ग्वालियर (MP)। लक्ष्मीबाई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेश बाग AB रोड बहोडापुर में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आज समापन हुआ। शिविर में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने समापन समारोह के कार्यक्रम में इन 20 दिनों में सीखी विभिन्न विधाओ का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया।
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र बांदिल उपस्थित थे। ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास बहुत आवश्यक है जिससे उनका व्यक्तित्व विकास होता है और वह अपनी प्रस्तुति हर जगह दे सकती है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद गणेश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मान सिंह जादौन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा छात्राओं के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। अतः सभी माता-पिता को अपनी बिटियाओं को संस्कार मय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहिए। जहां वह अध्ययन कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सके।
इस कार्यक्रम में मध्य भारत शिक्षा समिति के सदस्य सुधीर शर्मा, लक्ष्मीबाई स्मारक विद्यालय के प्राचार्य शजगदीश श्रीवास, PGB उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा, पार्वती विद्यापीठ के प्राचार्य नरेश त्यागी, सार्वजनिक मध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना करकरें एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रचना सक्सेना ने किया। यह जानकारी आरएसएस की प्रांत मीडिया प्रभारी मध्य भरत प्रांत जया अग्रवाल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें