मंगलवार, 30 जून 2020

भाकपा माले ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को याद कर लिया संघर्ष का संकल्प

भाकपा माले ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को याद कर  लिया संघर्ष का संकल्प
गिरिडीह : 166 वें हूल दिवस पर भाकपा माले की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीद सिदो-कानो के संघर्षों को याद करते हुए  मोदी शासन में जन अधिकारों को लेकर सवाल करने तथा झारखंड में जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

  सदर प्रखंड के शादी गवारो गांव में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा समेत कई लोगों ने भाग लिया। अमर शहीद सिदो-कानो, चांद-भैरव, फूलो-झानो के अमर बलिदानों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कहा कि सिदो-कानो अंग्रेजी शासन द्वारा किए जा रहे लूट और ढाए जा रहे हैं बेइंतहा जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़े थे। मौजूदा शासन एक बार फिर देश की जनता पर कंपनी राज थोप रहा है। जल, जंगल, जमीन सब कंपनियों के हवाले किए जा रहे हैं। इससे दबे कुचले दलित-आदिवासियों एवं गरीबों का जीवन लगातार संकट में पड़ रहा है।

कार्यक्रम के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कोयला खदानो की निलामी वापस लेने, खानों-खदानों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में झारखंडियों को रोजगार देने, सबों को भोजन-स्वास्थ्य-शिक्षा का अधिकार देने की मांग की। 

मौके पर लोगन सोरेन, देवीलाल हेम्ब्रम, सोमरा मुर्मू, मंगल मुर्मू, राजू हेम्ब्रम, राहुल रजक, रवि सिंह, दुर्गा चरण साव, अल्बर्ट मुर्मू, गिरधारी मंडल, अबिन्द्र मुर्मू, संजय मंडल, युगल मुर्मू, पूरन मुर्मू, मुन्ना हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र
किया जर्जर पथ के मरम्मति की मांग

बगोदर/गिरिडीह : बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड में गड्ढे  को मरम्मत करने को लेकर बगोदर सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को पत्र लिख कर जीटी रोड मरम्मत करने का मांग किया है।

पत्र में लिखा है कि टॉल रोड होने के बाद भी बगोदर में सड़क की मरम्मत न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लाखो करोडो की टोल वसूली होती है। यहाँ की टोल प्लाजा मे सुविधा के नाम पर सिर्फ खाना पुर्ति हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्र की प्रतिलिपि कोडरमा सांसद व दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दिया है।

विदित हो की बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। बगोदर बाजार समेत बगोदर क्षेत्र में जगह जगह पर बड़ा बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। जिससे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। दो पहिया चालक कई बार इन गढ्ढों के वजह से गिरकर जख्मी हो चुके है।  बारिश के वजह से गढ्ढों में पानी भरा रहता है, लोगो को पता नही चलने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। कई बार इन गढ्ढों को बचाने में दुर्घटना घटी है। 

पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कसी नकेल


पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कसी नकेल 

पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में पीछले तीन दिनों से अवैध बालू माफियाओं पर नकेल कस दिया है । प्रत्येक दिन अवैध बालू लदे गाड़ियों को जप्त कर कारवाई की जा रही है । मंगलवार को भी पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर थाने ले आयी  है।

बताते चले कि  बराकर नदी में  अवैध रूप से बालू घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है।बताया जाता है कि पिछले कई माह से बालू का कारोबार अवैध रूप से पीरटांड़ में चल रहा था।पीरटांड़ का बालू विभिन्न घाटों से उठाते हुए तोपचांची तथा राजगंज तक जाता है।इसकी सूचना पीरटांड़ पुलिस को मिल रही थी। सूचना के आधार पर पीरटांड़ पुलिस तीन दिनो से लगातार  बालू उठाव पर कार्रवाई की है।जहाँ अब तक लगभग आधा दर्जन अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा जा चुका है।

पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि अवैध बालू उठाव पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।वहीँ बालू तस्करी करने वालो पर काफी असर देखा जा रहा है।।इधर फ़िलहाल अवैध बालू लदे वाहनों को सड़कों पर नहीं देखा जा रहा 
है।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि


गिरिडीह :  हुल दिवस के मौके पर मंगलवार गिरिडीह बस पड़ाव स्थित झामुमो जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर झामुमो कार्यकर्ताओं ने संथाल आंदोलन के  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव महालाल सोरेन के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद सिद्धू कान्हू के तस्वीर पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांडेय विधायक डॉ अहमद ने कहा कि संथाल आंदोलन के इन वीर शहीदों की शौर्य गाथा कभी भुलाया नही जा सकता। कहा कि सिध्हो-कान्हू, फूलो-झानू और चांद-भैरव ने भारत मे सर्वप्रथम आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत की और यही लड़ाई भारत की आज़ादी की नींव बनी। 


हुल दिवस के मौके पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे झामुमो की महिला नेत्री प्रमिला मेहरा के अलावे अजित कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल,  महावीर मुर्मू, गौरव कुमार, अभय कुमार सिंह, दिलीप रजक, रणधीर वर्मा, विकी रजवार, पवन सिंह, राकेश रंजन, निरंजन महतो, मिथिलेश महतो, एम० एन० सिंह, भैरो वर्मा, रवि वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने अमर शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस


गिरीडीह/ सरिया : सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने हुल दिवस पर हुल क्रान्ति को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर हुल क्रान्ति के वीर शहीदो को श्रधांजलि दी।

इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि हुल क्रान्ति जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए संताल हूल भारत से अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ के लिए प्रथम जनक्रांति थी।

झारखण्ड के इतिहास में अब तक जितने भी संघर्ष हुए हैं, उनका एक प्रधान पहलू अदिवासियो मूल निवासियों के पहचान बचाना रहा है. जो जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर शहीद शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य बीस हजार से अधिक वीर शहीदो ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज मोदी सरकार कोल खदानों की नीलामी का फैसला कर झारखंडियो के जमीन और खनिज संपदा को लूटकर पूंजीपतियों के हाथों में सौपने की तैयारी कर रही है।

आज हुल दिवस के मौके पर एकबार फिर अपने जल-जंगल-जमीन और अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हुल क्रांति की तरह मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन कर सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।  मौके पर अभय कुमार साहू,जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा,अमन पांडेय,अरुण दास, आजाद मण्डल, सौरभ सामन्तो, शुभम मिश्रा, अशोक प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

घर से बेघर हुआ गणेश गुप्ता का परिवार, लिया पंचायत भवन में आश्रय

घर से बेघर हुआ गणेश गुप्ता का परिवार, लिया पंचायत भवन में आश्रय

ना घर हैं ना जमीन जीटी रोड चौड़ीकरण में तोड दिया गया मकान


[रिपोर्ट : अशोक कुमार की]

बगोदर/गिरिडीह :  एक और सरकार कच्चे मकान में रह रहे गरीबों को आवास दे रही है वही दूसरी ओर कोलकाता से दिल्ली जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान बगोदर प्रखंड के औरा पंचायत निवासी एक परिवार को घर से बेघर कर दिया गया। 

उस गरीब परिवार के पास अब ना घर है ना घर बनाने के लिए कोई जमीन। चार दिनों से पूरा परिवार दूसरे के टूटे हुए मकान पर खुले में रहने के लिए विवश था। अंत में पंचायत भवन में अस्थाई रुप से पूरा परिवार आश्रय ले लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक औरा निवासी गणेश गुप्ता बगोदर के एक  होटल में मजदूरी कर सात परिवार का भरण पोषण करता है।  गणेश की पत्नी मीना देवी दिव्यांग हैं और पिछले कई वर्षों से बीमार भी। 

पीड़ित गणेश की पुत्री राखी ने बताया कि  उसके परिवार के पास अब रहने का कोई जगह नहीं है ना जमीन है ना पैसा है। एक छोटे से मकान में रह कर  हम सात परिवार किसी तरह गुजरा कर रहे थे। बताया कि जब उनका मकान तोड़ा जा रहा था तब पूरा परिवार एनएचएआई के अधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारीयों से बहुत रिक्वेस्ट किया मकान नहीं तोडने का। लेकिन मकान तोड़ दिया गया अब सिर छुपाने की भी जगह नही है।  पूरा परिवार बेघर हो गया हैं। 

बताया कि पंचायत के मुखिया महेश महतो को जब यह पता चला कि हमारे परिवार के रहने के लिए कोई ठौर ठिकाना नहीं है। उन्होंने तत्कालीन तौर पर पंचायत भवन में रहने की व्यवस्था कर दिया हैं। बताया कि सड़क हेतु घर टूटा लेकिन अब तक मुआवजा की राशि भी नसीब नही हुआ हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।

पीरटांड़ के कई क्षेत्रों में मनाया गया हूल दिवस

पीरटांड़ के कई क्षेत्रों में मनाया गया हूल दिवस 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   पीरटांड़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में खासकर पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आदिवासी समुदाय की ओर से बड़े ही धूमधाम के साथ हूल दिवस मनाया गया । 

 बगदाहा के मैदान में 165 वां हूल दिवस समारोह का आयोजन वीर सिद्धू कान्हु हूल महासमिति पीरटांड़ द्वारा आयोजित की गई ।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर लोग शहिद सिद्धु कान्हु के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने जल जंगल जमीन के रक्षा के लिए अपने आप को सर्वश्रेष्ठ और कर देने का आह्वान किया वहीं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की गई कहा कि जिस दमनकारी नीति पर ब्रिटिश शासन चल रहे थे उसी दमनकारी नीति पर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार चल रही है । कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर सिद्धू कान्हू के संग्रामी पथ पर आगे बढ़ना होगा ।

सोमवार, 29 जून 2020

बिहार में 394 नए कोरोना पॉजिटिव, 9618 पहूंचा आंकड़ा

बिहार में 394 नए कोरोना पॉजिटिव, 9618 पहूंचा आंकड़ा
 
पटना:  बिहार में कोरोना की रफ्तार ने नया रिकॉर्ड सोमवार को बना दिया। स्वास्थ्य विभाग  द्वारा जारी राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 394 पर पहुंच गई है, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9618 पर पहुंच गई है।
 
बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सासाराम और सिवान में नए मामले सामने आए हैं।   हलांकि बिहार में 7374 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 77 फ़ीसदी पर पहुंच है, जो पहले 78 फ़ीसदी था।

 राज्य में फिलहाल एक्टिव मामले 2100 से अधिक है जबकि दो लाख 12 हज़ार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस विषम परिस्थिति में लोगों से सरकार भी सोशल डिस्टेंशिंग सहित कई एहतियात बरतने की अपील कर रही है। लोगो को इस बात को मानते हुए सेफ रहने की जरूरत है।

कोरोना महामारी से जूझते भारत के सामने जनसंख्या एक भीषण चुनौती : महंत सीताराम शरण

कोरोना महामारी से जूझते भारत के सामने जनसंख्या एक भीषण चुनौती : महंत सीताराम शरण जी महाराज
 कहा, विश्व को कोरोना देने वाले चीन व पडोसी पाकिस्तान द्वारा उत्पन्न संकट में दृढता और आत्मनिर्भरता ही एक मात्र समाधान

सरिया/गिरिडीह :  प्रखंड के अंतर्गत छत्र बाद में दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम में चित्रकूट धाम से पधारे सुविख्यात राष्ट्रीय प्रखर प्रवक्ता युवा महंत श्री श्री 108 स्वामी सीताराम शरण जी महाराज ने संबोधित करते हुए भक्तों को कहा कि आज के कोरोना संकट काल में इतनी अधिक जनसंख्या के कारण संसाधनों का संकट उत्पन्न हो रहा है। भारत विश्व की  लगभग 18% जनसंख्या का भार वहन कर रहा है जबकि उसके अनुपात में भूभाग बहुत कम है।

स्वामी जी ने आगे कहा कि सीमित संसाधनों के बाबजूद भी इस विपदा से लड़ने में भारत की सरकार और इसके नागरिकों के चिंतन, दृढ इच्छा शक्ति और संकल्प की आज सम्पूर्ण विश्व प्रशंसा कर रहा है। इतनी बड़ी संख्या में पीपीई किट, मास्क, वैंटिलेटर और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का न केवल अपने लिए निर्माण किया है अपितु अन्य देशों की सहायता भी की है। 

उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस विश्व को चीन की देन है।इस महामारी से एकजुट होकर, सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करके और संसाधन युक्त नागरिकों द्वारा  जरूरतमंदों की सहायता के द्वारा पार पाना संभव है।

कोरोन संकट के समय तबलीगी जमात द्वारा संक्रमण फैलाने और विपक्षी दलों द्वारा षडयंत्र करके श्रमिकों को पलायन करने हेतु उकसाने की भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रविरोधी कार्यो की इस देश में जगह नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान की विस्तारवादी सोच के द्वारा उत्पन्न संकट का समाधान समस्त नागरिकों की एकजुटता और  दृढता है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है और किसी भी खतरे का सामना करने में भारत की सेना सक्षम है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान  आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता हेतु समस्त नागरिकों की एकजुटता को चीन को मात देने का एकमात्र उपाय बताते हुए नेपाल के कम्यूनिस्ट शासकों की सद्बुद्धि की कामना की।

आन्दोलन के समर्थन में जनसंख्या असंतुलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण में बेतहाशा बढती जनसंख्या मुख्य कारण है। सभी नागरिकों के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना आवश्यक है।

स्वामी जी सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे इस आन्दोलन को एक मिशन के रूप में लेने का आह्वान किया ।
     विश्व हिंदू परिषद छत्र बाद का गठन भी किया गया जिसमें-अध्यक्ष- श्री राजेश सिंह उपाध्यक्ष श्री राजेश राणा ,बजरंग दल संयोजक श्री सनोज साव, सहसंयोजक श्री निशांत सिंह , मातृशक्ति श्री मति तारा देवी, धर्म सेना प्रमुख - श्री दीपक कुमार सिंह, श्री नीतीश साव, श्री राजेन्द्र साव, श्री अंकित कुमार सिंह, श्री सूरज सिंह ,श्री संजय सिंह, श्री अमित सिंह ,श्री जितेंद्र साव, श्री बजरंगी बालक को चूना गया।हर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा करने का निर्णय लिया गया

बन्द पड़े लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद

बन्द पड़े लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महतोडीह पुलिस पिकेट अंतर्गत स्थित श्री राम स्टील नामक लौह फैक्ट्री से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किया है। 

गौरतलब है कि एसआरएस नामक यह लौह फेक्ट्री विगत कई वर्ष से बंद पड़ी है। सोमवार की दोपहर उक्त बन्द पड़े फैक्ट्री में वाहनों का प्रवेश होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक में एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फैक्ट्री में धावा बोला और एक ट्रक, एक मैजिक वाहन और एक पिकअप वैन में लदे अवैध शराब को जब्त किया। जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

समझा जाता है कि उक्त बन्द पड़े फैक्ट्री में अवैध शराब का भंडारण किया गया था। यह अवैध शराब किसकी है। कहाँ से लाई गई है और फैक्ट्री में कैसे पहुंची पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। इस बीच पुलिस ने सभी अवैध शराब लदे वाहनों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना ले गई है।

विदित हो कि एसआरएस (श्री राम स्टील) नामक यह लौह फैक्ट्री गिरिडीह के जाने माने उधोगपति दशरथ राम का है। जंहा वर्षों लोहे की छड़ बनायी जाती थी। बाद में इसी फैक्ट्री की दूसरी इकाई निरंजन हाई टेक शुरू हुई। लेकिन कहते हैं न जब परिस्थियां विपरीत हो जाये तो सोना भी माटी हो जाती है। वही स्थिति उत्पन्न हुई और पहले निरंजन हाई टेक और बाद में एसआरएस भी बन्द हो गयी।जो वर्षों से बन्द ही पड़ी हुई थी। नतीजतन लोग इस फैक्ट्री का नाम भी भूल चुके थे। लेकिन सोमवार की दोपहर उक्त बन्द पड़ी लौह फैक्ट्री से लाखों रुपये मूल्य के अवैध शराब की बरामदगी ने एक बार पुनः वर्षों बाद उसे चर्चे में ला दिया है। 

 

बगोदर के कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स मे हुई मौत

बगोदर के कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स मे हुई मौत
बगोदर/ गिरिडीह  :  बगोदर के बेको की 24 वर्षीय  कोरोना संक्रमित महिला की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। हृदय संबंधित गंभीर रोग का इलाज करवाने महिला गई थी। जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव पायी गयी थी। रिम्स प्रबन्धन ने इसकी की पुष्टि की है। 

मृतका महिला के परिजनों ने बताया तीन माह से वह अपने मायके बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के कारगालो मे रह रही थी।  वह हृदय की बिमारी से ग्रसित थी। वह रांची मे  एक प्राइवेट अस्पताल मे ईलाजरत थी।  लेकिन पैसे के अभाव के कारण ईलाज के लिए उसे रिम्स मे भर्ती कराया गया था। जहां इसकी मौत हो गई। 
बताया जाता है कि मृतक महिला 25 दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दी थी। बच्चा स्वस्थ है। मृतका का पति भी मुम्बई से लौटने के बाद ससुराल मे ही रह रहा था।इधर घटना की सूचना के बाद पूरे बेको गांव मे दहशत का महौल बना हुआ है।   

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

कपड़े के शोरूम में हुआ 11 लाख 36 हजार का गबन, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित कालीबाड़ी चौक स्थित मान्यवर नामक कपड़े के शोरूम से 11 लाख 36 हजार रुपए  गबन मामले में पुलिस ने शो रूम के मैनेजर रोहित केसरी को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कपड़े के शोरूम के मालिक अनिल खंडेलवाल ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुये शोरूम के मैनेजर रोहित केसरी पर राशि गबन का आरोप लगाया है। थाने में दिये आवेदन में अनिल ने बताया है कि कालीबाड़ी चौक स्थित उनके शोरूम में बीते नौ साल से रोहित केसरी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दौरान वह कपड़े की बिक्री से होने वाली आमदनी की राशि का गबन किया।  इस बात का खुलासा शोरूम के ऑडिट के क्रम में हुआ। जिसमें लगभग 11 लाख 35 हजार 900 रुपए लगभग का कोई हिसाब नहीं मिला है।

अनिल खंडेलवाल के लिखित आवेदन के आलोक में नगर थाना में रोहित केसरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर रोहित केसरी को नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस नीरज से पूछताछ कर रही है।

 नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इस बाबत बताया कि मान्यवार नामक कपड़े के शोरूम में गबन का आरोप शोरूम में मालिक ने शोरूम के मैनेजर पर लगाया है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया कि थाने के सहायक अवर निरीक्षक सूर्य कुमार राम इस मामले का अनुसंधान में जुटे हैं।