गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर डुमरी एसडीओ ने की पदाधिकारियों संग बैठक

शरारती व असमाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं सोशल मिडिया पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश

गिरिडीह (Giridih)। रामनवमी त्यौहार के दौरान विधि-व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारण रखने के उद्देश्य से डुमरी एसडीओ ने गुरुवार को अनुमण्डल क्षेत्र के पीरटांड़ एवं डुमरी प्रखण्ड व अंचल के सभी पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये।

 
बैठक के दौरान एसडीओ ने क्षेत्र में हो रहीे घटनाओं पर विशेष नजर रखने, शरारती व असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर नजर रखने, सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों घटनाओं के संबंध में फैलाई जाने वाली अफवाह पर नजर रखने का निर्देश दिया।  साथ ही रामनवमी जुलूस के भ्रमण मार्गों का सत्यापन कर उस मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थलों की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देने का भी निर्देश दिया। 


वहीं बैठक के दौरान एसडीओ ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को क्षेत्र के जर्जर हाई टेंशन तारों को मरम्मत करने तथा रामनवमी जुलूस भ्रमण के दौरान किसी अनहोनी घटना से बचने हेतु विद्युत आपूर्ति को बंद रखने का निर्देश दिया। जबकि पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करा पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने का निर्देश दिया।



बैठक में मुख्य रूप से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डुमरी एवं पीरटांड़, अंचल अधिकारी, डमरी व पीरटांड, पुलिस निरीक्षक, डुमरी, कार्यपालक दण्डाधिकारी डुमरी एवं सभी पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारी व क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें