गिरिडीह (Giridih)। सड़क सुरक्षा माह के तहत स्थानीय सर्कस मैदान में सड़क सुरक्षा की बात जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच खोरीमहुआ बनाम गिरिडीह पुलिस के बीच खेला गया। जिसमे गिरिडीह पुलिस मैच के विजेता रहे।
इस सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीकांत यशवन्त विस्पुते, ज़िला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, ज़िला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, एमवीआई एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजीद हसन मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घनाओं को कम करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच के दौरान मैच देखने पहुंचे दर्शकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई। हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने की अपील की गई। साथ ही सीट बेल्ट, ड्रिंक ड्राइव, ओवरस्पीड हिट एंड रन गुड समेरिटन आदि के बारे मे भी जानकारी दी गई। वहीं मैच के अंत में सभी खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें