रविवार, 12 जुलाई 2020

झारखण्ड धाम में ईरगा नदी के तट पर किया गया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

झारखण्ड धाम में ईरगा नदी के तट पर किया गया पेट्रोल पंप का उद्घाटन
जमुआ/ गिरिडीह :  प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ व पर्यटन स्थल झारखण्ड धाम में ईरगा नदी के तट पर अनुज वर्मा द्वारा संचालित पेट्रोल पंप का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने रविवार को फीता काट व नारियल फोड़कर किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड धाम सूबे का प्राचीन प्रसिद्ध तीर्थ मनोरम स्थल है पेट्रोल पंप की सुविधा हो जाने से इसका लाभ लोग उठायेंगे। उक्त अवसर पर भाजपा सहित अन्य दल के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौजूद थे।

मुफस्सिल इलाके में युवक और युवती ने लगायी फांसी, मौत

मुफस्सिल इलाके में युवक और युवती ने लगायी फांसी, मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बगुलवाटांड के भूराई गांव में जंहा एक 18 वर्षीय युवक राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वंही थाना क्षेत्र के ही सेंट्रल पीठ में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों गांव पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। 

युवक और युवती दोनों के आत्महत्या किये जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीपीओ कुमार गौरव स्वंय घटनास्थल पर पहुंच सभी पहलुओं की जांच पड़ताल किया। परिवार के लोगो तथा पड़ोसियों से भी पूछ ताछ किया लेकिन दोनों ही मामलों में आत्म हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पायी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

भुरायी के युवक राजकुमार ने जब फांसी लगायी तब वह घर पर अकेला था। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। परिवार के लोग जब घर लौटे तो देखा की राजकुमार अपने कमरे में फंदे से झूल रहा है।

प्रेमी से शादी नहीं हो पाने से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या का प्रयास

प्रेमी से शादी नहीं हो पाने से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या का प्रयास
गिरिडीह : करीब 8 वर्षों से एक युवक संग प्रेम करती आ रही एक 20 वर्षीय युवती के विवाह में उसके प्रेमी के परिवार वाले अड़ंगा डाल रहे हैं। यधपि युवती का प्रेमी उससे विवाह करने को राजी है। जिससे क्षुब्ध हो युवती ने रविवार आत्महत्या का प्रयास किया। 

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के बरवाडीह की 20 वर्षीय युवती बरवाडीह के ही एक युवक संग बीते आठ वर्षों से प्रेम करती आ रही है। युवती आठ बहनों में तीसरे नंबर पर है। प्रेमी उससे शादी के लिए तैयार है। लेकिन प्रेमी के परिवार वाले उनदोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं।

रविवार की दोपहर शहर के बरगंडा नया पुल से युवती ने उसरी नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि पुल पर पहले से टहल रहे दो युवकों ने युवती को कूदने से बचा लिया और नगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ थाना ले गयी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवती एक टो-टो में सवार हो बरगंडा पहुंची। वँहा से वह पैदल ही बरगंडा नया पुल पहुंची। जंहा युवती ने पहले ब्लेड से अपनी कलाई काटी।  इसके बाद वह उसरी नदी में कूदने जा ही रही थी कि पुल पर मौजूद दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसे नदी में कूदने नही दिया। बाद में युवकों ने युवती को नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। 

थाने में पूछताछ में युवती ने बताया कि बरवाडीह के एक युवक से उसका अफेयर करीब आठ सालों से चल रहा है। सुसाइड का कारण उंसने प्रेमी से शादी नहीं होना बताया है। कहा कि इसी से गुस्से में आकर वह सुसाइड करने जा रही थी।

गोंदलीटांड़ में डोभा में डूबने से भाई बहन की मौत

गोंदलीटांड़ में डोभा में डूबने से भाई बहन की मौत
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी अंतर्गत गोंदलीटांड़ गांव में रविवार को डोभा में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हाड़ोडीह निवासी दशरथ वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री प्रतिभा कुमारी और 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था।

घटना के बाबत बताया जाता है कि दशरथ वर्मा खेत में काम करने गोंदलीटांड़ गए थे। इस दौरान पुत्र और पुत्री भी उनके साथ ही गये थे। दशरथ खेत के काम में व्यस्त थे और उनके पुत्र प्रिंस और पुत्री प्रतिभा मवेशियों को चरा रहे थे। 

इसी दौरान डोभा के नजदीक प्रिंस का पैर फिसल जाने से वह डोभा में डूब गया। भाई को डूबता देख बहन प्रतिभा बचाने गई लेकिन वो भी डोभा में डूब गई।

दोनों बच्चों को डोभा में डूबते देख परिजनों व ग्रामीणों उन्हें डोभे से बाहर निकाल इलाज हेतु स्थानीय एक क्लीनिक ले गए। जहां से दोनों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुन परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि प्रिंस दशरथ वर्मा का इकलौता पुत्र था।

वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत

वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत 
गिरिडीह :  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरुखा गांव और फूलची गांव में बज्रपात से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी। मटरुखा गांव में एक 12 वर्षीय किशोर नीतेश पंडित बज्रपात की चपेट में आ गया वहीं फूलची निवासी 35 वर्षीय रमेश राय पर भी बज्रपात हो गया। दोनों की ही मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

जानकारी के अनुसार, नीतेश पंडित घर से बाहर कुछ दूर दोस्तों के साथ खेल रहा था।  जिस स्थान पर नीतेश पंडित खेल रहा था, उसे कुछ दूरी पर एक पेड़ में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ में बिजली गिरने के चपेट में नीतेश पंडित भी आ गया, जिससे नीतेश की मौत भी मौके पर ही हो गई। वंही फूलची निवासी रमेश राय खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात हुई। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत भी मौके पर ही हो गई।
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पांच फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पांच फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
बेंगाबाद/ गिरिडीह  : बेंगाबाद थाना पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। 

एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में चलाये गये इस विशेष छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार वारंटियों में थाना क्षेत्र के रधेयडीह निवासी सुरेश यादव, चरघरा का छोटू सिंह, जरूवाडीह का देवेंद्र दास, गम्हरिया निवासी दीपक यादव और फारुख मियां शामिल है। पुलिस ने सभी फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लोकतांत्रिक संस्थाओ की स्वतंत्रता छीन भाजपा ने देश मे आपातकाल की स्थिति कर दी पैदा : बिनोद सिंह

लोकतांत्रिक संस्थाओ की स्वतंत्रता छीन भाजपा ने 
देश मे आपातकाल की स्थिति कर दी पैदा : बिनोद सिंह
बिरनी में हुई भाकपा माले मध्य जॉन जिला परिषद के स्तर की बैठक 


गिरिडीह : भाकपा माले मध्य जॉन जिला परिषद स्तर की एक बैठक बिरनी के जुठाहाआम अम्बेडकर स्कूल के समीप स्थित प्रांगण में आयोजित की गई।  जिसमें मुख्य रूप से बगोदर विधायक सह केंद्रीय कमिटी के सदस्य विनोद कुमार सिंह  प्रखंड सचिव सीताराम सिंह उपस्थित हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी और लॉक डाउन के वजह से पूरा देश परेशान है लोग भूख के कगार पर हैं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीँ दूसरी तरफ मोदी सरकार और भाजपा के लोग राजनीत  करने में लगे हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओ के स्वतंत्रता को छीन कर पूरे देश मे आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी गयी है। उनके खिलाफ सवाल पूछने वाले जजों को भी ट्रांसफर कर दिया जा रहा। पी एम केयर फण्ड से सभी राज्यों को बराबर का फण्ड मिलना था लेकिन इसे भाजपा के लोंगो ने राजनीति के तहत भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा और बाकी राज्यो को कम देकर भेदभाव किया। इसपर सवाल और हिसाब  मांगने वाले जज को बदल दिया गया।

झारखंड में मोदी सरकार के द्वारा कोल ब्लॉक को निजी हांथो में बेच दिया गया है। इस प्रकार की रवैया के खिलाफ पूरे देश मे आक्रोश है । आज के दौर में आपातकाल जैसी हालात बनी हुई है। लोकतंत्र खतरे में है।

मौके पर  उपस्थित थे भाकपा माले जिला कमेटी  सदेस्य मुस्तकीम अंसारी प्रखंड कमेटी सदस्य सहदेव यादव इजराइल अंसारी जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव पंसस वासुदेवा साव सुरेश राम दयानंद पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न

पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न
डुमरी/ गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के एनएच-2 से रोशनाटुंडा, खैरटुंडा, बोरा टोला सहित केंदुआडीह जाने में लोगों को इनदिनों ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण इन गांवों को जाने वाली कच्चे पथों की स्थिति काफी खराब हो गई है। इन गांवों के लोग पक्का व ठोस रोड बनने की आस में वर्षों बिता दिए हैं इतना हीं नहीं कई बार तो क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने आपसी आर्थिक सहयोग कर कच्चे पथ का निर्माण कराया परंतु हरेक बार बारिश के समय में ऐसी ही विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है ग्रामीण की। इन पथों से बड़ी गाड़ियों का परिचालन को छोड़ दीजिए बाइक भी चलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है जब गांव से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना हो ऐसे में लोगों को न तो दो पहिया एवं चार पहिया उक्त गांव में पहुंचना नामुकिन है ऐसे में लोग काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।

रविवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजयुमो नेता सुरेन्द्र कुमार उक्त गांव पहुंचकर समस्याओं को जाना और क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए।भाजयुमो नेता ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि कई प्रयासों के बाद भी अब तक यहां सड़क नहीं बन पाया है।कहा कि स्थानीय विधायक बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कहते हैं हमारे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और हरेक क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया का जाल बिछा दिए हैं लेकिन इन गांवों की पथों की समस्याएं विकास की पोल खोल रही है। कहा कि आंदोलनों की धरती रही डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले हमारे विधायक के विकास को उपयोग गांवों की सड़क एक आइना दिखाती है।इस दौरान गांव के हेमलाल रजक, रवि रजक,प्रदीप पंडित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा 
डुमरी/ गिरिडीह : निमियाघाट सीआरपीएफ की बी/154 वी वाहिनी द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निमियाघाट स्थित जैन आश्रम प्राथमिक स्कूल परिसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पंडित की खाली जमीन पर 400 फलदार व छायादार पौधे लगाए। 

इस दौरान सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड अजय कुमार रजनीकर एवं सहायक कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में जवानों ने पौधा लगाया गया। श्री रजनीकर ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा एक लाख तीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम पिछले एक माह से चल रहा है जो लक्ष्य प्राप्ति तक चलेगा। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। जिस तरह मानव अपनी सुख सुविधा के लिए प्रकृति का क्षरण कर रहा है और पेड़ पौधों को काट रहा है,इससे ग्लोबल वार्मिंग का संकट विकट होता जा रहा है और वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। जिसके गंभीर परिणाम हम सभी भुगत रहे हैं, फिर भी हम चेत नहीं रहे हैं। 

रविवार को सम्पन्न हुए पौधारोपण कार्यक्रम में शीशम सेमल, अमरूद, नीम, कटहल, सागवान,  जामुन, शिरिश आदि लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम जट,सुरेंद्र सिंह हरचरण सिंह,सत्येंद्र सिंह,योगेश कुमार,दिनेश यादव आदि जवान उपस्थित थे।

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत
गिरिडीह :  रविवार को नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने दलबल के साथ शहर के प्रमुख चौक- चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान मास्क का वितरण करते हुए ऑटो, टोटो चालकों को बिना मास्क लगाए सवारी नहीं बिठाने का निर्देश दिया। 

थाना प्रभारी ने उन यात्री वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दिया कि बिना मास्क पहनाए सवारी बिठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वंही उन्होंने दुकानदारों को भी बिना मास्क लगाए समान की खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को समान नहीं देने का आदेश दिया।

नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने इस दौरान लोगों से अपील किया कि संक्रमण के इस दौर में लोग जरूरी पड़ने पर ही घर से निकले। घर से निकलें तो मास्क पहनकर की बाहर निकलने। यदि दुपहिया से निकलें तो मास्क और हेलमेट जरूर लगाएं। अन्यथा बगैर मास्क और बगैर हेलमेट पाये गये लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण

बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण
बगोदर/ गिरिडीह   :  बगोदर थाना परिसर में रविवार कोस्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई साथी हीं 18फलदार पौधे लगाया गया। 

स्वच्छता अभियान बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। थाने परिसर में घास फूस झाड़ी वह गंदगी को पुलिस के जवानों ने सफाई की।

 इस दौरान थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि थाने को स्वच्छ रखना जवानों की जिम्मेदारी है। इस तरह से हमेशा स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास को साफ रखने चाहिए ताकि गंदगी से किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सके।

शनिवार, 11 जुलाई 2020

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित


जमुआ/ गिरिडीह : जन कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी व चिकित्सक डॉ रूपेश सिंह  बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत ग्राम केन्दुआगडहा गांव पहुँच कर मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई छात्रा रिंकी कुमारी को मिठाई खिला व उपहार देकर कर उसका हौसला अफजाई किया।मौके पर उन्होंने उसे आर्थिक सहयोग भी किया।


गौरतलब है कि छात्रा रिंकी के पिता शम्भू वर्मा की कुछ महीनों पूर्व  हृदयाघात से मौत हो गयी है। शम्भू वर्मा की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।  लेकिन रिंकी ने संकटों के सामने घुटने टेकने के बजाय हिम्मत से काम लेते हुए मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई। समाजसेवी डॉ रूपेश ने मौके पर रिंकी के आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का अस्वासन उसके परिवार को दिया है।