मंगलवार, 14 जनवरी 2025

बिरनी डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार डकैत गिरफ्तार

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर में एक कारोबारी सुरेश मोदी के घर लगभग 20 लाख की हुई डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैतों में मोहम्मद मोहतमीम एवं करण दास उर्फ दास बाबु धनबाद जिले के तोपचांची थाना के मतारी गांव का तथा गुलजार श्यामडीह का निवासी है। वहीं हातिम धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह का निवासी है। 
गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये 2 मोटरसाईकिल 5 मोबाईल फोन, 1 चाकु एवं 55 हजार नगदी बरामद किया है। वहीं इस डकैती कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापामारी करने में जुटी है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी।

क्या है मामला 

बता दें कि बीते 02/03 जनवरी की रात बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर स्थित सुरेश मोदी के मकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में सुरेश मोदी के बयान पर बिरनी थाना में अज्ञात 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था।


एसपी ने किया था SIT का गठन

उक्त घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु एसपी डॉ बिमल कुमार ने एसडीपीओ बगोदर सरिया धन्जय राम के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया ज्ञानरंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज , थाना प्रभारी सरिया आलोक कुमार, थाना प्रभारी बगोदर, ओपी० प्रभारी भरकट्टा प्रकाश रंजन, पुलिस अवर निरिक्षक देवानन्द कुमार,  लालचन्द महतो एवं तकनीकी शाखा के टीम शामिल थे। टीम ने तकनीकि साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं वैज्ञानिक व मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु धनबाद जिले केवतोपचांची थाना के मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी किया और मो० मोहतमीम, गुलजार अंसारी, हातिम एवं करण दास उर्फ दास बाबू को धर दबोचा।

               बरामद बाइक

स्वीकार किया घटना में संलिप्तता

पुछताछ के दौरान उक्त चारों ने उस डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 13 व्यक्तियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। 

ऐसे दिया था घटना को अंजाम 

बताया कि रात्री करीब 01:00 बजे वादी के घर पर पहुँचे और बाड़ी में रखे बॉस की सिढ़ी का प्रयोग कर लॉन में गये फिर सिढ़ी से निचे उतर घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर घर के अन्य सदस्यों के कमरे का दरवाजा खुलवा घर की महिला एवं बच्चों समेत सभी को हथियार के बल पर डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसा तथा घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे को लेकर निकल गए।


गिरफ्तार अपराधियों का रहा है अपराधिक इतिहास

 मो० मोहतमीम :- कतरास थाना कांड सं -126 /2021 घारा-414/34 भा०द०वि० एवं 30(i) Coal Mines Act)

मो० गुलजार अंसारीः- निमियॉघाट थाना कांड सं0-77/2018 दिनांक-25.07.2018 धारा-395/412/394 भा०द०वि०  
कतरास थाना कांड सं0-149/2023 दिनांक-16.04.2023 धारा-395 भा०द०वि०, जोडापोखर थाना कांड सं0-193/2023 धारा-379/411/34 भा०द०वि०, 
कतरास थाना कांड सं0-253/2021 दिनांक-28.05.2021 धारा 420/290/34 भा०द०वि० एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम, पुरुलिया (प०बं०) थाना कांड सं0-191/2024 दिनांक 09.05.2024 धारा-395/397/412 भा०द०वि० एवं 25/35 आर्म्स एक्ट)

 मो० हातिमः-  नरेन्द्रपुर (प०बं०) थाना कांड सं0-229/2023 दिनांक-09.03.2023 घारा-3/4 WBG एवं amp PC Act,  सरिया थाना कांड सं0-381/2014 धारा-395 भा०८०वि०)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें