उग्रवादी संगठन के नाम पर्चा भेज लेवी मांगने वाला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र से उसे धर दबौचने में कामयाबी पायी। गिरफ्तार अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पर रांची और खूंटी के कई थानों में 24 कांड लंबित है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
पुलिस के ऊपर किया था फायरिंग:-
गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला 16 अक्टूबर 2018 को अपने सहयोगी साथी के साथ सीमेंट और छड़ व्यवसाई सुनील साहू से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए तुपुदाना पहुंचा था, पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई और पुलिस ने जब लेवी लेने आए अपराधियों का पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस के द्वारा की फायरिंग की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने लेवी लेने आए चार अपराधियों में दो अपराधी राजू राम और अतुल बारला को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि प्रेम प्रकाश बारला और विश्वनाथ फरार हो गए थे।
पीएलएफआई संगठन के लिए कर चुका है काम:-
गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पूर्व में पीएलएफआई संगठन के लिए काम कर चुका है। लेकिन बाद में उसने पीएलएफआई संगठन छोड़ कर खुद का गिरोह बना लिया और गिरोह का मुखिया बनकर पीएलएफआई के नाम पर पर्चा भेज कर लेवी की मांग करने लगा था। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश बारला ने कई लोगों से पीएलएफआई का पर्चा भेज कर लेवी का मांग ही किया था।
पीएलएफआई के नाम पर पर्चा भेज कर रंगदारी मांगने वाला प्रेम प्रकाश बारला को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रकाश बारला नामकुम थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी रवि भूषण गुप्ता से रंगदारी की मांग की थी, जिसको लेकर नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र से उसे धर दबौचने में कामयाबी पायी। गिरफ्तार अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पर रांची और खूंटी के कई थानों में 24 कांड लंबित है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
पुलिस के ऊपर किया था फायरिंग:-
गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला 16 अक्टूबर 2018 को अपने सहयोगी साथी के साथ सीमेंट और छड़ व्यवसाई सुनील साहू से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए तुपुदाना पहुंचा था, पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई और पुलिस ने जब लेवी लेने आए अपराधियों का पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस के द्वारा की फायरिंग की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने लेवी लेने आए चार अपराधियों में दो अपराधी राजू राम और अतुल बारला को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि प्रेम प्रकाश बारला और विश्वनाथ फरार हो गए थे।
पीएलएफआई संगठन के लिए कर चुका है काम:-
गिरफ्तार हुए अपराधी प्रेम प्रकाश बारला पूर्व में पीएलएफआई संगठन के लिए काम कर चुका है। लेकिन बाद में उसने पीएलएफआई संगठन छोड़ कर खुद का गिरोह बना लिया और गिरोह का मुखिया बनकर पीएलएफआई के नाम पर पर्चा भेज कर लेवी की मांग करने लगा था। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश बारला ने कई लोगों से पीएलएफआई का पर्चा भेज कर लेवी का मांग ही किया था।