गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना में गुरुवार रामनवमी और चैत्र नवरात्री को त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं डीएसपी नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति थे।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने इलाके में व्याप्त पानी व बिजली की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा त्यौहार के अवसर पर उसे सुचारू कराने की मांग की। वहीं सदस्यों ने रामनवमी के अखाड़ा के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष पुलिस चौकसी बढ़ाने और स्टेटिक पुलिस जवानो कि तैनाती की मांग की।
बैठक के सम्बोधित करते हुए सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अखाडा के दौरान कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। पर्व के दौरान लाइट की मुक्कमल व्यवस्था की जायेगी। हालांकि उन्होंने सदस्यों से भ्रामक अफवाह फेलाने पर कड़ाई से निगरानी रखने की अपील की। कहा कि पूर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
वही डीएसपी नीरज सिंह एवं एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सक्रिय रह कर अपने अपने क्षेत्रों में सौहार्द कायम रखने और भाईचारे के साथ शनीतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
बैठक में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, अलगुन्दा मुखिया भगीरथ मंडल, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, मोहम्मद तौकीर, निर्भय सिंह, मुन्ना साहू, अब्दुल सतार, नरेश यादव समेत कई सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें