गिरिडीह। मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिये मतदान करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। इसलिये मतदान अवश्य करें। इस बात को आम लोगों को बताने का नाम नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने किया। जिले के धनवार प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आमजनों से आगामी 20 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने आम जनता को बताया कि देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। और, एक स्वस्थ और मजबूत जनतंत्र का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। इस दौरान आम लोगों के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का भी वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें