गुरुवार, 24 सितंबर 2020

हाई टेंशन विजली तार गिरने से कई घरों में मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे लोग

हाई टेंशन विजली तार गिरने से कई घरों में मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे लोग
गिरिडीह:  बीते रात करीब 3:00 बजे ग्यारह हज़ार हाई टेंशन विजली तार गिरने से कई घरों में अफरा तफरी मच गई।  कई लोग घायल हो गए। कुछ लोगों की जान बाल बाल बची। घटना जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जमखोखरो (लोहरटोली) की बतायी जाती है। 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार लिखित आवेदन देकर और मौखिक भी जर्जर बिजली तार के बावत  बिजली विभाग के आलाधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसकी सूचना 
दी है। लेकिन उक्त तार को दुरुस्त करने की दिशा में अब तक कोई पहल विभाग द्वारा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग और प्रशासनिक पदाधिकारी किसी बड़ी घटना के घटित होने के इंतज़ार में लगी है। तभी कोई निराकरण इस समस्या का अब तक नही निकाला गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने  विधायक और सांसद का ध्यानाकृष्ट  इस ओर करते हुये अब उनसे इस समस्या का उचित निराकरण करने की मांग किया हैं।

कोयला तस्करों ने दिया सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी

कोयला तस्करों ने दिया सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी


गिरीडीह : जिले के कोयला माफियाओं द्वारा सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी मिली है। कोयला तस्करों ने सुरक्षा इंस्पेक्टर को स्व जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जैसा ही हाल करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर ओमप्रकाश दास ने पुलिस से शिकायत की है। 

विदित हो कि बीते 16 सितंबर को महतोडीह पिकेट और सीसीएल सुरक्षा विभाग कबरीबाद माइंस के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की थी और लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था। इस मामले में छह संचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एफआईआर दर्ज होने से नाराज कोयला माफियाओं ने सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी दिया है। इसके पूर्व मंगलवार की शाम एक तस्कर अपने चार-पांच साथियों के साथ कबरीबाद माइंस स्थित कोल डिपो के समीप पहुंच सुरक्षा इंस्पेक्टर की गाड़ी रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी।  पुनः 23 सितंबर को फोन कर फिर से धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ की गई प्राथमिकी वापस नहीं लिया गया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। दास ने कहा है कि इन दिनों सीसीएल क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार में काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसे लेकर कोयला तस्करों के बीच काफी बौखलाहट हो गयी है। और उसका जीता जागता उदाहरण है कि तस्करों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दिया है।

भारत बंद की तैयारी को लेकर माले ने की बैठक, किया कल के भारत बंद को समर्थन देने की अपील

भारत बंद की तैयारी को लेकर माले ने की बैठक, किया कल के भारत बंद को समर्थन देने की अपील


गिरिडीह : 25 सितम्बर को किसान विरोधी बिल के खिलाफ आहूत भारत बंद को सफल बनाने की तैयारी को लेकर गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय झंडा मैदान में सम्पन्न हुई। 

भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और जिप सदस्य मनोहर हसन बंटी की अगुवाई में हुई इस बैठक में कल के भारत बंद को सफल करने के लिए व्यापक रूप से भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर माले नेताओं ने कहा कि मोदी राज में किसानों के खिलाफ 2 विधेयक पारित किए गए हैं। जिसका एकमात्र मकसद कृषि क्षेत्र में कारपोरेट कंपनियों को प्रवेश दिलाना तथा किसानों को उनके शोषण के अधीन धकेल देना है। सरकार की इस नीति को माले कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। आज पूरे देश के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। विभिन्न किसान तथा राजनीतिक संगठन भी विरोध में उतरे हुए हैं।
कहा कि गिरिडीह जिले में भी विभिन्न प्रखंडों सहित जिला मुख्यालय में बंद के समर्थन में पूरी तैयारी के साथ लोग उतरेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से बंद के समर्थन की अपील करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी बंद का साथ देते हुए खुद को किसानों के साथ खड़ा रहने की अपील की है।

बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रदीप यादव, मो. ताज, नौशाद अहमद चांद, उज्ज्वल कुमार, कन्हैया सिंह, विजय भदानी, सलमान, आलम, सैलाब आदि मौजूद थे।

रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यमों से किया जा रहा पोषण अभियान का प्रचार प्रसार

रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यमों से किया जा रहा पोषण अभियान का प्रचार प्रसार



गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ज़ारी निर्देश के आलोक में पोषण अभियान के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण से संबंधित संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हरी सब्जियों से रंगोली एवं कागज पर चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित कर नियमित पौष्टिक आहार व उचित पोषण की जानकारी दी जा रही है।


विदित हो कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में चलने वाले पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उनके खान-पान की आदतों में सुधार लाने के प्रयास पर बल दिया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत विशेष रुप से टीकाकरण, खान पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ सफाई , डायरिया एवं अनीमिया के रोकथाम पर विशेष जानकारी दी जा रही है। 

पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक सकारात्मक कदम है। पोषण अभियान के तहत 5 सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सहियाओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

सरिया के जर्जर बिजली तार और पोल का एनसीसी कम्पनी के अभियन्ता ने किया निरीक्षण

सरिया के जर्जर बिजली तार और पोल का एनसीसी कम्पनी के अभियन्ता ने किया निरीक्षण


गिरिडीह: एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरिया बाजार के काली मंडा रोड, एफसीआई रोड, काला रोड, स्टेशन रोड व मुख्य मार्ग स्थित बिजली के तार और पोल का मुआयना किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरिया इलाके में बिजली की लचर व्यवस्था का मुख्य कारण बिजली का जर्जर तार और जर्जर पोल को बताया। कहा कि जर्जर तारों में लोड न सहने की ताकत होने के कारण आये दिन तकनिकी खराबियां होती रहती है, जिससे यहाँ के बिजली उपभोक्ता त्रस्त है। अभियंता श्री पाठक ने तार और पोल के निरीक्षण उपरांत सरियावासियों को पंद्रह दिनो के अंदर बिजली के उपकरण उपलब्ध हो जाने के बाद काम को शुरु कर दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि सभी जर्जर तार और पोल के दुरुस्त हो जाने के बाद बिजली की समस्या से क्षेत्रवासी निजात पा जाएंगे।

गौरतलब है कि अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सरियावासियों बिजली सेवा बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। साथ ही विधायक विनोद कुमार सिंह को भी इस विकट समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को जर्जर तार पोल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर जर्जर तार और पोल का जायजा लिया। 

किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


        

गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने  केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में गुरूवार को गिरिडीह शहर के मुख्य मार्ग में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत समाहरणालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम डीएसओ डॉ सुदेश कुमार को एक ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर नही करने की मांग किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कृष्णानगर स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल निकलकर पूरी तरह से  सोशल डिस्टेंस का पालन करते, मास्क लगाकर अलकापुरी,भंडारीडीह, अम्बेडकर चौक होते हुये टावर चौक पहुँचे। जंहा उक्त बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद आप कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय गए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप  आप के लोगों ने राष्ट्रपति से उस किसान विरोधी कृषि बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने की मांग किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा कर रहे थे।

मौके पर जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि  राज्यसभा में अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान  विरोधी बिल पारित करवाया। कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा,किसानों को नहीं।

देश में किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राजयसभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है।  खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया। जिसे लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है।


मौके पर आप के नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश के किसानों के साथ ना इंसाफी हुई है। किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हैं। कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी विरोध दिवस मना रही हैं। वंही किसानों द्वारा आहूत कल 25 सितम्बर को भारत बंद को भी आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है।

इस कार्यक्रम में डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी,  गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष मुर्शीद मिर्जा , अभिषेक सिन्हा, सृजन पाल  सिंह,  विवेक आनन्द कुशवाहा, रोहित विश्वकर्मा, कासीम अंसारी, मेराज आलम, तैयब अंसारी,  साजीद हुसैन, हर्षवर्धन सिसोदिया, अरविन्द कुमार राय, राहुल कुमार चौधरी , उदय सिंह, अरूण यादव सहित कई लोग शामिल थे।

घूस लेते एसीबी के हाथों रंगे हाथ धराया सदर अंचल का राजस्व कर्मचारी संजय

घूस लेते एसीबी के हाथों रंगे हाथ धराया सदर अंचल का राजस्व कर्मचारी संजय
गिरिडीह। सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार साव को गुरुवार को धनबाद निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ धर दबौचा।

 निगरानी विभाग के अधिकारियों की यह कार्रवाई उस वक्त किया जब हल्का कर्मचारी संजय कुमार साव जमीन म्यूटेशन के लिए सदर अंचल कार्यालय में महेशलुन्डी निवासी सुरेश साव नामक एक व्यक्ति से  3500 रूपये बतौर घूस ले रहा था। 
बताया गया कि महेशलुन्डी निवासी सुरेश साव से जमीन म्यूटेशन के बदले राजस्व कर्मचारी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गयी थी। मोल तोल के बाद सौदा 3500 रुपये में तय हुआ था। इस मामले की शिकायत सुरेश ने एसीबी धनबाद से की। उसके बाद
धनबाद एसीबी टीम के अधिकारियों ने कार्रवाई किया। ज्योहि गुरुवार को शिकायतकर्ता ने नगद रूपये राजस्व कर्मचारी को दिया। एसीबी की टीम ने रुपये लेते ही राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजस्व कर्मी को गिरफ्तार करने के बाद टीम में शामिल अधिकारी उसे अंचल कार्यलय के रिकर्ड भी खंगाल रहे है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

बुधवार, 23 सितंबर 2020

अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के लिए लगा निशुल्क कोरोना जांच शिविर

अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के लिए लगा निशुल्क कोरोना जांच शिविर
गिरिडीह :  जिला अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में महासचिव चुन्नू कान्त, अधिवक्ता अमित सिन्हा, अधिवक्ता चंदन सिन्हा, शुबोनिल समंता, रामानंद तिवारी विमल यादव, अधिवक्ता जेपी केसरी, पशुपतिनाथ समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपना कॉविड जांच कराया ।

 जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कान्त ने बताया की एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान है और लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं वही हमारे अधिवक्ता भाई ऐसी विषम परिस्थिति में भी योद्धा की तरह अपने कार्य में अडिग रहकर पक्षकारों को अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं। ताकि किसी भी पक्ष कार को इस लॉकडाउन के पीरियड में भी विधि से संबंधित कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। 

कहा कि असल मायने में सारे अधिवक्ता बंधु कॉरोना वॉरियर है। कोरॉना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी अधिवक्ता बंधुओं की सुरक्षा हेतु जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सभी अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क जांच कैंप लगाया गया है। 

वहीं अधिवक्ता अमित सिन्हा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में अधिवक्ता बंधुओं द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा से पक्षकारों को दिए जाने वाली सेवाएं प्रशंसनीय है। 




स्नातक सेमेस्टर 6 परीक्षा आयोजन हेतु बैठक कर बनी रणनीति

स्नातक सेमेस्टर 6 परीक्षा आयोजन हेतु बैठक कर  बनी रणनीति
जमुआ/गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-6 परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा काॅलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो कमल नयन सिंह की अध्यक्षता में काॅलेज कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई।

 ज्ञात हो कि स्नातक सेमेस्टर-6 की परीक्षा में लंगटा बाबा काॅलेज मिर्जागंज और आदर्श काॅलेज, राजधनवार में लगभग 800 विद्यार्थी शिरकत करेंगे। यह परीक्षा आगामी 25 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 10 अक्तूबर तक चलने वाली यह परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली 09:30 से आरंभ होकर 11:30 तक और द्वितीय पाली 02:30 से 04:30 में समाप्त होगी। 

सभी परीक्षार्थियों को केन्द्र पर एक घंटा पहले पहुंचना  होगा, उन्हें मास्क और हाथों में ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर उनके शरीर का तापमान जाँच कराना अनिवार्य है। वंही वीक्षक को भी मास्क, ग्लब्स और हेड शील्ड लगाना अनिवार्य होगा।  दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी एहतियातन उपाय करने का निर्देश बैठक के दौरान सभी कर्मियों को दिया गया है। 

इस बैठक में  प्रो सुनील कुमार शर्मा, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो शकील अख्तर, प्रो आर के मंडल, प्रो वरूण कुमार सिंह, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो जय प्रकाश मिष्टकार, प्रो सुनील कुमार वर्णवाल, प्रो किशुन राणा, डाॅ एहसान आलम, जय प्रकाश सिंह, झलमल यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, मो मजहर हुसैन आदि कई काॅलेज कर्मी उपस्थित थे।

मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग

मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग


जमुआ/गिरिडीह  : जमुआ प्रखण्ड के खरगडीहा सचिवालय में बुधवार को जिला मुखिया संघ की जमुआ विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा ने की जबकि संचालन खरगडीहा के मुखिया निजामुद्दीन अंसारी ऊर्फ़ चीना खान ने किया। 

बैठक के दौरान  मुखिया संघ की ओर से सरकार से मांग किया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यकाल समाप्त होने में अब कुछ ही महीना शेष रह गया है। कोविड 19 के कारण पंचायत चुनाव निर्धारित समय मे होना सम्भव प्रतीत नही हो रहा है। ऐसे मे पूर्व से निर्धारित शक्तियों के साथ मुखिया के कार्यकाल में विस्तार किया जाना चाहिए ताकि विकास कार्य बाधित न होकर निर्बाध रूप से जारी रहे। परिस्थिति अनुकुल होने पर सम्भव हो तो चुनाव करवाया जाय।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार व जनता के बीच सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका में मुखिया द्वारा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।  वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान, मनरेगा सहित अन्य में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराने के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन  सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मुखिया द्वारा कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान जमुआ विधानसभा प्रभारी मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, नकुल कुमार पासवान, सुमित्रा देवी,गीता देवी, दीपक तिवारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में मो जलाल अंसारी, तूफानी सिंह, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, श्यामसुंदर दास, राम सागर राय, ओम प्रकाश साहू, मो हनीफ़ अंसारी, नंदकिशोर वर्मा, मो शहादत आलम, धनुखी महतो, शंकर प्रसाद वर्मा, संजय कुमार यादव, भगीरथ रविदास, विवेकानन्द सिन्हा, नंदकिशोर रजक, कमरुद्दीन अंसारी,छोटू साव, प्रमिला वर्मा, वृजनंदन तिवारी, सहित जमुआ व देवरी प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रर्दशन गुरुवार को

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रर्दशन गुरुवार को 
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को टावर चौक गिरिडीह पर किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ प्रर्दशन कार्यक्रम आयोजित करेगा। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने एक प्रेसबयान जारी कर दी है।  

जारी बयान में उन्होंने किसानों से जुड़े कृषि बिलों को राज्यसभा में असंवैधानिक तरिके से पारित करने की बातें कही है और असंवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कर रहे राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ उपायुक्त गिरिडीह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा जाने की बातें बतायी है।
उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के लाभ के लिए नहीं बल्कि  देश के गिने चुने पूँजीपतियों को कृषि व्यापार में स्थापित करने वाला बिल है। आम आदमी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है।

राशन कम देना और ग्राहक से बदतमीजी करना डीलर को पड़ा महंगा, लाइसेंस हुआ रद्द

राशन कम देना और ग्राहक से बदतमीजी करना डीलर को पड़ा महंगा, लाइसेंस हुआ रद्द


गिरिडीह : जिले के गांवा प्रखण्ड में राशन लेने पहुंची एक महिला के साथ राशन डीलर हीरा साव और उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने और अपशब्द  कहे जाने का मामला इतना तूल पकड़ा की डीलर को उसका खामियाजा चुकाना पड़ा। डीलर का राशन दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।


बताया जाता है कि घटना के बाद गांवा के किसी व्यक्ति ने ट्विटर के माध्यम से इस पूरे घटना की जानकारी सूबे के आपूर्ति मंत्री को दे दी। मंत्री ने तत्काल आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार ने गांवा के डीलर हीरा साव के लाइसेंस को रद्द करते हुए उसके खिलाफ गांवा बीडीओ मधु कुमारी को थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।


घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार  महिला संकुती देवी बुधवार को डीलर हीरा साव के दुकान पर राशन लेने पहुंची। जहां  नियमानुसार उंसने अनाज का उठाव किया। लेकिन डीलर ने वजन में करीब दो किलो अनाज कम दिया। जब पीड़िता ने कम देने का कारण पूछते हुए अपने कोटे का पूरा राशन मांगा तो डीलर ने संकुती देवी को उसके कोटे का पूरा अनाज देने से मना कर दिया। कोटे से मिले कम अनाज को लेकर पीड़िता और डीलर के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हुई।

बाद में मामला काफी विस्फोटक स्थिति पर पहुंच गया। जिसमें नौंबत धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गई।  पीड़िता ने डीलर हीरा साव पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद डीलर और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विवाद के दौरान डीलर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास भी किया। डीलर के दुकान में हुए हंगामे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए।


वहीं, जानकारी मिलने के बाद गांवा बीडीओ मधु कुमारी भी डीलर हीरा साव के दुकान पहुंची और पूरे मामले को समझते हुए डीलर को दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की बात कही। लेकिन इसी बीच गांवा के किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री को भेज दिया। मंत्री ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। फिलहाल आरोपी डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। और उसके विरुद्ध गांवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।