मंगलवार, 16 सितंबर 2025

सर्वाइकल कैंसर के प्रति इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने किया जागरूकता कार्यक्रम

गिरिडीह (Giridih)। किशोरियों को सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने मंगलवार को पचंबा गर्ल्स हाई स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत एक नाटक की प्रस्तुति से हुई। नाटक के माध्यम से क्लब की सदस्यों ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, उससे बचाव के तरीके, टीकाकरण कब और किस उम्र में कराना चाहिए आदि विषयों को सरल तरीके से किशोरियों को समझाया। साथ ही अपनी सेहत और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया।


मौके पर पीडीसी पूनम सहाय ने छात्राओं से बात चीत की। उनकी बातों को सुना और उनके द्वारा पूछे गये सवालों के सरल और सटीक तरीके से उत्तर देकर उनकी जानने की इच्छा और उत्सुकता को संतुष्ट किया। इस दौरान छात्राओं के बीच क्लब की ओर से सैनेटरी नैपकिन्स, नेल पॉलिश और बीड्स भेंट किया गया।


कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद, कोषाध्यक्ष मनीषा कपिसवे, संपादिका संगीता सिन्हा, आई.पी.पी. सुमन गौरीसरिया के अलावे तनुजा सहाय, शमा प्रवीन मौजूद थीं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें