कस्तूरबा बालिका विद्यालय की सुरक्षा अब होगी कड़ी
बिरनी: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिरनी की वार्डेन कुमारी चंद्रकांता ने मंगलवार को विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभिभावकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त द्वारा जारी निर्देश को अभिभावकों को पढ़कर बताया और उक्त आदेश का पालन करने को कहा।
वार्डेन ने बताया कि अब कस्तूरबा विद्यालय की ओर से अभिभावकों का भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया जाएगा। पहचान पत्र लाने के बाद ही स्कूल की छात्राओं से मिलने व वहां प्रवेश करने दिया जाएगा।
वार्डेन ने छात्राओं को मोबाइल पर किसी से ज्यादा बात नहीं कराने की हिदायत देते हुये अभिभावकों से कहा कि स्कूल में छात्राओं को खाने-पीने का सामान नहीं लाये क्योंकि स्कूल में सरकार के रूटीन के मुताबिक खाना व नाश्ता मिलता है। अगर देना ही है तो ड्रायफ्रूट, फल व सत्तू दें। स्कूल से छुट्टी के समय लेने व स्कूल पहुंचाने माता-पिता ही आएं तो ज्यादा बेहतर होगा। कहा कि अभिभावक अपने जानवरों की चिता करते हैं लेकिन अपनी बच्ची की सुरक्षा की चिता करना भूल जाते हैं जो चिता का विषय है।
बैठक में शिक्षिका काजल पांडेय, वीणा बरनवाल, सुनीता कुमारी, लेखापाल अतुल कुमार, अभिभावक रज्जाक अंसारी, घनश्याम बैठा, बीरेंद्र राम गुप्ता, मोहन पासवान, पप्पू विश्वकर्मा, रिजवाना खातून, मंदोदरी देवी, छबिया देवी, कुंती देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।