रविवार, 7 अक्टूबर 2018

पारा शिक्षक की निर्मम हत्या , जांच में जुटी पुलिस



दारू में पारा शिक्षक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस




झारखण्ड प्रदेश के हजारीबाग जिले दारू थाना क्षेत्र के बड़वार निवसी प्रदीप पासवान (48वर्ष) की खून से लथपथ लाश दिग्वार पंचयात के गडया जंगल से बरामद हुआ। हत्यारों ने प्रदीप के सिर पर टांगी से वार कर उसकी बड़ी ही बेहरहमी से हत्या कर दिया। 
हत्या की सूचना मिलते ही दारु थाना प्रभारी नथुनी यादव सदल बल घटना स्थल पर पहुच शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

     मृतक प्रदीप पासवान पिता चन्द्रदीप पासवान दिग्वार पंचायत के परतंगा मध्य विद्यालय में 2005 से पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत था। परिवार का वह एकलौता कमाऊ सदस्य था। मृतक प्रदीप के तीन बच्चे है। जिनमे दो बेटा और एक बेटी शामिल है। उसकी हत्या से परिजनों के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र गौतम कुमार पासवान ने बताया कि हर दिन की तरह उसके पिता अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बकरी के लिए पत्ता लाने जंगल गये थे। उनके साथ विनोद साव पिता टीभा साव भी जंगल की ओर गया था। 

उसने बताया कि हर दिन उसके पिता सात बजे के आस पास घर लौट आते थे लेकिन जब 10 बजे तक वह वापस नही लौटे तो परिजनों ने विनोद साव से इस बावत पूछताछ किया तो उन्होंने प्रदीप से सम्बंधित कोई भी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया। यह भी कहा कि प्रदीप उनके साथ जंगल भी नही गया था।
 इसके बाद परिजन सशंकित हो गये और मुहल्ले के लोगों के साथ जंगल में प्रदीप को खोजने निकले।

 घर से लगभग एक किमी दूर गड़या जंगल में प्रदीप को खून से लथपथ मृत स्तिथि में देख लोग दंग रह गए। घटना जंगल में आग की तरह पुरे दारू क्षेत्र के फैल गयी और लोगों का हुजूम जंगल की ओर दौड़ पडा।

घटना के बावत थाना प्रभारी नथुनी यादव ने कहा कि यह एक हत्या का मामला है। अनुसन्धान के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या किसने और किस कारण हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है।फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।



     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें