रविवार, 7 अक्टूबर 2018

अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन

धनबाद :अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में शराब व अन्य सामग्री जब्त 

   

         झारखण्ड प्रदेश के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी के पातकोल गांव में छापामारी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी इस छापामारी के दौरान उक्त शराब फैक्ट्री से 20 लीटर अवैध शराब के 10 जार, 200 लीटर स्प्रिट, 375 एमएल के दो कार्टून, खाली बोतल से भरे हुए 100 कार्टून, कोर्क तथा कैप पुलिस ने बरामद किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सुचना के आलोक में उत्पाद विभाग तथा पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से अवैध मिनी शराब फैक्ट्री में छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दारुल साहनी, अमर दत्ता, विजय बत्ता तथा वृंदावन नामक व्यक्तियों  के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें