रविवार, 1 दिसंबर 2024

गिरिडीह में धूमधाम से मनाया जायेगा भारत स्वभिमान न्यास का स्थापना दिवस : नवीन कांत

बोकारो में आयोजित योग महासम्मेलन में शामिल होंगे गिरिडीह के योग साधक : पुष्पा शक्ति


गिरिडीह। आगामी 5 जनवरी 2025 को भारत स्वभिमान न्यास का स्थापना दिवस गिरिडीह में धूमधाम से मनाया जायेगा। साथ ही आगामी 8 दिसम्बर को बोकारो जिला के चंद्रपुर में आयोजित योग महासम्मेलन में गिरिडीह जिले के काफी संख्या में योग साधक भाग लेंगे। यह निर्णय पतंजलि परिवार गिरिडीह की रविवार को सर जैसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने की। बैठक में परमेंद्र कुमार, रणधीर कुमार गुप्ता, पुष्पा शक्ति, प्रेमलता अग्रवाल, स्वपना रॉय, देवेंद्र सिंह, अंबर प्रशांत, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुरेश खत्री,आकाश कुमार, राकेश सिंह, सुनील कुमार, निर्मला कौर, मनोज कुमार, शीलधर, प्रभाकर आदि लोग शामिल थे।


बैठक पश्चात भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने बताया कि आगामी 5 जनवरी 2025 को भारत स्वभिमान न्यास का स्थापना दिवस गिरिडीह के खंडोली स्थित एकल विद्यालय में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उस दिन सुबह में योग- प्राणायाम, हवन किया जायेगा। 

साथ ही अलग-अलग एज ग्रुप के बच्चे व बड़े लोगों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। 

मौके पर योग साधक सह योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर 2024 को बोकारो जिला के चंद्रपुर में होने वाले योग महासम्मेलन में मुख्य केंद्रीय प्रभारी का आगमन हो रहा है। उस योग महासम्मेलन में गिरिडीह के काफी संख्या में योग साधक भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें