मंगलवार, 14 जनवरी 2025

रात्रि गश्ती में निकल एसपी ले रहे जिले के सभी थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एसपी की रात्रि गश्ती से थानेदारों में मचा है हड़कम्प, अलर्ट मोड में हैं सभी थानेदार 

गिरिडीह(Giridih)। जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार इन दिनों रात्रि गश्ती कर रहे हैं। रात्रि गश्ती के दौरान एसपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र पहुंच वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

इसी कड़ी में एसपी डॉ बिमल सोमवार की देर रात्रि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। रात्रि में एसपी को सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते देख पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में आ गये और रात्रि गश्ती व जांच अभियान तेज कर दिया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस अब रात में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उनके वाहनों की जांच पड़ताल कर ही उन्हें गंतव्य को रवाना कर रहे हैं। 



वहीं रात्रि गश्ती के दौरान जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहें हैं। ताकि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। एसपी ने कहा कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर उनकी पैनी नजर है। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले वासियों से भी सहयोग की अपील की है। 





 बता दे कि एसपी डॉ बिमल कुमार इन दिनों लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ दूर-दराज के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ते हैं। कड़कड़ाती ठंड में एसपी के सड़कों पर निकलने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच जाता है। एसपी के इस चहलकदमी से असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों में भी भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा धुंआधार एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है।



क्रीड़ा भारती का जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता 18 जनवरी को

गिरिडीह (Giridih)।  क्रीड़ा भारती गिरिडीह की एक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई। बैठक में आगामी 18 जनवरी को गिरिडीह में जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इस कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित बालक और बालिका टीम व प्रतिभागी आगामी फरवरी माह में होने वाले राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में शामिल हो गिरिडीह जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। 




उक्त बातें जिलाध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया। कहा कि आगामी 8 और 9 फरवरी को जमशेदपुर में क्रीड़ा भारती द्वारा राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसमे गिरिडीह के भी प्रतिभागी शामिल होंगे। 


वहीं जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता ओपन एज ग्रुप के बालक बालिका के लिए होगा। इसमें चयनित खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा 10 दिवसीय कैंप आयोजित कर प्रशिक्षित किया जायेगा फिर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जायेगा। ताकि गिरिडीह के प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौशन कर सके। वहीं अनीता ओझा ने बताया कि जिला कब्बड्डी संघ के महासचिव अनीता सिंह के नेतृत्व में 10 कब्बड्डी एक्सपर्ट लोगों की एक टीम बनाया गया है जो एक बेहतर टीम चुनने में मदद करेंगे। उन्होंने चयन प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालय, कब्बड्डी कल्ब और कब्बड्डी खिलाड़ियों से शामिल होने की अपील की।


 बैठक में राजवंश सिंह, सुंदर पाण्डेय  सुधीर आनंद, शशिकांत विश्वकर्मा, नुरुल होदा, जिला कब्बड्डी संघ की सचिव अनीता सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, हर्ष कुमार, चंदन कुमार, सीनियर कब्बड्डी खिलाड़ी, संजय कुमार, विवेक रंजन, शुभम कुमार सिंह, संतोष साहू आदि उपस्थित थे।