सोमवार, 14 अप्रैल 2025

अंबेडकर जयंती पर समाज को जोड़ने और एक दूसरे की मदद करने का लें प्रण : उपायुक्त


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह(Giridih)।  उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।  उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्मदिवस है। इस साल हम सभी बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मना रहे है।  


भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक बाबा साहब ने देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और बेटियों को शिक्षा का सामान अवसर मिले इस दिशा में हम सभी को मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। 


उपायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श हमेशा समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। राष्ट्र के निर्माण में उनके संघर्षों एवं मूल्यों का अहम योगदान है। उनके विचार को आत्मसात करते हुए न सिर्फ एक आदर्श व्यक्ति, बल्कि एक उत्कृष्ट एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी बाबा साहेब की अद्भुत प्रतिभा, ज्ञान एवं आदर्शों को दुनिया हमेशा याद रखेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें