गिरिडीह (Giridih)। अवैध रूप से ढिबरा लदा एक पिकअप वाहन को जमुआ वन विभाग की टीम ने मंगलवार को जब्त किया है। पिकअप वाहन संख्या JH02Y-3158 को वन विभाग की टीम ने डोरंडा वन क्षेत्र से जप्त किया है।
हालांकि वनकर्मियों को देखते ही वाहन का चालक पहले वाहन को भगा ले जाने की पूरी कोशिश किया, लेकिन जब वन कर्मियों ने वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहा।
जमुआ रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि वन विभाग की टीम गश्ति पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अवैध रूप से ढिबरा का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और ढ़िबरा लदे पिकअप वाहन का पीछा किया। वन विभाग की टीम को पीछा करता देख वाहन का चालक पिकअप वैन छोड़कर भाग गया।
बाद में वन विभाग के टीम में शामिल वनपाल व वन कर्मियों ने ढिबरा लदे पिकअप को जब्त कर जमुआ फॉरेस्ट ऑफिस ले आए। बताया कि ढिबरा का अवैध कारोबार करने वालों में से राजेश बरनवाल एवं अजय साव के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें