बेंगाबाद के अग्र परियोजना केंद्र में कृषकों का प्रमंडलीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
उच्च कोटि की रेशम का होता है झारखण्ड प्रदेश में उत्पादन : उपायुक्त
गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित अग्र परियोजना केंद्र में रेशम कृषकों का प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प के निदेशक एवं उपायुक्त गिरिडीह ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलित कर किया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रेशम उद्योग से संबंधित प्रमंडल स्तरीय यह कार्यशाला गिरिडीह में होना जिलेवासियों के लिए गौरव का विषय है। रेशम कार्य को उन्नत बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी परियोजना के पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक यंहा उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में उच्च कोटि के रेशम का उत्पादन होता है परिणामतः रेशम उद्योग से जुड़कर लाखो लोग रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बने है।
उपायुक्त ने उत्पादन के साथ साथ उसकी प्रोसेसिंग और बाज़ार की आवश्यकताओं पर बल देते हुये कहा कि यदि यही तीनो कड़ी आपस मे मिल जायें तो किसानों को इसका पूरा फायदा प्राप्त हो सकता है। उपायुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों से विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं तकीनिक पदाधिकारियों से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं उत्पादन को कैसे बढ़ाएं इसकी भी जानकारी प्राप्त करने की अपील किया।
वंही सहायक निदेशक उद्योग ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह एक मात्र ऐसा उद्यम है जिससे संपूर्ण 84 प्रतिशत लाभ किसानों को एवं 16 प्रतिशत लाभ अन्य लोगों को जाता है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लिए रेशम उद्योग काफी लाभदायक एवं फायदेमंद बताते हुये कहा कि रेशम उद्योग से किसानों के आय में दोगुनी वृद्धि होती है। जब धान की खेती की जाती है उसी समय रेशम का उत्पादन भी होता है। किसान मित्र अपनी धान की फसल के साथ साथ सखुआ के पेड़ पर रेशम किट को चढ़ा कर तीन महीने में 20 हजार से 1 लाख तक आय प्राप्त कर सकते हैं। सहायक निदेशक उद्योग ने बताया कि मधुबन में भी हस्तशिल्प का प्रशिक्षण संचालित है जहां 500 से अधिक महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर निर्भर बनी है।
उपायुक्त ने किया स्टालों का भ्रमण
कार्यशाला के दौरान जंहा तकनीकी सत्र में वैज्ञानिकों के द्वारा रेशम पालन एवं उत्पादन की नवीन तकनीक की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। वंही रेशम विभाग द्वारा कार्यशाला स्थल पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का उपायुक्त ने भ्रमण किया तथा रेशम से बनी वस्तुओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम में थे उपस्थित
बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला में निदेशक, हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प, उप निदेशक, उद्योग विभाग, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, रांची, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, चाईबासा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, के अलावा तकनीकी पदाधिकारी सहित भारी संख्या में किसान मित्र उपस्थित थें।