बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

गिरिडीह की नेहा का मधुपुर में सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, सेंट्रल बैंक की कैशियर थी नेहा सिन्हा

गिरिडीह (Giridih)। सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग एनएच 114ए पर पथरौल थाना क्षेत्र के कल्होड़ मोड़ के समीप गिरिडीह निवासी नेहा सिन्हा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। नेहा मधुपुर के सिमरा मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थीं। देवघर जिले के मधुपुर में एक बच्चे को बचाने की कोशिश में नेहा बाइक से सड़क पर गिर गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार मृतका नेहा सिन्हा का मायका गिरिडीह जिले के कर्बला रोड बरमसिया है। वह मूल रूप से पटना की निवासी हैं। उनके पति ऋषि अंबष्ठ बिहार के आरा में आयकर विभाग में पदस्थापित हैं। 38 वर्षीय नेहा को दो छोटे-छोटे लड़के हैं। नेहा पहले मधुपुर सेंट्रल बैंक में पदस्थापित थी। कुछ दिनों पूर्व ही उनका तबादला सिमरा मोड़ शाखा में हुआ। 

नेहा हर दिन मधुपुर के बाघनाडीह के एक टोटो चालक के साथ सिमरामोड़ बैंक जाती थीं। मंगलवार को टोटो खराब होने की वजह से टोटो चालक बाईक से उन्हें बैंक पहुंचाने जा रहा था। इसी क्रम में कल्होड़ मोड़ के समीप एक बच्चे को बचाने की कोशिश में बाईक अनियंत्रित हो गयी। जिसमे नेहा बीच सड़क पर गिर गयी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके सिर को कुचल दिया। जिससे नेहा की बीच सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं नेहा को कुचलने के बाद पिकअप मधुपुर की ओर भाग गया।

घटना में बाईक चालक को भी हल्की चोट लगी। हालांकि, वह तुरंत उठा और अपनी से पीछा कर पिकअप को पकड़ा। पिकअप पर फर्नीचर लोड था। टोटो चालक ने पिकअप की चाबी ले लिया, लेकिन आसपास के लोगों ने उसका साथ नहीं दिया। जिसका फायदा उठा पिकअप चालक ने टोटो चालक के बाईक की चाबी निकाल वहां से फरार हो गया। 


घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जुट गये। मामले की सूचना पाकर पथरौल थाने के एसआई विकास पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस पिकअप का पता लगाने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं पुलिस ने  पाथरौल थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज कर मृतका नेहा के शव को पोस्टमार्टम हेतु देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। 

इधर,घटना की सूचना पाकर नेहा के भाई समीर सहित अन्य मायके वाले और काफी संख्या में रिश्तेदार भी देवघर सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें