विपक्षियों के बन्द के दौरान उपद्रवियों से निपटने पुलिस ने किया चाक चौबंद इंतज़ाम
गिरिडीह : 10 सितम्बर को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत भारत बन्द के दौरान उपद्रवियों से निपटने हेतु जिला पुलिस महकमा ने व्यापक इंतज़ाम किया है। बन्दी के पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा शहर की मुख्य सड़कों पर फ़्लैग मार्च किया गया। साथ ही वाहनों के माध्यम से भी शहरी व ग्रामीण इलाकों में गस्ती की गयी।
बन्द के दौरान उपद्रवियों से निपटने पुलिस ने किया चाक चौबंद इंतज़ाम
वंही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बंद के मद्देनजर उपद्रवियों से निपटने के लिये गिरिडीह नगर में 300 पुलिस कर्मी को तैनात किया जायेगा। बताया गया कि शहर में हर चौक चौराहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जो हर तरह से उपद्रवियों पर काबू पाने में सक्षम होंगे।
बहरहाल विपक्षयों के इस बन्द के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए जिला पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है। बन्द को लेकर आम जनमानस के मन में किसी प्रकार का भय व्याप्त न हो इसके लिए बन्द की पूर्व संध्या पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को आश्वस्त किया कि वह इस बन्दी से डरे नहीं। जिला पुलिस महकमा उनकी तथा उनके जानमाल की सुरक्षा को मुस्तैद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें