रांची (Jharkhand) । राज्य सरकार ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियमाक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऊर्जा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि नवनियुक्त अध्यक्ष अपने पद ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की अधिकतम उम्र, जो पहले हो, तक की अवधि के लिए पद धारण करेंगे।
सेवाशर्त्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी। गौरतलब है कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष का पद पिछले कई वर्षों से रिक्त था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें