शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

ज्यादा बोनस रिटर्न का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, सीआईडी ने शुरू की जांच

रांची (Ranchi)। ज्यादा रिटर्न का लालच देकर झारखंड के कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सीआईडी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में बोकारो स्टील सिटी निवासी शंकर दयाल दूबे ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पूनम कुमारी के नाम पर आदर्श को-ऑपरेटिव सहारा कार्यालय में 10 लाख रुपये का निवेश किया गया था।

आदर्श को-ऑपरेटिव सहारा के मैनेजर सुरेंद्र कुमार, जोन मैनेजर सुंदर झा, ई-स्कॉट रेंटल सॉल्यूशन रांची के हेड शोभित सिंह, कंपनी हेड आदित्य बनर्जी और मुख्य अधिकारी पी.के. पालित ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि 10 लाख रुपये के निवेश पर हर महीने 12,500 रुपये और चार महीने बाद 8,400 रुपये बोनस मिलेगा। इसके साथ एक साल बाद पूरी जमा राशि लौटाने का वादा किया गया।

सिर्फ दो महीने ही मिला बोनस

दूबे ने बताया कि उन्हें शुरुआती दो महीने 12,500 रुपये के हिसाब से कुल 25,000 रुपये मिले। इसके बाद भुगतान बंद हो गया। जब उन्होंने कार्यालय जाकर संपर्क किया तो आश्वासन दिया गया, लेकिन पैसा नहीं मिला। बाद में संबंधित अधिकारियों ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया।


100 करोड़ की ठगी की आशंका, सीआईडी जांच शुरू

शंकर दयाल दूबे ने सीआईडी थाने में दर्ज प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि इस गिरोह ने झारखंड के कई लोगों से इसी तरह ठगी की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ठगी का कुल आंकड़ा 100 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। सीआईडी थाने में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े का संकेत दे रहा है और जांच के दौरान और भी पीड़ितों के सामने आने की संभावना है। लोगों को निवेश करते समय सतर्क रहने और अधिक रिटर्न के लालच में न आने की सलाह दी गई है।

तबादला हुए पुलिसकर्मियों को विरमित करने का पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

रांची (Ranchi)। तीन महीने पहले तबादला हुए पुलिसकर्मियों को विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी के अलावा स्पेशल ब्रांच, सीआईडी, एटीएस, सीटीसी मुसाबनी, एसआईआरबी एसपी को आदेश जारी किया है.

जारी आदेश में कहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के माध्यम से पिछले तीन महीने के अंदर जिला और इकाई में पदस्थापित हवलदार सिपाही को अलग-अलग जिला इकाई में स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. लेकिन वैसे पुलिसकर्मियों को विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराये जाने के लिए अनुपालन पुलिस मुख्यालय को अब तक नहीं मिला है.


इसलिए निर्देश दिया जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित जिला में विरमित नहीं किया गया है, उन्हें दो दिनों के अंदर स्थानांतरित जिला इकाई के लिए विरमित कर पुलिस मुख्यालय को जानकारी उपलब्ध कराये.

कलंकित हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता : टीचर के साथ भागी छात्रा

भागलपुर (Bhagalpur)। टीचर और स्टूडेंट (गुरु- शिष्य) के बीच का रिश्ता पवित्र माना जाता है। शिक्षक अपने छात्रों का गुरु होता है। वह स्टूडेंट्स को जीवन जीने का सही मार्ग दिखाता है। अच्छे बुरे का फर्क समझाता है। लेकिन कई मामले ऐसे भी आ जाते हैं जहां टीचर स्टूडेंट के बीच मोहब्बत हो जाती है। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा लेता है और समाज की सभी मर्यादाओं को भूल इस गुरु शिष्य के रिश्ते कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। हालांकि गुरु और शिष्य के बीच के इस रिश्ते को कोई स्वीकार करने को तैयार नही होता। बाबजूद ऐसी घटनाएं गाहे बगाहे समाज मे घटित होती रहती है।


वहीं दूसरी ओर यदि किसी का बेटा, किसी की बेटी को भगाकर ले जाता है तो लड़के के माता पिता का सिर शर्म से झुक जाता है। लेकिन बिहार के भागलपुर में इससे इतर एक घटना घटित हुई। जहां एक छात्रा को भगाने वाले शिक्षक के पिता ने कुछ ऐसा किया, ऐसा कहा जिसकी आप और हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।



बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी गांव के एक पिता को अपनी इंटर पास बेटी को कोचिंग भेजना महंगा पड़ गया। उसकी बेटी जिस टीचर से कोचिंग पढ़ती थी, वही उसे भगाकर ले गया। पिता का आरोप है कि टीचर ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर भगाया है। हालांकि छात्रा की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है।

छात्रा अपने टीचर से प्यार करती थी और उसके साथ शादी रचाना चाहती थी, लेकिन घरवालों के डर से वह शिक्षक के साथ ही भाग गई। उसने इस घटना को तब अंजाम दिया जब उसके घरवाले गहरी नींद में थे। सुबह जब सभी जागे तो बेटी को कमरे में न देख हैरान रह गए। बेटी की तलाश करते हुए वह उस शिक्षक के घर भी पहुंचे जहां छात्रा कोचिंग जाती थी। यहां शिक्षक के पिता की बातों ने छात्रा के घरवालों को हैरान कर दिया।


शिक्षक के पिता ने छात्रा के पिता को धमकाते हुए कहा कि 'मेरा बेटा ही तुम्हारी लड़की को भगाकर लेकर गया है, वह उससे ही शादी करेगा। तुम्हे जो करना है कर लो।' शिक्षक के पिता की इन बातों को सुन छात्रा के परिजन हैरान रह गए।

 इस घटना के बाद वह पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कारवाई। टीचर के साथ साथ उन्होंने धमकी देने वाले पिता की भी शिकायत की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यदि छात्रा की उम्र 18 वर्ष निकलती है, और वह अपनी मर्जी से शादी करने को राजी है तो फिर उसे ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि पुरा मामला और स्पष्ट तभी होगा जब पुलिस घर से भागने वाली छात्रा और उसके प्रेमी शिक्षक को ढूंढ लेगी।

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने के लिए आवश्यक योजना का किया जाएगा गठन

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने दी समीक्षा बैठक में कई निर्देश

रांची (Ranchi)। मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने के लिए आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफएफपी भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें। मनरेगा योजना से मिट्टी- मोरम पथ की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु सुस्पष्ट दिशा-निर्देश विभाग स्तर से निर्गत किया जाए ताकि सभी गांवों, कस्बों और टोलों को आवागमन हेतु सुविधा प्रदान की जा सके। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत पौधों के चयन के संबंध में एक मार्गदर्शिका निर्गत हो। मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं में नियमानुसार पेयजल की व्यवस्था और औषधि की व्यवस्था किया जाना है। एतद् संबंधी व्यवस्था सभी योजना स्थल पर हो, इसके लिए नियमित रूप से निगरानी एवं अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वर्तमान सरकार के द्वारा मनरेगा श्रमिकों के लिए न्युनतम मजदूरी दर 350.00 रूपये निर्धारित किया जाना है, जिसके लिए वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करने का निर्देश मंत्री ने दिया है। 

वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत समतलीकरण कार्य मनरेगा योजना से सम्पादित किया गया है परन्तु इन सभी मैदानों में शौचालय एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। अतएव, शौचालय एवं चेंजिंग रूम का निर्माण हेतु एक मैपिंग करा लिया जाए। मनरेगा योजना में सामग्री मद की राशि संबंधित वेंडर्स के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जा रहा है परन्तु, क्षेत्रीय स्तर पर वेंडर्स के विरूद्ध कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अतएव, सामग्री मद की राशि सीधे लाभुक के खातों में हस्तांतरित करने के लिए एक SOP तैयार कराया जाए। मंत्री ने कहा दीदी बगिया की संख्या में वृद्धि की जाए एवं राज्य स्तर पर एक बड़ा नर्सरी की स्थापना हेतु योजना गठित की जाए। मंत्री ने मनरेगा योजना में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर जनवरी माह में नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।


आवास निर्माण के लिए राशि विमुक्त करें

मंत्री ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि विमुक्त करने में सात दिनों से अधिक विलम्ब करने वाले संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। दीपिका पांडेय सिंह ने जनजातीय एवं अनुसूचित जाति से संबंधित क्षेत्रवार आंकड़ा तैयार कर उपलब्ध कराने, आवास योजनाओं के प्रभावी रूप से कार्यान्वयन हेतु निश्चित अंतराल में समीक्षा करने एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र स्तर पर निरीक्षण करने की बात कही।

राज्य एवं जिला स्तर पर स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के गठन पर जोर

बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा राज्य में स्वयं सहायता समूहों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता है, जिसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर सभी गांवों में योग्य महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित करने की कार्यवाही इसी वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित की जाए। मंईयां योजना से अच्छादित लाभुकों की सूची प्राप्त कर तदनुरूप SHG के गठन को गति देने का आदेश मंत्री ने दिया है। विश्व बैंक सम्पोषित जोहार योजना के लिए ससमय प्रस्ताव समर्पित नहीं किये जाने कारण मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं इस संदर्भ में अविलम्ब कार्यवाही करने आदेश उन्होंने दिया है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को नियुक्ति प्रक्रिया में विशेष प्रोत्साहन देने की बात उन्होंने कही है। उन्होंने नाबार्ड से दीदी बाड़ी का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने एवं जे०एस०एल०पी०एस० के लिए स्वीकृत कार्यबल के विरूद्ध रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए शीघ्र नियुक्ति के निमित एजेंसी के पैनलीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है। राज्य एवं जिला स्तर पर स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का गठन करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने की बात भी उन्होंने कही।


जलछाजन और सौर ऊर्जा को लेकर निर्देश

श्रीमती दीपिका पांडेय ने राज्य के लिए जलछाजन की आवश्यकता पर बल देते हुए योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करने हेतु आगामी माह में योजना का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई संयत्रों की सुविधा अधिकतम किसानों को उपलब्ध कराने के निमित्त आवश्यक कार्यवाही करने और रिक्त पदों पर अविलम्ब नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने की बात उन्होंने कही।

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::10 :: 01 :: 2025, शुक्रवार


आज का पंचांग: 10 जनवरी 2025, शुक्रवार, 
विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, शुक्ल पक्ष,  शिशिर ऋतु, तिथि एकादशी, नक्षत्र कृतिका, सूर्योदय 07:14 AM प्रातः सूर्यास्त 05:41 PM सायं, राहुकाल : 10:10 AM से 12:28 PM तक चन्द्रमा मेष राशि पर संचार करेग


आज :: 10:: 01 :: 2025 का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। आपके परिवार में खुशियां बढ़ेंगी, क्योंकि कोई नया मेहमान आ सकता है। नया घर खरीदने का आपका सपना भी पूरा होगा। कामकाज को लेकर वरिष्ठ सदस्य आपसे कोई सलाह ले सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से कहीं बाहर जाने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। आपको अपने मन की बात किसी से शेयर करने की जरूरत नहीं है।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहने वाला है। घरेलू जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में कुछ समय बिताएंगे। कामकाज में अगर कुछ मुश्किलें आ रही थीं, तो वे भी दूर हो जाएंगी। आपका कारोबार पहले जैसा चलेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। लेन-देन से जुड़े किसी मामले में आपको जल्दबाजी नहीं दिखानी है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घर के नवीनीकरण पर भी काफी धन खर्च करेंगे। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। यदि आपके पिता आपको काम के संबंध में कोई सलाह देते हैं, तो उसका पालन करना आपके लिए बेहतर रहेगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े किसी मामले को लेकर आप चिंतित रहेंगे। जन्मदिन, नामकरण आदि की तैयारियां आप शुरू कर सकते हैं।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में कोई बड़ा टेंडर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। घूमते-फिरते आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव थे, तो वे भी दूर हो जाएंगे। भाई-बहनों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।



सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, जो लोग बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें मौका मिल सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की मदद से बेहतर अवसर प्राप्त होगा। परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर आपको थोड़ा सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। आपकी तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी।



कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धन से जुड़े मामलों में कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कला के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके बॉस का आप पर पूरा भरोसा रहेगा। परिवार के किस सदस्य के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। जल्दबाजी और भावुकता में कोई फैसला न लें। माता को पेट से जुड़ी कोई समस्या परेशान करेगी।।




तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। व्यापारी लोग अपने काम में समझदारी दिखाएंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आप पारिवारिक मामलों को भी बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करेंगे, जिससे रिश्तों में आपसी प्यार बना रहेगा। अगर आपके आसपास कोई विवाद पैदा होता है, तो आपको उस पर चुप रहना चाहिए, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत सोच-समझकर काम करने का रहेगा। बेवजह किसी दूसरे के मामले में न बोलें। राजनीति में कुछ नए विरोधी पैदा हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचानने की जरूरत है। अपने काम को लेकर दिल से ज्यादा दिमाग की सुनना आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने से खुशी होगी।



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। लंबे समय के बाद किसी पुराने दोस्त से मिलकर आप खुश होंगे। मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी। संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ पुराने लेन-देन निपट जाएंगे। पढ़ाई में आ रही परेशानियों से परेशान छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी।


मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्चे आपकी सिरदर्दी बढ़ा देंगे। अगर आप नया घर खरीदने के लिए लोन आदि लेने की सोच रहे थे तो कुछ समय रुक जाएं। किसी से मांगकर वाहन न चलाएं। किसी की पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग के लिए कहीं ले जा सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए काफी फलदायी रहने वाला है। अगर आप अपनी नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थे तो आप नई नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। काम में मन लगेगा। यदि आपको पैसों से जुड़ी कोई परेशानी थी तो अचानक धन लाभ होने से वह समस्या आसानी से सुलझ जाएगी। आप घर में कोई नया वाहन ला सकते हैं।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहने वाला है। व्यापार में उतार-चढ़ाव के कारण आपको मनचाहा लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन किसी अजनबी पर भरोसा न करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था तो आप उसे काफी हद तक चुका सकते हैं। आपको किसी भी विवाद से दूर रहने की जरूरत है। जो लोग रोजगार को लेकर चिंतित हैं उन्हें कोई अच्छा अवसर मिलेगा।


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷