मंगलवार, 16 सितंबर 2025

शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ली स्वच्छता की शपथ

गिरिडीह (Giridih)। राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 16 सितम्बर से दिनांक 30 सितम्बर तक विद्यालय स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने आज स्वच्छता की शपथ ली। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी।


प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस दौरान न केवल विद्यालय परिसर बल्कि अगल-बगल के गांव, टोला मुहल्ला एवं मकान के आसपास स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने आदि गतिविधियों के संबंध में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया। इस कार्यक्रम में बाल संसद इको क्लब के द्वारा कार्यक्रम को प्रभावित रूप से लागू करने के लिए रणनीति बनाई गई जो प्रत्येक दिन आयोजित गतिविधियों को समय पूर्ण कराएगी।


इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में अशोक कुमार मिश्र, स्वीटी कुमारी, तनु प्रिया, पुनम कुमारी, माया मरियम हांसदा, प्रतिनियुक्ति शिक्षक आलोक कुमार बनर्जी, वीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, बाल संसद इको क्लब के सदस्य सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें