गुरुवार, 30 जनवरी 2025

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

गिरिडीह (Giridih)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बीते दिनों बेंगाबाद, डुमरी, तिसरी, पीरटांड़ एवं जमुआ प्रखण्ड में सम्पन्न हुए प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, नय्यर परवेज, केदार महतो, नितेश महतो सहित कई अतिथि उपस्थित थे। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुषों के लिये फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, वहीं महिलाओं के लिये कबड्डी, 200 मीटर दौड़ एवं रस्सी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।


युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालक केदार महतो ने किया। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किये जाएंगे। इस दौरान प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चंचल, सत्यम, लंबोदर आदि की भूमिका सराहनीय रही।


प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची :

400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)
प्रथम   : अमन वास्के 
द्वितीय : सुनील मरांडी
तृतीय  : नरेश बेसरा 
 
लंबी कूद (पुरुष वर्ग)
प्रथम  : सौरभ कुमार 
द्वितीय: नरेश बेसरा 
तृतीय : बसंत कुमार 

फ़ुटबॉल 

विनर   : युवा मंडल, नगड़ी, तिसरी।
रनर    : युवा स्पोर्टिंग क्लब, डुमरी।


रस्सी कूद (महिला वर्ग)
प्रथम  : रोशनी कुमारी 
द्वितीय: सामेत्री कुमारी 
तृतीय : उमा कुमारी

200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) 
प्रथम   : रोशनी कुमारी 
द्वितीय : प्रिया कुमारी 
तृतीय  : सविता वास्के 

कबड्डी
विनर : इंद्रा द फाइटर एकेडमी, डुमरी।
रनर  : नेहरू युवा क्लब, बेंगाबाद।


तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को लिया चपेट में, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटका जीटी रोड के लक्षीबागी के समीप गुरुवार अहले सुबह हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति अटका गांव निवासी गणेश मेहता था। वह अटका पूर्वी यमुना नगर में गन्ना का जूस बेच अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह लगभग 5 बजे बरही तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े अटका निवासी गणेश मेहता को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही गणेश मेहता की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा।

वहीं घटना की खबर पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो एवं जिप सदस्य दुर्गेश नंदन बगोदर स्थित पोस्मार्टम हाउस पहुंचे और इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। मौके पर विधायक ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

अरहर के खेत मे एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी

बुधवार की दोपहर से खेलते खेलते लापता हुई थी मासूम

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस जुटी है जांच पड़ताल में


गिरिडीह(Giridih)।  अरहर के खेत में एक चार वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना गिरिडीह जिले के गावां थाना थाना क्षेत्र के पिहरा पंचायत के घाघरा गांव की है। जहां गुरुवार अहले सुबह गांव स्थित एक अरहर के खेत में एक चार वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। मासूम मृतका की पहचान मो साजिद की चार वर्षीय पुत्री सायरा परवीन के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार मासूम सायरा बुधवार की दोपहर अपने घर के समीप स्थित बिस्मिल्लाह बेकरी के सामने खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गयी। जब शाम गये तक सायरा वापस घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले। इस दौरान परिवार के लोगों ने सायरा को हर सम्भावित स्थानों पर ढूंढा। लेकिन देर रात गये तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं गुरुवार सुबह बच्ची की लाश घर से थोड़ी दूर स्थित अरहर के खेत में बाउंड्री वॉल के पास मिला। शव को घास-फूल से ढक दिया गया था। बच्ची का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। शव देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।  


इधर,इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गावां पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुस्साएं लोग इसे हत्या बता रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बच्ची की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही गावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना की सूचना पाकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी गांव पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश करने में जुटी है।


मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिवार के लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को पुलिस पर भरोसा रखने की बातें कही है। कहा कि हर हाल में दोषियों की न सिर्फ पहचान होगी बल्कि गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होगी। काफी देर बाद लोगों ने जाम हंटाया। उसके बाद पुलिस ने मृतका मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।