गिरिडीह(Giridih)। जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार इन दिनों रात्रि गश्ती कर रहे हैं। रात्रि गश्ती के दौरान एसपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र पहुंच वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
इसी कड़ी में एसपी डॉ बिमल सोमवार की देर रात्रि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। रात्रि में एसपी को सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते देख पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में आ गये और रात्रि गश्ती व जांच अभियान तेज कर दिया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस अब रात में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उनके वाहनों की जांच पड़ताल कर ही उन्हें गंतव्य को रवाना कर रहे हैं।
वहीं रात्रि गश्ती के दौरान जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहें हैं। ताकि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। एसपी ने कहा कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर उनकी पैनी नजर है। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले वासियों से भी सहयोग की अपील की है।
बता दे कि एसपी डॉ बिमल कुमार इन दिनों लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ दूर-दराज के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ते हैं। कड़कड़ाती ठंड में एसपी के सड़कों पर निकलने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच जाता है। एसपी के इस चहलकदमी से असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों में भी भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा धुंआधार एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है।