बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, हादसे में दो युवक की मौत, एक गंभीर

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो बिजली पोल से जा टकरायी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतकों की पहचान आशीष कुमार पिता रामकृष्ण मंडल एवं अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय नागेश्वर मंडल के रूप में हुई। दोनों मृतक चचेरे भाई बताये जाते हैं। वही घायल संदीप ठाकुर पिता विजय ठाकुर है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 12 बजे तीन युवक एक ही बाइक पर सवार हो मुंडरो से अपने गांव बिहारो लौट रहे थे। उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण अटका-मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और, बाइक सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गम्भीर रूप से घायल हो गये।


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य युवकों की भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने दोनों युवकों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी। जबकि तीसरे घायल युवक संदीप ठाकुर का हजारीबाग में इलाज जारी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें