सोमवार, 14 अप्रैल 2025

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर NSS स्वंयसेवकों ने किया माल्यार्पण, निकाला पदयात्रा

गिरिडीह(Giridih)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गिरिडीह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-1 द्वारा माल्यार्पण एवं पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।


इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जागरूकता पदयात्रा निकाल, बाबा साहेब के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। 


इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक सुशांत मंडल, अमित कुमार, जय राहुल, सोनू कुमार, कौशल कुमार, सुधांशु कुमार, प्रिंस राज, सचिन कुमार, कन्हैया कुमार, सुगीता टुडू, चांदनी, जन्नत, एवं फरहत  आदि शामिल थे। बाद में स्वयंसेवकों ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें