◆अब दे रहा गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी
गिरिडीह। सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर निवासी संदीप राम ने बताया कि बीते 12 नवम्बर को उसके साथ गांव के तीन युवकों ने मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस बाबत उसने थाने में आवेदन दे कर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अब वो तीनो उसे आवेदन वापस ले लेने की धमकी दे रहा है। अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहने की धमकी दे रहा है।
घटना के सम्बंध में सदर प्रखंड के गादी श्री रामपुर निवासी संदीप रवानी ने बताया कि बीते 12 नवम्बर की रात वह अपने घर से राशन का सामान लेने दुकान गया था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाये बैठे गांव के ही बबलू रवानी, सुनील रवानी, अनिल रवानी ने उस पर लाठी डंडे व लोहे के रॉड से जान लेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन तीनों से उसे जमीन पर पटक कर मारपीट किया, जिसमें उसका सिर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
खून से लथपथ जमीन पर बेहोश पड़े संदीप रवानी को घटना के स्थानीय ग्रामीणों ने गिरिडीह सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां संदीप का उपचार जारी है। घटना के बाद संदीप ने उपरोक्त तीनों को नामजद करते हुए मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। थाने को दिये आवेदन में संदीप ने यह आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाला तीनो लोग दबंग प्रवृति है और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें