गिरिडीह (Giridih)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बीते दिनों बेंगाबाद, डुमरी, तिसरी, पीरटांड़ एवं जमुआ प्रखण्ड में सम्पन्न हुए प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, नय्यर परवेज, केदार महतो, नितेश महतो सहित कई अतिथि उपस्थित थे। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुषों के लिये फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, वहीं महिलाओं के लिये कबड्डी, 200 मीटर दौड़ एवं रस्सी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालक केदार महतो ने किया। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किये जाएंगे। इस दौरान प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चंचल, सत्यम, लंबोदर आदि की भूमिका सराहनीय रही।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची :
400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)
प्रथम : अमन वास्के
द्वितीय : सुनील मरांडी
तृतीय : नरेश बेसरा
लंबी कूद (पुरुष वर्ग)
प्रथम : सौरभ कुमार
द्वितीय: नरेश बेसरा
तृतीय : बसंत कुमार
फ़ुटबॉल
विनर : युवा मंडल, नगड़ी, तिसरी।
रनर : युवा स्पोर्टिंग क्लब, डुमरी।
रस्सी कूद (महिला वर्ग)
प्रथम : रोशनी कुमारी
द्वितीय: सामेत्री कुमारी
तृतीय : उमा कुमारी
200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग)
प्रथम : रोशनी कुमारी
द्वितीय : प्रिया कुमारी
तृतीय : सविता वास्के
कबड्डी
विनर : इंद्रा द फाइटर एकेडमी, डुमरी।
रनर : नेहरू युवा क्लब, बेंगाबाद।