रविवार, 19 जनवरी 2020

चोरी के औजार के साथ दो चोर धराया

चोरी के औजार के साथ दो चोर धराया

गिरिडीह : जिले की डुमरी थाना की पुलिस ने इसरी बस स्टैंड के पास से चोरी के औजार के साथ दो चोरों को गिरतार किया है। 

 गिरफ्तार किये गये चोर भेंटीलेटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी ग्रामीणों के सहयोग  से पुलिस ने उन्हें धर दबोचने में सफलता पायी।

गिरफ्तार चोर डुमरी थाना क्षेत्र के ही जामतारा स्थित बढ़ई टोला निवासी सोनू कुमार उर्फ भुचकि व चंदन कुमार उर्फ चंदू बताया जाता है। डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें