मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालन के शक पर पुलिस ने की अपार्टमेंट में छापेमारी, युवक- युवती गिरफ्तार

जमशेदपुर (Jharkhand)।  सेक्स रैकेट के शक पर पुलिस ने पॉश इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में  छापेमारी कर एक युवक और एक युवती को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस अपार्टमेंट से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया हैं। मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर रोड नंबर 1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट की है। 




स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से यहां अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान थे। अपार्टमेंट में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत यहां के निवासी लंबे समय से कर रहे थे। लोगों ने आशंका जताया कि जरूर यहां सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। लेकिन जब पानी सर से ऊपर हुआ तो अंततः अपार्टमेंट के निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



पॉश इलाके में स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की आशंका की शिकायत पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत और शक के आधार पर उर्मिला अपार्टमेंट के उक्त फ्लैट पर छापेमारी की। जिसमे संदिग्ध गतिविधि संचालन की सूचना पुलिस को मिली थी।



छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट के उस फ्लैट से एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच पडताल कर रही है।




चार माह से लापता युवक का मिला कंकाल, इलाके में सनसनी

बोकारो(Jharkhand)। जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के  बगजोबरा जंगल से चार माह पूर्व लापता हुए 20 वर्षीय युवक दीपक कुमार का कंकाल बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। युवक के कपड़े और हाथ में बंधे मौली धागे से उसकी शिनाख्त हुई।



बताया जाता है कि दीपक मूल रूप से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव का रहने वाला था। वह पिछले दो-तीन वर्षों से पेटरवार थाना क्षेत्र के बगजोबरा स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते 11 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिजनों ने पेटरवार थाने में इस बाबत एक शिकायत दर्ज कराई थी। 


परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस दौरा कोई फौरी कार्रवाई नहीं किये जिसने से हताश व निराश परिजनों ने स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और जिले के आला पुलिस अधिकारियों से लापता दीपक की बरामदगी की गुहार लगाई थी। लेकिन उसका भी कोई फलाफल परिजनों को नहीं मिला। देखते ही देखते चार माह बीत गया लेकिन दीपक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।


इस दौरान सोमवार को बगजोबरा गांव के कुछ लोग जब जंगल गए तो उन्होंने झाड़ी के पास एक कंकाल देखा। झाड़ी में कंकाल होने की जानकारी गांव के ग्रामीणों को मिलने के बाद काफी संख्या में लोग जंगल पहुंचे। इस दौरान दीपक के परिजन भी जंगल पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि मृतक का शरीर कंकाल में बदल चुका था। लेकिन घटना स्थल पर मौजूद कपड़ों और शव के हाथ मे बंधे मौली के धागा के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान लापता युवक दीपक के रूप में की। 


ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या हुई है। उनका कहना है कि हत्यारों ने दीपक की हत्या कर शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया था। उन्होंने इस मामले की गहराई से तहकीकात कर हत्यारों का पता लगाने और उसकी गिरफ्तार की मांग पुलिस प्रशासन से की है। बहरहाल पुलिस ने कंकाल को बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 



दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, दो की मौत, चार घायल

साहिबगंज (Jharkhand)। साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। 



मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 3:30 बजे ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट थाना क्षेत्र में एनटीपीसी का दो मालगाड़ी आपस में टकरा गया। जिसमें दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से फरक्का से ललमटिया जा रही एक दूसरी मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतना जबरदस्त था कि  मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस टक्कर से इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। 


मालगाड़ी के इंजन में सवार थे सात कर्मी

फायर ब्रिगेड कर्मी रवि ने बताया कि इंजन में सात कर्मी सवार थे। जिनमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए है। एक कर्मचारी अभी भी इंजन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इंजन व बोगियों में लगी आग को बुझाने का काम अभी जारी है। 

 
पहुंची रेल प्रशासन व बरहेट पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और बरहेट पुलिस मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य मे जुट गई। रेल प्रशासन और पुलिस के लोगों ने सभी घायलों को बरहेट सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ कर्मियों  की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 


पूर्व में बम विस्फोट से उड़ी थी पटरी

बता दें कि एनटीपीसी की रेल पटरी पर दुर्घटनाएं इसके पूर्व भी घटित हो चुकी हैं। कुछ समय पूर्व अपराधियों ने बम विस्फोट कर इस पटरी को उड़ा दिया था। जिससे कोयले से लदी एक गाड़ी पटरी से उतर गई थी। हालांकि उस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


गिरिडीह में दो पक्ष आपस मे उलझे, हुआ पथराव, पुलिस ने सम्भाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रित में

गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में सोमवार ईद पर्व की रात दो पक्षों में पथराव हुआ है। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड़ में आ गयी। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पदाधिकारियों को घटना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया।


निर्देश मिलते ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर भ्रमण कर रहे एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को संभाला।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ईद पर्व के दिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच  विवाद हो गया था। हालांकि उस वक्त सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच विवाद को शांत कराया था। लेकिन उसी विवाद की बात को लेकर पुनः सोमवार की देर रात  दोनों पक्ष आपस मे उलझ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। पथराव में कितने लोग चोटिल हुए हैं। इसकी कोई सूचना नहीं है। वहीं रात में पुनः उलझन की खबर पाकर मौके पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ भगाया। 


इस दौरान पुलिस का सख्त तेवर देख उपद्रवी मौके से भाग निकले और घटनास्थल धरियाडीह की स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान घटना स्थल पर अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने और उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। फिलवक्त स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।