रविवार, 19 जनवरी 2020

अमन हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, किया एक हत्यारे को गिरफ्तार

पुलिस ने अमन हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी, किया एक हत्यारे को गिरफ्तार

गिरिडीह : प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश के कारण दो लोगों ने मिलकर पचम्बा निवासी मनोज शर्मा के पुत्र अमन शर्मा की हत्या की थी। उक्त बातें डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार प्रेसवार्ता कर कही।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कांड संख्या 7/20 धारा 302 और 201 में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरु की गई। कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा विशेष एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में डीएसपी 2 संतोष मिश्रा, पचंबा इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी पचंबा, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, उमेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। गठित टीम मामले की छानबीन में जुटी और अमन शर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुये इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार भी कर लिया है।

डीएसपी ने बताया कि जांच में क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि एक ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर राहुल कुमार दास और संजय कुमार दास ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

 उन्होंने बताया कि राहुल कुमार दास मोहनपुर का और संजय कुमार दास नीचे लखारी का रहने वाला है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिसे अवलम्ब गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गौरतलब है कि बीते 8 जनवरी को पचंबा थाना क्षेत्र स्थित बोड़ो करबला मैदान के पीछे अमन शर्मा का शव बरामद किया गया था। पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। 

प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया कम्बल वितरण

झारखण्ड स्टेट प्राथमिक शिक्षक संघ  ने किया कम्बल वितरण

गिरिडीह : झारखण्ड स्टेट प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा रविवार को सदर प्रखण्ड के पिंडाटांड पंचायत स्थित  प्राथमिक विद्यालय मधेशिया टोला में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह नगर निगम के महापौर सुनील कुमार पासवान, विशिष्ट अतिथि  के रूप में दिनेश प्रसाद यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक, गिरिडीह व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष  अशोक मिश्र उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर पासवान ने कहा कि शिक्षक पथ प्रदर्शक होते हैं, समाज राष्ट्र और देश के निर्माण में महती भूमिका होती है और शिक्षक संघ द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया यह कार्य उसी को आगे बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास है इसके लिए हम शिक्षक संघ और संघ के सभी शिक्षकों को साधुवाद देते हैं।

महापौर ने कहा कि आपलोगों के द्वारा समाजहित में किए गए ऐशे कार्य समाज को नयी दिशा प्रदान करेगा। हम आशा करते हैं आप सब आनेवाले समय में ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम को  दिनेश प्रसाद यादव, जिला शिक्षक अधीक्षक, मोतीलाल उपाध्याय, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, दारा हाजरा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक गण तथा स्थानीय ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे।


चोरी के औजार के साथ दो चोर धराया

चोरी के औजार के साथ दो चोर धराया

गिरिडीह : जिले की डुमरी थाना की पुलिस ने इसरी बस स्टैंड के पास से चोरी के औजार के साथ दो चोरों को गिरतार किया है। 

 गिरफ्तार किये गये चोर भेंटीलेटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी ग्रामीणों के सहयोग  से पुलिस ने उन्हें धर दबोचने में सफलता पायी।

गिरफ्तार चोर डुमरी थाना क्षेत्र के ही जामतारा स्थित बढ़ई टोला निवासी सोनू कुमार उर्फ भुचकि व चंदन कुमार उर्फ चंदू बताया जाता है। डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी। 

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, एक चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, एक चालक गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस द्वारा चलाये गये सघन वाहन चेकिंग के दौरान जिले की डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदे 2 ट्रक को जब्त कर लिया है। वंही एक ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा ट्रक का चालक ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह और पैक नारायणपुर की ओर से अवैध रूप से कोयला तस्करी किया जा रहा है। उस सूचना के आलोक में डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर डुमरी थाना की पुलिस घुतवाली मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक संख्या H09Z 9040 और JH09M 2286  में कोयला लदा पाया।

 पूछताछ के दौरान ही एक ट्रक का चालक ट्रक छोड़ भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे ट्रक का चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  कोयला से सम्बंधित कोई कागजात चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक बोकारो जिले के रक्साटोंगडी का रहने वाला मो शमशुल है।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक और उसके मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

बिहार का लाल हुआ हिमस्खलन में शहीद

बिहार का लाल हुआ हिमस्खलन में शहीद


पटना : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी जानलेवा साबित हो रही है. हिमस्खलन के कारण कई भारतीय जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के सीवान जिले का भी लाल शामिल है.

रविवार की अहले सुबह शहीद जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. कुपवाड़ा माछिल सेक्टर में, नौगाम सेक्टर और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में ख़राब मौसम के कारण सीवान जिले में महाराजगंज प्रखंड के हहवाँ गांव का रहने वाला एक सैनिक शहीद हो गया. शहीद सैनिक का शव पैतृक गांव पहुंचते ही इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. शहीद के परिजनों में कोहराम मच गया है.

       शहीद जवान हहवाँ गांव के रहने वाले श्यामलाल शाह के पुत्र सुनील कुमार हैं. शहीद सुनील कुमार की शादी 2007 में ममता कुमारी के साथ हुई थी. जहां सुनील के 9 वर्षीय लड़का और 6 साल की एक लड़की है. पति के शहीद होने के बाद पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जैसे ही उनके घर शहादत की खबर पहुंची घर के साथ-साथ पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. जहां पत्नी अपने आप को अकेला छोड़ कर चले जाने की बात करते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी, तो वहीं छह साल की मासूम बच्ची भी अपने पिता की मौत पर आंसू बहा रही थी.

देश की रक्षा के लिए शहीद सुनील के बारे में आस-पास के गांव वालों ने कहा कि वो काफी मिलनसार और होनहार लड़का था. बचपन से ही शिक्षा के प्रति वो काफी जागरुक था और लोगों में जागरुकता फैलाने का काम भी करता था. दूसरी तरफ सुनील के पिता तरुण सिंह आंखों में आंसू लिए लगातार कह रहे थे कि हमें अपने बेटे पर गर्व है और वो हमेशा देश की रक्षा में जान न्योछावर करने की बात भी करता था.

पति रहेगा तीन दिन पत्नी और तीन दिन प्रेमिका के साथ

पति रहेगा तीन दिन पत्नी और तीन दिन प्रेमिका के साथ


रांची पुलिस के समक्ष हुआ समझोता

रांची : झारखण्ड की राजधानी रांची के सदर थाने में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. इस मामले ने रांची पुलिस को पेशोपेश में डाल दिया। बाद में पुलिस के समक्ष थाने में एक समझोता तहत पत्नी और प्रेमिका ने पति का बंटवारा कर दिया। जिसके तहत पति, तीन दिन पत्नी के साथ तो तीन दिन प्रेमिका के साथ रहेगा। और एक दिन की उसकी रहेगी छुट्‌टी। 

दरअसल, शनिवार को एक व्यक्ति की प्रेमिका सदर थाने पहुंची और शिकायत की कि इकरारनामे को तोड़ते हुए पांच दिन से उसका प्रेमी घर नहीं आया है। पति, पत्नी और वो के चक्कर में पुलिस भी परेशानी में पड़ गई।

बाद में पुलिस ने पति राजेश कुमार को थाने बुलाया और समझाया। इसके बाद राजेश की पत्नी और प्रेमिका में सहमति बनी। पत्नी और प्रेमिका ने राजेश को रहने के लिए आपस में बांट लिया। पति सप्ताह में तीन-तीन दिन दोनों के साथ रहने पर सहमति हुई। पत्नी और प्रेमिका ने पति को एक दिन की छुट्टी भी दी।

गौरतलब है कि पुलिस की मौजूदगी में प्रेमिका और पत्नी ने समझौता किया था कि दोनों के लिए पति के दिनों का बंटवारा होगा। अब राजेश ने प्रेमिका से भी शादी कर ली है, इसलिए सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी, तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा।  साथ ही उसे सप्ताह में एक दिन के लिए साप्ताहिक छुट्टी भी दी गई।

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने पिलाया पोलियो की खुराक

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने पिलाया पोलियो की खुराक

गिरिडीह : रविवार को गिरिडीह जिले को  पोलियो से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया।

  जिसकी सफलता हेतु जिले के 2264 बूथों पर स्वस्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि पुरे तल्लीनता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया, और 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में बनाये गये पोलियो बूथ पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में छोटे बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाया।
इस मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग व स्थानीय नागरिक महिला-पुरुष मौजूद थे।

जिला अंडर-19 की वोमेन्स टीम जमशेदपुर रवाना

जिला अंडर-19 की वोमेन्स टीम जमशेदपुर रवाना

गिरिडीह :-झारखंड स्टेट वोमेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह जिला अंडर-19 की वोमेन्स टीम जमशेदपुर के लिए मैनेजर एवं कोच मो0 जुबेर के साथ रवाना हुई।

 जमशेदपुर में गिरिडीह की अंडर-19 वोमेन्स टीम 20, 21, 23 और 24 जनवरी को राँची, सिमडेगा, जमशेदपुर और हजारीबाग से अपने मैच खेलेंगी।

टीम में ट्रायल के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन कर चुनी हुई खिलाड़ियों में :- श्रेयांशी (कप्तान), किरण कुमारी, रीमा कुमारी, नैना कुमारी, सानिया बुसरा, नित्या कुमारी, निकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, अदिति कुमारी, पूजा कुमारी,  कुमारी सानिया,  पूजा कुमारी, प्रियंजली, प्रतिमा कुमारी,  सुप्रिया कुमारी को शामिल किया गया है।

गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एक बड़ी उपलब्धि है कि झारखंड स्टेट में अंडर-19 वोमेन्स टीम के सिर्फ 9 ही टीमों में अब गिरिडीह की टीम ने भी अपनी जगह बना ली है।



शनिवार, 18 जनवरी 2020

अंतिम बार गोमो स्टेशन पर दिखे थे नेताजी

अंतिम बार गोमो स्टेशन पर दिखे थे नेताजी

"तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा" का नारा देने वाले नेताजी के जीवन से जुडी है 18 जनवरी

18 जनवरी 1941 को अंतिम बार गोमो स्टेशन पर दिखे थे नेताजी

गिरिडीह (राजेश कुमार) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज ही के दिन 18 जनवरी 1941 को एक पठान के वेश में अपने महा निष्क्रमण यात्रा के दौरान धनबाद जिले के गोमो पहुंचे थे और गोमो रेलवे स्टेशन से पेशावर के लिए पेशावर मेल (कालका मेल) में सवार हुए थे। उसके बाद नेताजी फिर कहीं नही दिखे। यूं कहें कि उसके बाद रात के गुमनाम अंधेरे में एक चमकता हीरा न जाने कहां गुम हो गया।

नेताजी को लेकर उनके एक दोस्त दिल्ली जानेवाली कालका मेल में चढ़ाने  गोमो आए थे। हालांकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक पठान के वेश में थे और उन्हें पहचान पाना कठिन था। ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में सवार हुए। उनके सवार होने के तुरंत बाद ही ट्रेन खुल गयी। पठान ने परिचित से हाथ हिला कर विदा लिया।

नेताजी काफी देर तक हाथ हिलाते रहे थे। तब परिचित जान नहीं पाया था कि नेताजी से उनकी फिर कभी मुलाकात होगी कि नहीं। परिचित देर तक ट्रेन की तरफ ताकते रहे थे। ट्रेन के सामने से गुजर जाने के बाद पीछे प्रकाश का दो पुंज काफी दूर तक दिखा और फिर वह अंधेरे में विलीन हो गए। इसके बाद नेताजी कहीं नहीं मिले। उनके बारे में फिर किंविदंतियां ही शेष रह गयी

"तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा" स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह नारा देने वाले आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से एक तरह से पारिवारिक रिश्ता था। यहां उनके भतीजे अशोक बोस केमिकल इंजीनियर थे। नेताजी तब यहां आते-जाते थे। नेताजी ने यहां देश की पहली रजिस्टर्ड मजदूर यूनियन की शुरुआत की। इसके खुद अध्यक्ष थे। उन्होंने यहां मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी थी।

18 जनवरी 1941 को गोमो से ऐतिहासिक महानिष्क्रमण यात्रा से दो दिन पहले ही भतीजे शिशिर बोस ने एक पठान के रूप में उन्हें बरारी कोक वक्र्स में लाया था। यहां से शिशिर बोस ही उन्हें छोड़ने गोमो अपने भाई की कार से गए थे।
आज गोमो में उनके महा निष्क्रमण की याद दिलाता प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो के बीच उनकी प्रतिमा स्थापित है साथ ही पूरे स्टेशन परिसर में नेताजी का चित्र बनाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नही छोड़ता है। चित्र में नेताजी को ट्रेन में एक पठान के वेश में चढ़ता दिखाया गया है।

धनबाद में सन 1930 में देश की पहली रजिस्टर्ड मजदूर यूनियन कोल माइनर्स टाटा कोलियरी मजदूर संगठन की स्थापना नेताजी ने की। जब अंग्रेजों ने नेता जी को अपने आवास में नजरबन्द किया था, उस दौरान वह वहां से जियाउद्दीन नामक पठान का वेशधर कर वंडर कार से 14 जनवरी 1941 को यहां पहुंचे थे।

तब भतीजे ने उन्हें अपने घर में शरण दी थी। नेता जी दिनभर यही रहे, यहीं भारत में उनका आखिरी पड़ाव था। नेता जी की याद में बीसीसीएल ने ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यहां पार्क बनवाया।

लेकिन वह देखरेख के अभाव में वर्षों खंडहर बना रहा। अब इस पार्क की सुधि बीसीसीएल ने ली है। धनबाद से जुड़ी नेताजी की और भी स्मृतियां हैं। यहां का चप्पा-चप्पा उनकी यादों से जुड़ा है. बावजूद इसके आज तक यहां की उनकी निशानियां सहेजने की सरकार ने कोशिश नहीं की।

18 जनवरी 1941 रात के वक्त अपने वंडर कार से नेताजी डॉ शिशिर बोस के साथ धनबाद के गोमो स्टेशन पहुंचे। अंग्रेजी फौजों और जासूसों से नजर बचा कर गोमो हटियाटांड के घने जंगलों में छिपे रहे थे जंहा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी अलीजान और वकील चिरंजीव बाबू के साथ एक गुप्त बैठक की थी। जहां नेताजी छिपे थे वहां आज आजाद हिंद स्कूल है। जो आज भी उनकी याद क्षेत्र वासियों को दिलाती है।@News Update,Jharkhand




शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

गिरिडीह मे भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

बस और मारुती के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत


घटना सरिया थाना क्षेत्र की

गिरिडीह : जिले के सरिया-बिरनी मुख्य पथ पर निमाटांड़ के समीप आज तड़के हुई एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से एक मारुति कार और परिवर्तन नामक बस के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में मारुति सवार दो लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।

बताया जाता है कि दोनों मृतक जिले के डुमरी के निवासी थे और बिरनी से डुमरी वापस लौट रहे थे। इसी बीच निमाटांड़ सरिया के पास परिवर्तन नामक बस ने उनकी मारुती कार में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गयी। मृतकों का नाम रोहित राणा (25वर्ष) और सूरज राणा (22वर्ष) बताया जाता है।


गुरुवार, 16 जनवरी 2020

प्रेम प्रसंग में हुई रीतेश चौधरी की हत्या : एसपी

रीतेश चाौधरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा 

प्रेम प्रसंग में हुई रीतेश की हत्या : एसपी

गिरिडीह :  पुलिस नें बनखन्जो में हुये रीतेश चौधरी हत्याकांड की गुत्थी घटना के 24 घण्टे के भीतर सुलझाने में कामयाब रही। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल किए गए बाईक के साथ खून लगा हुआ लकडी का कुंदा भी जब्त कर लिया है।

गुरुवार को जिले के पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर इस बावत जानकारी देते हुये बताया कि रीतेश की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। उन्होंने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि
रीतेश की हत्या का कारण जो लड़की बनी है वह नाबालिग है। वंही उसकी हत्या में शामिल रीतेश का दोस्त सिद्धार्थ कुमार वर्मा और छोटू यादव भी नाबालिग है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि सिद्धार्थ और छोटू यादव ने मिलकर पहले रीतेश को झरियागादी में बालगोपाल यादव के घर गांजा पीलाया। इसके बाद दोनों रीतेश को लेकर बाजार गए फिर  तिलकूट खरीद कर बनखंजो पहुंचे। जहां सिद्धार्थ और छोटू यादव ने रीतेश के साथ पहले जमकर मारपीट किया। उसके बाद सिद्धार्थ ने लकड़ी के कुंदे से बनखंजो पहाड़ के पीछे उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रीतेश की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मामले को सड़क हादसे में बदलने का प्रयास करते हुए पचंबा थाना पुलिस को भ्रम में डालने का प्रयास किया। लेकिन वह उसमे कामयाब नही हो पाये।  पचंबा थाना पुलिस ने छोटू यादव को जहां बरगंडा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं दुसरे आरोपी सिद्धार्थ को पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह गांव से दबोचने में सफलता पाई।

प्रेसवार्ता में एसपी सुरेन्द्र झा,के अलावे डीएसपी संतोष मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

स्वर्ण कारोबारी के रूप में हुई लावारिश लाश की पहचान

लापता स्वर्ण कारोबारी के रूप में हुई लावारिश लाश की पहचान 

न्यूज़ अपडेट, पटना : बीते 10 जनवरी को किडनैप किए गए स्वर्ण कारोबारी के पूरे मामले का खुलासा हो गया है. अपहरण के दिने ही कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने कारोबारी की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने की नियत से मोतिहारी के चिरैया थाना इलाके में फेंक दिया गया था. 

बताया जाता है कि 11 जनवरी को ही चिरैया थाना के बैधनाथ पुर और खोड़ा गांव के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला था. मोतिहारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे तक रखने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

16 जनवरी को फोटो देखकर पटना पुलिस ने लावारिस की पहचान स्वर्ण कारोबारी के रुप में की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

बता दें कि 10 जनवरी को दानापुर इलाके के खड़ंजा रोड में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाला स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार गुप्ता लापता हो गया था. जिसके बाद उसके घरवाले ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.

मां अलंकार ज्वेलर्स के मालिक मुकेश के भाई राकेश कुमार गुप्ता ने शिकायत में बताया था कि उसके भाई का अपहरण हो गया है. किसी ने उसे ऑडर लेने के लिए सगुना मोड़ बुलाया था और वहां से वह वापस नहीं लौटा. वहीं उसके भाई ने फोन पर कुछ लोग को दूकान पर भेज मंगल सूत्र और अंगूठी के साथ कुछ ज्वेलरी देने की बात कही थी. उसके कुछ देर बाद ही दो लोग दूकान से ज्वेलरी ले गए और फिर कारोबारी का नंबर बंद हो गया था.