रविवार, 19 जनवरी 2020

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, एक चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, एक चालक गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस द्वारा चलाये गये सघन वाहन चेकिंग के दौरान जिले की डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदे 2 ट्रक को जब्त कर लिया है। वंही एक ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा ट्रक का चालक ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह और पैक नारायणपुर की ओर से अवैध रूप से कोयला तस्करी किया जा रहा है। उस सूचना के आलोक में डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर डुमरी थाना की पुलिस घुतवाली मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक संख्या H09Z 9040 और JH09M 2286  में कोयला लदा पाया।

 पूछताछ के दौरान ही एक ट्रक का चालक ट्रक छोड़ भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे ट्रक का चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  कोयला से सम्बंधित कोई कागजात चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक बोकारो जिले के रक्साटोंगडी का रहने वाला मो शमशुल है।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक और उसके मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें