रविवार, 9 सितंबर 2018

पांच सौ जरूरत मंदों के बीच परोसी गयी "दोस्ती की थाली"

पांच सौ जरूरतमंदों के बीच परोसी गयी "दोस्ती की थाली"


गिरिडीहगुरु ग्रंथ साहिब जी के 414 वें प्रकाश पर्व पर के मौके पर मानव सेवा परिवार द्वारा  सिक्ख स्त्री सत्संग के सहयोग से आज 500 जरूरत मंदों के बीच दोस्ती की थाली परोसी गयी।

 जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा के समक्ष मानव सेवा परिवार द्वारा संचालित 15 वी रविवारीय "दोस्ती की थाली" आज जरूरत मंदो के बीच परोसी गई।

आज के "दोस्ती की थाली" में जरूरत मंदो के बीच परोसी गयी भोजन में चावल, कड़ी ,आलू भुजिया, सेव, केला, जलेबी और आचार शामिल था।

मौके पर सिक्ख स्त्री सत्संग की अध्यक्ष डीम्पी खालसा ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। प्यासे को पानी भूखे को खाना देना यही  सही मायने में मानव सेवा है। उन्होंने कहा की सिक्ख स्त्री सत्संग परिवार की ओर से इस प्रकार की "दोस्ती की थाली" कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जायेगा।


वंही मौके पर मानव सेवा परिवार के सचिव शुभम केडिया ने आम लोगों से अपील किया कि जिन्हें भी इस श्रृंखला में शामिल होना है वह सादर आमन्त्रित है। कहा कि किसी के जन्मदिन, शादी की शालगिरह, पुण्यतिथि के मौके पर "दोस्ती की थाली" के माध्यम से जरूरत मंदो को सहयोग करने को इच्छुक लोग आगे आये।

 श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी  पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल संरक्षक, महिला सदस्य, सचिव शुभम केडिया समेत सिक्ख स्त्री सत्संग के सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी सेवा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें