रविवार, 26 जनवरी 2025

गिरिडीह में पूरे शान से लहराया तिरंगा, मंत्री सुदिव्य सोनू ने किया झंडा मैदान में झंडोत्तोलन

गिरिडीह (Giridih)।  देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित झंडा मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया हुआ। जहां सूबे के नगर विकास और आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। 
झंडा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीडीसी स्मृति कुमारी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अंजना भारती समेत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं न्यायिक सेवा के कई अधिकारी उपस्थित थे।


झंडोत्तोलन से पूर्व मंत्री सुदिव्य सोनू के साथ डीसी और एसपी ने खुली जीप पर सवार हो समारोह स्थल पर परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ समेत कुल 14 अलग-अलग प्लाटून शामिल थे। 
वहीं ध्वजारोहण के बाद झंडा मैदान के मंच से गिरिडीह वासियों को संबोधित करते हुए मंत्री सोनू ने जहां राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं सरकार द्वारा चलायी जा रही जनपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। गणतंत्र दिवस के समारोह में अलग-अलग विभागों की कुल 11 झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों के माध्यम से विभाग अपने क्रिया कलापों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। इन झांकियों में परिवहन विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें