मंगलवार, 26 नवंबर 2024

बगोदर में भ्रष्टाचार को खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता : विधायक नागेंद्र महतो


सरिया के कोयरीडीह स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

गिरिडीह। जिले के सरिया प्रखंड के कोयरीडीह स्थित बहुउद्देशीय भवन में बगोदर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक का उपस्थित लोगों ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक नागेंद्र महतो ने क्षेत्र से प्रचंड जीत दिलाने के लिये ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बगोदर में भ्रष्टाचार को खत्म करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। कहा कि भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। 

इस सम्मान समारोह में मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर मरांडी, भाजपा नेता अमित आनंद, पंचायत समिति सदस्य कार्तिक मरांडी, जय प्रकाश वर्मा, डुगलाल महतो, राजू वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, सुधीर वर्मा, अमरनाथ सिंह, दशरथ वर्मा, गुरु गोबिंद कुशवाहा, उमेश वर्मा, रीतलाल वर्मा, रोहित साव, अर्जुन साव, बंधु महतो समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें