शनिवार, 23 अगस्त 2025

देशी पिस्तौल के साथ जमुआ पुलिस ने किया एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरिडीह (Giridih)। जमुआ थाना पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधी पचंबा थाना क्षेत्र निवासी मनिचन्द्र साव का पुत्र सुरज साव है। उक्त जानकारी शनिवार को प्रेसवार्ता कर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने दी।


एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पचम्बा थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर एक अपराधकर्मी जमुआ थाना क्षेत्र के पथराटाड़ निवासी लल्लु साव उर्फ राजीव कुमार के घर पर छिपा हुआ है और वह जमुआ थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।


उक्त सूचना के बाद उनके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पथराटांड़ स्थित लल्लु साव उर्फ राजीव कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान अपराधकर्मी सुरज साव को दबोच लिया गया। वहीं लल्लु साव पिता प्रदीप साव भागने में सफल रहा।



बताया कि इस दौरान घर के एक कमरा में लगे चौकी पर बिस्तर के नीचे से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ, जिसे जप्त किया गया एवं पकड़ाये सुरज साव को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध जमुआ थाना में कांड सं0-191/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें