मंगलवार, 14 जनवरी 2025

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने मकर संक्रांति पर लगाया स्वाथ्य जांच शिविर

बस्ती वासियों के बीच बांटे चुड़ा गुड़ व तिलकुट


गिरिडीह( Giridih)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत सदर प्रखंड के पांडेडीह मैग्जिनिया सेवा बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  इस जाच शिविर में डॉ कुलदीप नारायण, डांँ आकांक्षा पोद्दार,  डाँ भैरव कातं झा, डाँ राजेश पोद्दार, पैथोलॉजिस्ट रघुनन्दंन प्रसाद ने अपनी सेवाऐ दी। इस जांच शिविर में गांव के कई महिलाएं पुरुष एवं वृद्धो की स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया। 


सभी स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रांत प्रचारक गोपाल जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने चिकित्सको को  श्रीफल दे कर समानित किया। मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर उपरांत  बस्ती वासियों के बीच चुड़ा,गुड़ एवं तिलकुट का भी वितरण किया गया।


कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक गोपाल जी के अलावे प्रांत सह सेवा प्रमुख मुकेश रंजन, जिला कार्यवाह वीर प्रताप, संजीव कुमार, नलिन्द जी, नगर कर्यवाह मनीष, रंजीत राय, संतोष खत्री, सुजीत भदानी, रंजय सिंह, सिकंदर कुमार, भाजपा नेता दिलीप वर्मा, सौरव कुमार, अमित कुमार, शिव गौरव, संतोष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें