सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

बसंत पंचमी के अमृत स्नान से होती है सात पीढ़ियों की शुद्धि, मिलते हैं 5 लाभ

प्रयागराज (Prayagraj)। महाकुंभ का अंतिम और तीसरा अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के दिन हो रहा है। इस दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान के लिए दिखाई दे रही है। सुबह 4 बजे से यह अमृत स्नान चल रहा है। बताया जा रहा कि अब तक 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली है। महानिर्वाणी अखाड़े की साधु-संतों ने इस अमृत स्नान में भी सबसे पहले स्नान किया है। इसके बाद अन्य अखाड़े स्नान कर रहे हैं। माना जाता है कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 


बसंत पंचमी के अमृत स्नान से मिलते हैं 5 लाभ

मोक्ष
हर वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है, लेकिन इस बार यह महाकुंभ के साथ मनाई जा रही है, ऐसे में मान्यता है कि इस दिन अमृत स्नान करने से जातक को मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है।


7 पीढ़ियों की शुद्धि
महाकुंभ का यह तीसरा और आखिरी अमृत स्नान है, ऐसे में जो भी जातक इस दिन गंगा स्नान कर सकेंगे उनके अलावा, उनकी 7 पीढ़ियों तक की शुद्धि हो जाती है।



पितरों की आत्मा तृप्त और मिलती है आत्मिक शांति

इस दिन अमृत स्नान का महत्व माना गया है। माना जाता है कि इसी दिन सरस्वती मां का अवतरण हुआ था। ऐसे में प्रयागराज के संगम तट पर अदृश्य सरस्वती नदी स्वरूप में स्वयं विराजमान हैं। माना जाता है कि यहां स्नान करने से जातक के पितरों की आत्मा तृप्त और आत्मिक शांति मिलती है।


निरोगी शरीर
साथ ही जातक के शरीर को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। माना गया है कि कोई रोग उसके पास भी नहीं भटकता है।


ऊर्जा का संचार
इसके अलावा, अमृत स्नान से जातक के शरीर में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।

कुली ने किया 'अधेड़' महिला संग ट्रेन में बलात्कार, आरोपी कुली गिरफ्तार

मुम्बई (Mumbai)। इन दिनों महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। खास कर यदि महिला कहीं अकेली दिख जाती है तो, हर तरफ हवस के पुजारी उन्हें अपने हवस का शिकार बनाने को गिद्ध दृष्टि डाले रहते हैं। ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस की है। जहाँ लंबी दूरी की एक ट्रेन में एक महिला के साथ एक कुली ने कथित तौर पर बलात्कार किया और फरार हो गया। हालांकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अपनी तत्परता दिखाते हुये बलात्कार के आरोपी कुली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। 


राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि एक 'अधेड़ उम्र' की महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी थी। 


अधिकारी ने बताया कि उस समय दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। उस ट्रेन में मात्र एक कुली मौजूद था और उसने महिला को अकेली देखा और ट्रेन के कोच को पूरी तरह खाली रहने का बेजा फायदा उठाते हुए उस 'अधेड़ उम्र' की महिला के साथ कथित तौर पर  बलात्कार किया।


अधिकारी ने बताया कि महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी कुली मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।


पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आयी और आरोपी कुली का पता लगाने के लिए स्टेशन परिसर में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शाम छह बजे के बाद इन 11 गांवों में होगी नो एंट्री, भूल कर भी गए तो पड़ेगा महंगा

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया फैसला, नो एंट्री के समय गांव में घुसे तो करेंगे सेंदरा

गुमला (Gumla)। झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बरडीह पंचायत के 11 गांवों के ग्रामीणों ने रविवार को उरू गांव में बैठक कर एक फरमान जारी किया है. जारी फरमान में यह स्पष्ट किया गया है कि शाम छह बजे के बाद अब अनजान लोगों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए बरडीह पंचायत के बॉर्डर इलाके सिविल और सोकराहातु गांव में नो एंट्री का बोर्ड लगाया जाएगा. बता दें कि बरडीह पंचायत में रोघाडीह, घुसरी, बरडीह, तबेला, कुकरूंजा, कोल्दा, सोकराहातु, कोचागानी, केरागानी व कुईयो गांव के लोग बकरी और खस्सी चोरी से परेशान हैं. इन गांवों के साले कोरवा, बंधा कोरवा, रामदेव कोरवा, पुनई उरांव, घसिया कोरवा सहित दो दो दर्जन ग्रामीणों की बकरी और खस्सी की चोरी हुई है. इन गांवों के ग्रामीण बकरी चोरों के आतंक से परेशान हैं. एक महीने के अंदर 40 से 45 बकरी और खस्सी की चोरी हो चुकी है. चोरों के आतंक को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है. बैठक कर ग्रामीणों ने बकरी चोरों को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाके में कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है.


टीम बना करेंगे ग्रामीण रतजगा

ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए अब गांव के लोग टीम बनाकर इन सभी 11 गांवों में रतजगा करेंगे. चोर पकड़े जाते हैं तो उसकी पिटाई (सेंदरा) की जाएगा. इसके बाद पुलिस को सौंपा जाएगा. 


बकरी चोरों को पकड़कर पीटेंगे, तब सौंपेंगे पुलिस को

बैठक के दौरान रामदेव कोरवा ने बताया कि मेरी सात बकरी व खस्सी चोरी हुई है. बरडीह गांव के मधु उरांव ने कहा कि एक महीना से बकरी चोरी से परेशान हैं. उनके घर में भी चोर घुसा था, पर चोर भाग गया. पुलिस चोरों को पकड़े. नहीं तो मजबूरी में बड़ी कार्रवाई करनी होगी. बरडीह गांव के बालमोहन मुंडा ने कहा कि पहले हम ग्रामीण नक्सल घटना से भयभीत थे. अब बकरी चोर से परेशान हैं. अब चोर के पकड़ कर खुद कार्रवाई करेंगे. पुलिस मदद नहीं कर रही है. तबेला गांव के राज कुमार कहते हैं कि उनका इलाका कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में आता है. पशुपालन कर वह जीविका चलाते हैं, परंतु कुछ दिनों से बकरी चोरी की घटना बढ़ी है. अब चोरों को पकड़कर पीटेंगे. तब पुलिस को सौंपेंगे.


अनजान लोगों के लिये होगी नो एंट्री : मुखिया

बरडीह पंचायत के मुखिया ईश्वर खेस ने बताया कि बरडीह पंचायत के 11 गांवों में बकरी और खस्सी की चोरी बढ़ गयी है. इसलिए गांव के प्रवेश द्वार पर नो एंट्री का बोर्ड लगाएंगे. गांव में अनजान लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा. मुखिया ने कहा कि ये 11 गांव पूरी तरह नक्सल पीड़ित हैं, परंतु नक्सली घटनाएं कम हुईं तो चोरी की घटना बढ़ गयी है. इन 11 गांवों की आबादी करीब सात हजार है.


नक्सलवाद से मुक्त हो रहा गांव

गौरतलब है कि 15 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव के मारे जाने और सबजोनल कमांडर रंथू उरांव के पकड़े जाने के बाद बरडीह पंचायत का इलाका नक्सल से मुक्त की राह पर है. नक्सल से निपटने के लिए ही कुरूमगढ़ गांव में थाना की स्थापना हुई है. इस क्षेत्र में तीन पुलिस पिकेट भी लगा है, परंतु अब इस क्षेत्र के लोग नक्सल से कम और चोरों से ज्यादा भयभीत हैं.

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::03 :: 02 :: 2025 सोमवार

03 फरवरी 2025 : आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी है। आज सोमवार का दिन है।आज पंचमी तिथि सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। आज कुंभ मेले का आखिरी अमृत स्नान किया जाएगा। शाही स्नान के लिए ब्रम्ह मुहूर्त का समय सबसे शुभ माना जाता है जो सुबह 4:03AM से 05:09AM तक रहेगा। इसके अलावा आज स्कन्द षष्ठी का पर्व भी मनाया जाएगा। 




हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन पूजा की जाती है। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami)  नाम से भी जाना जाता है। मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 2 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगा। इसका समापन 03 फरवरी को प्रातः 06 बजकर 53 मिनट पर होगा। मान्यता है कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थी, और इसीलिए इस तिथि को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भारत के साथ-साथ पश्चिमोत्तर बांग्लादेश और नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के साथ ही ठंड के मौसम की विदाई हो जाती है और साल के सबसे अच्छे माने जाने वाले मौसम यानी बसंत की शुरुआत हो जाती है। बसंत पंचमी में मां सरस्वती को पीले रंग के भोग और फूल अर्पित किए जाते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को आप पीले रंग के प्रसाद का भोग लगा सकते हैं। क्योंकि माता को पीला रंग प्रिय है। अगर आप भी माता को भोग मीठा चढ़ाना चाहते हैं तो आप लड्डू का भोग लगा सकते हैं। बसंत पंचमी का शिक्षा और संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोग साल भर इंतजार करते हैं। इस दिन देश भर में शिक्षक और छात्र मां सरस्वती की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान बनाने की प्रार्थना करते हैं। बसंत पंचमी के दिन विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है।




आज का पंचांग: 03 फरवरी 2025, सोमवार, 
विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : माघ, पक्ष : शुक्ल पक्ष, तिथि : पंचमी तिथि 06:53 AM उपरांत षष्ठी 04:37 AM तक, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : रेवती 11:16 PM तक उपरांत अश्विनी,  सूर्योदय : 07:09 AM प्रातः सूर्यास्त : 06: 11PM सायं, राहुकाल : 08:32 AM से 09:55 AM तक, चन्द्रमा: मीन राशि पर 11:16 PM तक उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा। व्रत-त्यौहार : गुप्त नवरात्रि का पांचवा व छठा दिन, बसंत पंचमी, सोमवार व्रत, स्कन्द षष्ठी




आज :: 03:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज मेष राशि वालों का परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आपका कामकाज उत्तम बना रहेगा। धन लाभ होगा परन्तु अचानक खर्चे भी होंगे। आज चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। मेहनत से कठिन कार्यों को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंग : सफेद


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है, माता- पिता का स्नेह मिलेगा, संतान सुख अच्छा मिलेगा। कामकाज में धन लाभ होगा। हंसते- खेलते आज का दिन व्यतीत होगा सिर्फ अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। किसी तरह की कोई चुनौती आपके सामने आ सकती है। विधार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। भाग्यशाली अंक:  8 भाग्यशाली रंगः नारंगी रंग


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों का आज का दिन अच्छा व्यतीत होने वाला है। आज का दिन छात्रों के लिए अच्छा है, छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। परिवार के मामले में अच्छा सुख मिलने वाला है, आज आप प्रसन्न रहेंगे तथा आप आज के दिन को हंसी-खुशी के साथ व्यतीत करेंगे। अपने ऊपर से काम का बोझ किसी से शेयर कर थोड़ा हल्का महसूस कर पाएंगे। भाग्यशाली अंक: 2,भाग्यशाली रंगः हल्का नीला रंग



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए बेहद अच्छा है, आप जो भी कार्य करेंगे उसमें ईश्वरीय मदद आपको मिलेगी। आपको अपनी मेहनत और अथक प्रयास का फल अवश्य मिलेगा। परिवार का सुख आशा के अनुसार मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। किसी भी अनबन को जल्द ही सुलझाने की कोशिश करें। महिलाओं का दिन घर के कामों में बीतेगा। भाग्यशाली अंक : 2, भाग्यशाली रंगः नारंगी रंग


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज छात्र अपनी योग्यता और बुद्धिमता के आधार पर सफलता हासिल करेंगे। परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। आज का दिन आपके लिए उत्तम है। आज के दिन आपके मन में नया उत्साह और जोश देखने को मिलेगा। आज सेहत सामान्य रहने वाली है। आपकी सलाह पर चलकर कोई पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लाने वाला है। भाग्यशाली अंक : 2 भाग्यशाली रंगः गुलाबी रंग


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन कामकाज के लिए बेहतरीन होगा। कामकाज के मामले आज दिन आपको लाभ देने वाला है। आज मूड अच्छा रहने वाला है, परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। हो सकता है आप उनके साथ यात्रा भी करें। व्यक्तिगत काम से ज्यादा व्यावहारिक कामों में रुचि रहेगी। नौकरी को लेकर कोई लापरवाही न बरतें। भाग्यशाली अंक : 3, भाग्यशाली रंगः नारंगी रंग



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मित्र या परिवार के लोगों के साथ आपकी अच्छी यात्रा हो सकती है। एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। कार्यक्षेत्र में भी उत्तम स्थिति देखने को मिलेगी। अपने डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। आज आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे। भाग्यशाली अंक : 7, भाग्यशाली रंगः हल्का पीला रंग


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों को आज शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। परिवार के सदस्यों से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। आज आप कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहेंगे। किसी आउटडोर एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं। आज भाग्य आपका साथ देगा। तरक्की पाने के लिए आप जीतोड़ मेहनत करेंगे। भाग्यशाली अंक : 3 भाग्यशाली रंगः चंदन
 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप कामकाज में अपना बेस्ट देंगे। फलस्वरूप आपको अच्छा लाभ होगा। साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। व्यापार में अनुभव महत्वपूर्ण है, गलतियां दोहराने से बचें। आज आपको जीवनसाथी और संतान की तरफ से सुखद समाचार प्राप्त होंगे। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा।भाग्यशाली अंक: 3, भाग्यशाली रंगः गुलाबी रंग



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज भाग्य का साथ मिलेगा। कामकाज के क्षेत्र में आशातीत लाभ का सुख हासिल होगा। इस समय आपके लिए वैवाहिक जीवन का सुख उत्तम रहेगा। जल्द ही अपना मकान बनवाने या खरीदने की तैयारी शुरू कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे। आज दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।भाग्यशाली अंक : 9, भाग्यशाली रंगः नीला रंग



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
आज आपका दिन काफी तनावभरा रहने वाला है, आपके स्वभाव में गंभीरता एवं एकाग्रता की कमी हो सकती है। परिवार के साथ कुछ पल सुकून से आप व्यतीत करेंगे। प्रॉपर्टी अथवा रुपये-पैसे के लेनदेन को लेकर बहुत अधिक सावधानी बरतें। आज व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। भाग्यशाली अंक : 1, भाग्यशाली रंगः पीला रंग


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन की शुरुआत अच्छी ख़बर से होने वाली है। काम काज में अच्छा धन लाभ होगा। धन का संचय भी कर सकते हैं। आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी। परिवार के किसी मामले पर अपनी पकड़ बनाकर रखने की जरूरत होगी। छात्र अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करेंगे। भाग्यशाली अंक: 4, भाग्यशाली रंगः ग्रे रंग


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷