रविवार, 1 जून 2025

बगोदर पुलिस को मिली सफलता, एक लाख के ब्राउन सुगर के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

गिरिडीह। जिले की बगोदर पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ मादक पदार्थ बिक्रेता पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 35.8 ग्राम ब्राउन शुगर और गांजा भरी 19 सिगरेट भी बरामद की है। उक्त जानकारी बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी।



उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि बगोदर इलाके में मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने बगोदर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी। टीम ने बगोदर-सरिया रोड पर बगोदर चौक के पास एक गुमटी में छापेमारी कर प्लास्टिक में रखी ब्राउन शुगर पाउडर जिसका कुल वजन 35.8 ग्राम था और 19 गांजा भरी सिगरेट भी बरामद किया। पुलिस नर मौके पर दो धंधेबाजों को धर दबोचा। दबोचे गये धंधेबाजों मर सुरेश साव और कौशल कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं जो बगोदर के साहू मुहल्ला के रहनेवाले हैं।


एसडीपीओ ने बताया कि सुरेश का दूसरा बेटा पहले ही मादक सामग्री बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि बगोदर पुलिस पिछले एक साल से इस धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। अब सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर कहां से मंगायी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। छापेमारी में बगोदर-सरिया के इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अलावा पुअनि अंजन कुमार शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें