चाईबासा (Jharkhand) । चाईबासा स्थित बाल सुधारगृह से मंगलवार की शाम सुधारगृह के मुख्य गेट तोड़कर फरार हुए 21 बाल कैदी में चार कैदी देर रात स्वयं लौट आए, जबकि बुधवार को तीन और बाल कैदियों को पुलिस ने पकड़कर वापस लाया। शेष 14 फरार कैदियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची से महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस चाईबासा पहुंचीं। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले की जांच की। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एसडीएम संदीप अनुराग टोप्पो, एसडीपीओ बहामन टुटी, बाल संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
घटना की चल रही जांच, होगी कार्रवाई : डीसी
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि घटना के दौरान 21 बाल कैदी बाहर निकले थे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने और एसपी ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। अब तक सात बाल कैदियों को वापस लाया गया है और शेष की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर की टीमें मामले की जांच कर रही हैं, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सुधारगृह का गेट तोड़ फरार हुए थे बाल कैदी
गौरतलब है कि बाल सुधारगृह चाईबासा-सरायकेला रोड पर स्थित है। वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान चश्मदीदों ने बताया कि मंगलवार की शाम बाल कैदियों के बीच आपस मे किसी बात को लेकर लड़ाई हुई। लड़ते लड़ते सभी बाल कैदी मुख्य द्वार पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए। थोड़ी देर तक कैदियों और सुरक्षा गार्डों के बीच संघर्ष चलता रहा। बाद में कैदी गेट तोड़ने में सफल हो गए। इसके बाद वे मुख्य सड़क पर आए और अलग-अलग समूहों में बंटकर डिलियामार्चा व लड्डू बस्ती की ओर भाग गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें