रविवार, 16 फ़रवरी 2025

दरोगा ने मांगी एसपी से आत्महत्या करने की अनुमति

चाईबासा (Jharkhand)। चाईबासा जिले में पदस्थापित एक दरोगा द्वारा आत्महत्या करने के लिए एसपी से अनुमति मांगने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बीते चार फरवरी को दरोगा ने एसपी को लिखे में पत्र में कहा कि मेरा ट्रांसफर सीआईडी में हो जाने के बाद भी मुझे विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर दरोगा ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान करें, ताकि मैं जल्द आत्महत्या कर पाऊं.


चाईबासा जिला बल से करीब 43 दरोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारी का ट्रांसफर विभिन्न जिला इकाई में हुआ था. यहां के नक्सली परिदृश्य और विधि व्यवस्था को देखते हुए बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारियों को विरमित किया जा रहा था. ऐसे में दरोगा ने एसपी को पत्र लिखकर आत्महत्या की अनुमति मांगी थी.

इसको लेकर एसपी ने दरोगा से स्पष्टीकरण भी मांगा था. कहा गया था कि आपके द्वारा विरमित करने का दबाव बनाने के लिए आत्महत्या की अनुमति की मांग करना एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी को प्ररिलक्षित करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें