शनिवार, 30 मई 2020

उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिये पुलिस चला रही लगातार सर्च अभियान

उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिये पुलिस चला रही लगातार सर्च अभियान
गिरिडीह:  जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अतिग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बघमारी व बेलाटांड़ के पास बढ़नेर नदी में चल रहे पुल के नवनिर्माण में लगे एक दर्जन लोगों के साथ बीते दिनों दो बाइक पर आए कुल छह लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है।  थाना प्रभारी एमजे खान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की गई। बताते चलें कि उक्त घटना के बाद भेलवाघाटी थाना में नक्सली पिटू राणा के दस्ते के छह सक्रिय सदस्यों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

बताया जाता है कि बीते दिनों लगभग साढ़े दस बजे रात्रि को उक्त थाना क्षेत्र के बघमारी के पास हो रहे पुल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे दो कर्मी व बेलाटांड़ व कुलमुंगरी के बीच काम कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। तब से भेलवाघाटी, चकाई पुलिस व सीआरपीएफ बल द्वारा अपराधी को धरपकड़ को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। जिले के  पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा भी उक्त थाना क्षेत्र के कई गांवों का स्पॉट निरीक्षण कर लोगों से मिले व प्रशासन से उन्हें पूरा सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।

महापौर ने खुद की अनुपस्थिति में हुई बैठक को बताया असंवेधानिक

महापौर ने खुद की अनुपस्थिति में हुई बैठक को बताया असंवेधानिक
किया स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में लिये गये सभी निर्णय को किया निरस्त


गिरिडीह : नगर निगम के महापौर सुनील पासवान के तेवर एक बार फिर तल्ख हो गए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को निशाने पर लेते हुये गत दिन अपनी अनुपस्थिति में बुलाई गई स्टैंडिग कमेटी की बैठक को असंवैधानिक बताते हुए इसमें लिए गए सभी निर्णय को निरस्त कर दिया है। 

महापौर ने नगर आयुक्त को पुन: बैठक बुलाने का निर्देश भी दिया है।  नगर आयुक्त को जारी पत्र में महापौर श्री पासवान ने कहा है कि पत्र में बताया गया है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अध्याय 4 की धारा 24 में स्थाई समिति का स्वरूप एवं धारा 25 में इसकी शक्तियों का कार्य निरूपित है, लेकिन इस धारा में बैठक बुलाने की शक्ति सिर्फ महापौर को ही प्रदत्त है। ऐसे में एक दलित महापौर को नीचा दिखाने के लिए धारा 32 एवं धारा 78 (1) में उप महापौर की शक्तियां बताकर आपने बैठक की है। जबकि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के 74 में उल्लिखित धारा का उल्लंघन कर मुझे अपमानित करने का कार्य किया गया है। 

उन्होंने इस बैठक में लिए गए सारे निर्णय को असंवैधानिक मानते हुए उसे निरस्त करने की बात कही है। साथ ही निगम की आंतरिक आय स्त्रोत को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए 2 जून को स्टैंडिग कमेटी की बैठक बुलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
महापौर के इस तल्ख तेवर से निगम कर्मियों के साथ साथ वार्ड पार्षदों के बीच चर्चा का बाजार गरम है।

विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की हुई ऑनलाइन बैठक

विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की हुई ऑनलाइन बैठक
गिरिडीह : हजारीबाग प्रचार विभाग का स्काईप के माध्यम से विद्या भारती योजना अनुसार शुक्रवार को  प्रचार प्रमुखों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में विद्या विकास समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री जितेंद्र तिवारी,हजारीबाग प्रचार विभाग प्रमुख राजेंद्र लाल बरनवाल,हजारीबाग से अमरेंद्र कुमार आनंद, तिलैया से नीरज कुमार, बरही से अरुण कुमार झा एवं हपुआ से ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित हुए। 

बैठक में उपस्थित संकुल प्रमुख आचार्य ने विद्यालय में चल रहे ऑनलाइन पठन-पाठन और सेवा कार्य का विवरण दिया। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सभी त्रस्त हैं। ऐसे समय में हम विद्या भारती के आचार्य बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल ट्री, गूगल मीट,व्हाट्स एप, यु-ट्युब आदि के माध्यम से करा रहे हैं। हमारा विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र है। इस आधार पर सेवा कार्य अपने अपने स्तर से विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।

कहा कि हम स्वच्छता,जागरूकता, सतर्कता, आसन-प्राणायाम आदि के माध्यम से अपने- अपने तथा भैया-बहनों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना को परास्त कर सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वदेशी चिंतन के साथ चलना होगा। यही चिंतन लोगों के हाथ को काम देगा और समाज तथा देश का सर्वांगीण विकास होगा। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन


पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में संपूर्ण लोक डाउन का भरपूर प्रभाव पड़ा है । एक और जान सभी संस्थाएं एवं मंदिर बंद पड़े हैं वहीं दूसरी ओर हजारों मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । देश दुनिया से मधुबन आने वाले जैन श्रद्धालु एवं पर्यटक लोक डाउन के कारण मधुबन नहीं आ पा रहे हैं। जिससे 10,000 परिवार प्रभावित हुआ है। संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कहां से दिया जाएगा ट्रस्टीयों के बीच समस्या उत्पन्न हो गयी है।


यहां यह बता दें कि मधुबन में देश दुनिया के तीर्थ यात्री दर्शन पूजन हेतु एवं पर्यटक पारसनाथ के आनंद उठाने हेतु आते हैं। सभी यात्री यंहा की कोठियों में ठहरते हैं। जिससे मंदिरो में आय, कोठियों में आय, संस्थाओं में आय, डोली मजदूरों के बीच रोजगार, डेली मजदूरों के बीच रोजगार, दुकानदारों के यहां बिक्री होने से आय होता था। जो लगभग ढाई महीने से बंद पड़ा है। जिससे मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। 


वहीं संस्थाओं में आय बंद है तो कर्मचारियों को वेतन कहां से दिया जाए यह एक समस्या बना हुआ है।  जिसको लेकर 20 पंथी कोठी ने एक तरकीब निकाली है देश दुनिया में अपने घरों में बैठे जैन श्रद्धालुओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शन व पूजन का लाभ देने का तरीका ढूंढ निकाला है। कहा है कि अभिषेक एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त घर बैठे करें।
20 पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने एक सूचना जारी कर कहां है कि 30 मई से प्रत्येक दिन फेसबुक लाइव प्रसारण प्रातः 8:00 बजे मधुबन शिखरजी से कराई जाएगी एवं संध्या 6:00 बजे आरती भी दिखलाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा है कि आप सभी परिवार इस सांसद भूमि पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी भावना प्रेषित कर जस के भागी बने ।


यहां यह बता दें की मधुबन में सभी चीजों की बोली लगाई जाती है। अभिषेक की बोली, आरती करने की बोली सहित सभी धार्मिक आयोजनों का बोली लगाया जाता है। जिससे आमदनी होता है। उस आमदनी को पुनः कायम करने के लिए फेसबुक पर अब बोली लगाई जाएगी ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सके । इस तरकीब को सभी लोगों ने खूब सराहा है ।


सृजन शोध संस्थान द्वारा किया गया मास्क का वितरण

सृजन शोध संस्थान द्वारा किया गया मास्क का वितरण
गिरिडीह :  सृजन शोध संस्थान  द्वारा गिरिडीह में लॉकडाउन के दौरान जरूरमंद लोगो के बीच मुफ्त में मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 
शनिवार को भी संस्थान के मनोज जालान के द्वारा गिरिडीह की एसडीएम कार्यालय और पुलिस कर्मियों के बीच फेस मास्क और फेस सील्ड का वितरण किया गया।

 मनोज जालान ने बताया कि मास्क और फेस सील्ड धनबाद की सृजन शोध संस्थान की आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित किया गया। इस कार्य हेतु जंहा संस्था द्वारा एक ओर रोजगार का सृजन आदिवासी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा उनके लिए आजीविका के साधन मुहैय्या कराया है वंही दूसरी ओर जरूरतमन्दों के बीच कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु अत्यावश्यक व जरूरी वस्तु मास्क भी निशुल्क उपलब्ध करा रही है।

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का किया गया वितरण

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का  किया गया वितरण
गिरिडीह : शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले के बगोदर, गांडेय एवं अन्य प्रखंडों के क्वारनटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। 

विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा बाहर के राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। तथा बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। बाहर से आ रहें प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स जिसमें प्रति 10 किलो चावल, 2 किलो दाल,1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है।

 जिला प्रशासन द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स तैयार कर क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियो के बीच वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। इसके अलावा सभी क्वारनटाइन किए गए मजदूरों, व्यक्तियों को क्वारनटाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।

पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया ईंट-पत्थर से हमला,7 गिरफ्तार

विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रुकवाने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया ईंट-पत्थर से हमला
पांच महिला आरक्षी समेत एक एसआई घायल

मामले में 6 महिलाओं समेत सात लोग गिरफ्तार

  गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा गांव में एक विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इस हमले में पांच महिला आरक्षी समेत एसआई साधन कुमार घायल हो गये। घायल महिला आरक्षी में मिथिला कुमारी, पम्मी मंडल, सुष्मिता कुमारी और पिंकी शामिल हैं।  जिन सभी का इलाज तिसरी के स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया हैं।   

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कलवा गांव स्थित नदी के पास एक विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा चाहरदीवारी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था। दूसरे पक्ष के नीरज साह ने इसकी सूचना पुलिस को दी और विवादित भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की पुलिस से गुहार लगाया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस की एक टीम सदलबल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के उद्देश्य से निर्माण स्थल पर पहुंची। 

निर्माण स्जल पर पूर्व से मौजूद महिलाओं ने पहले पुलिस टीम के साथ नोंक-झोंक शुरू कर दी।  बाद में महिलाओं ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए कलवा गांव पहुंची तिसरी थाने की पुलिस पर महिलाओं ने ईंट- पत्थर से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। 

 इस घटना के बाद तिसरी थाना प्रभारी पुलिसबलों के गांव में पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला मामले में गांव की  6 महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गये। तिसरी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

शुक्रवार, 29 मई 2020

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत, गांव सील कर किया गया सैनेटाइज

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत,  गांव सील कर किया गया सैनेटाइज
गिरिडीह : जमुआ के गोरो गांव के एक शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत होने के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गिरिडीह जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गयी है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए गोरों गांव को सील कर दिया है और, पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मृतक 44 वर्षीय व्यक्ति बीते 9 मई को सूरत से वापस लौटा था।  उसे होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट वाहन से मेडिका ले जाया गया। जहां से 27 मई को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 28 मई की सुबह परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे जहां उसे दफना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुटे थे। 28 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल 30 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,एसपी सुरेंद्र कुमार झा गोरो गांव पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि प्राइमरी कांटेक्ट में आये सभी लोगों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं सम्पर्क में आये सभी लोगों को जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। उपायुक्त ने सभी से नियमों का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल
गिरिडीह/ सरिया  : जमीन विवाद में  सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई खूनी टकराव हुई। जिसमें बंसी साव, राजेन्द्र साव, प्रमिला देवी, महेंद्र साव, गीता देवी, घनश्याम साव, मोहन साव, करण नायक, कुंती देवी, शकुंतला देवी, खागो साव,मसोमात खेमिया, बालेश्वर साव समेत दोनों और से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु बगोदर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को स्थिति गम्भीर देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज हेतु धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि महेंद्र साव, राजेंद्र साव आदि का अपने गोतिया घनश्याम साव, खागो साव के साथ ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया मगर दोनों के बीच बात नहीं बनीं। इसी बीच घनश्याम साव ने उक्त ज़मीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट के इस घटना को लेकर एक पक्ष के सितो साव तो दूसरे पक्ष के टीको साव ने सरिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वाराआवेदन दी गयी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति
गिरिडीह :  गिरिडीह के प्रधान डाकघर और गिरिडीह टाउन उप डाकघर में जमा 11 करोड़, 64 लाख, 38 हजार , 635 रुपए की फर्जी निकासी के जरिए की गई धोखाधड़ी मामले को गहन अनुसंधान हेतु सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को हस्तांतरित करने के प्रस्वाव को स्वीकृति दे दी है। विदित हो कि डाक महाध्यक्ष (सेल्स एवं व्यय विभाग) झारखंड परिमंडल, रांची के द्वारा  इस मामले की  जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया था। फर्जी निकासी के इस मामले में गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। 

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के प्रधान डाकघर से 3 अक्टूबर 2016 से 30 अगस्त 2019 के बीच 11,64,38,635 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी की गई थी। इसके अंतर्गत गिरिडीह  प्रधान डाकघर के अधीनस्थ विभिन्न डाकघरों में प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट को सूनियोजित साजिश रचकर व धोखा देकर व्यक्तिगत खातों में जमा कर दिया जाता था। इस मामले में गिरिडीह प्रधान डाकघर के सहायक डाकपाल शशिभूषण कुमार और सहायक डाकपाल मो अलताफ की संलिप्पता सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल
गिरिडीह/ सरिया : सरिया में पिछले दिनों आये भीषण आंधी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल व तार से विभिन्न क्षेत्रों में बाधित बिजली सेवा को दुरुस्त करने हेतु बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने पहल किया। 

उन्होंने सरिया पावर सब स्टेशन का मुआयना कर सम्बन्धित वरीय अधिकारी से फोन पर बात कर तत्काल बिजली सामाग्री, पोल, तार विधुतकर्मियों की संख्या बढाकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक श्री सिंह ने स्वयं सरिया के मुख्य मार्ग, केशवारी, नगर-केशवारी, धावैया, गरमुंडो, गरमुंडो खुर्द आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्वयं कार्यस्थल पर पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कार्य मे लगे विधुतकर्मियो का हौषला अफजाई किया।

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना
*नम्बर बढ़ाने के लिये कर रहे पैसों की मांग

गिरीडीह:  सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा अभी पुरी नही हुई है लेकिन गिरिडीह के कई परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबरों से कॉल कर नंबर बढ़ाने की बात कहकर उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है।

कॉल करने वाला खुद को सीबीएसई का डाटा ऑपरेटर बताते हुए गणित, अंग्रेजी समेत कुछ विषयों में कम नंबर आये हैं। अगर नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके खाते में पैसे डाल दें। ऐसा कह रहे हैं।
इस बात की पुष्टि डीएवी स्कूल के एक शिक्षक ने करते हुए बताया कि उनके स्कूल की छात्रा सौम्या रानी, माही कश्यप, कुणाल आनंद समेत कई छात्रों को दो दिन पहले कॉल आया।

शिक्षक ने बताया कि 10 वीं की छात्रा सौम्या रानी ने कॉल करने वाले से पूछा कि नंबर बढ़ाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेगें। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि चार हजार देने पर ही नंबर बढ़ाया जा सकता है। इस पर सौम्या रानी कॉल करने वाले को फोन पर फ्रॉड बताते हुए कहा कि अंग्रेजी विषय में वह हमेशा तेज रही है इसलिए वो उसकी चिंता करना बंद कर दे।

इसी प्रकार स्कूल के छात्र कुणाल आंनद को जब कॉल आया, तो कॉल करने वाले ने गणित विषय में कुणाल को कम नंबर आने की बात कही। कुणाल ने भी इसी अंदाज में बात करते हुए कहा कि कुछ कम पैसे लेकर नंबर बढ़ा दे लेकिन कुणाल की बात सुनकर कॉल करने वाले ने इंकार कर दिया।इस पर कुणाल ने भी उसे फोन पर जमकर फटकार लगायी।

डीएवी स्कूल के इस शिक्षक ने बताया कि अभी  सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा भी पूरा कंप्लीट नहीं हुई है,फिर पेपर की जांच कहां से होगी। सीबीएसई की परीक्षा होने के बाद झारखंड-बिहार जोन के अंतर्गत पड़ने वाले सीबीएसई स्कूलों की पेपर जांच पटना के अलग-अलग केन्द्रों में की जाती है।

इसमें दिल्ली सीबीएसई बोर्ड का कोई हस्तक्षेप भी नहीं होता है। जाहिर है किसी ने छात्रों को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। वैसे शिक्षक का यह भी कहना है कि पटना जोन से परिणाम की भी घोषणा होती है। पेपर जांच की पूरी प्रकिया काफी गोपनीय रहती है।

बहरहाल लोग इसे साइबर अपराधियों का नया हथकंडा बता रहे है। साइबर अपराधी अब स्कूली छात्र छात्राओं को अपने झांसे में लेकर रुपयों की उगाही की फिराक में जुटे है। शिक्षक ने सभी छात्रों को ऐसे फोन कॉल्स से परहेज करने की अपील किया है और उन्हें उनके झांसे में नही आने की चेतावनी भी दिया है।