गिरिडीह (Giridih)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पचम्बा स्थित पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय में आन, बान और शान के साथ तिरंगा लहराया गया। कार्यक्रम में पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। जिनकी उपस्थिति में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।
इस दौरान विद्यालय के बाल संसद के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकली गई। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक मिश्र ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय के पठन पाठन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की सराहना किया।
वहीं मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की स्थिति को देख बहुत अच्छा लगा। यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं और शिक्षक शिक्षिका काफी मेहनती और लग्नशील है। उन्होंने सबों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया।