बुधवार, 2 अप्रैल 2025

आउटसोर्सिंग कर्मीयों ने फूंका बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी का पुतला

गिरिडीह (Giridih)। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रा० लि० एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी का बुधवार को जेपी चौक पर पुतला दहन किया। इसके पूर्व आउटसोर्सिंग कर्मी झण्डा मैदान से निकल शहर के विभिन्न मार्गां में पदयात्रा करते एवं आउटसोर्सिंग कम्पनी बालाजी व शिवा प्रोटेक्शन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते जेपी चौक पहुंचे। इस पुतला दहन कार्यक्रम में आउटसोर्सिंग कर्मियों को जेएलकेएम का पूर्ण समर्थन प्राप्त था।




क्या है मामला :

आउटसोर्सिंग कर्मी अपने मासिक मानदेय, ईपीएफ में गड़बड़ी समेत अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले जनवरी माह से आंदोलनरत हैं। लेकिन दोनों ही कम्पनी के प्रबंधक कर्मियों के मांगों की अनदेखी करते आ रहे हैं। कंपनी के मनमाने रवैये को देखते हुए आउटसोर्सिंग कमियों के आंदोलन को दिशा देने जेएलकेएम भी कूद पड़ा और कर्मियों के मांगों को जायज करार दे उनके आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।




नहीं हुई कार्रवाई तो होगा जोरदार आंदोलन : नागेंद्र

मौके पर जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव को पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी। कहा कि पार्टी की अगुवाई में बीते 18 व 22 जनवरी 2025 को उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह आवेदन भी सौंपा गया था। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन आउटसोर्सिंग कर्मी बीते 24 मार्च 2025 से कार्य अवधि के दौरान काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हुए। लेकिन अबतक स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है।


उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के सात सूत्री मांगों का पार्टी पूर्ण समर्थन करती है। कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा आउटसोर्सिंग कर्मियों के पक्ष में कम्पनी के खिलाफ शीघ्र कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो रामनवमी के बाद आगामी 07 अप्रैल से जिले भर के सभी आउटसोर्सिंग कर्मी सदर अस्पताल गिरिडीह में शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें।



पुतला दहन में थे मौजूद :

पदयात्रा सह पुतला दहन कार्यक्रम में जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी के आलावे अजय दास, अर्जुन पंडित, ताज अंसारी, रंजन कुमार, विकास झारखण्डी, असलम अंसारी, नीतीश राय, मिहिर चन्द्रवंशी, वतन साहा, सुभाष चौधरी, हर्षित भदानी, संदीप मलहा, छोटू राणा, दीपक यादव सहित आउटसोर्सिंग कर्मीयों में आफताब आलम, मिंकल कुमार गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, नागेन्द्र मिश्रा, रिषभ कुमार, चंदन वर्मा, सुनील यादव, राहुल कुमार गिरी, देवनंदन दास, सिकंदर अंसारी, नकूल यादव, अजय यादव आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें