शुक्रवार, 2 मई 2025

ट्रक में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर (Jharkhand)। जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ब्लू स्कोप पार्किंग स्थल पर गुरुवार देर शाम एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में एक ट्रक के पिछले हिस्से से लटका मिला। मृत युवक की पहचान दरभंगा, बिहार निवासी मुस्ताक के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार, मुस्ताक गुरुवार सुबह ही अपने पिता से मिलने दरभंगा से जमशेदपुर आया था। उसके पिता शाहनवाज यहां ट्रक चालक के रूप में कार्यरत हैं और ब्लू स्कोप परिसर में अपने वाहन के साथ ठहरे हुए थे। पिता के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे मुस्ताक आराम करने की बात कहकर ट्रक के अंदर चला गया। लेकिन शाम करीब 7:30 बजे को जब शाहनवाज ने अपने बेटे को कहीं नहीं देखा तो वह उसकी खोजबीन करने लगे। इसी दौरान उन्होंने मुस्ताक को पास में खड़े एक अन्य ट्रक के डाला में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।



घटना के बाद पार्किंग कर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



पिता शाहनवाज ने बताया कि कुछ महीने पूर्व मुस्ताक मानसिक तनाव से ग्रसित था और उन पर किसी ‘शैतानी छाया’ का प्रभाव था, लेकिन इलाज के बाद वह पूरी तरह सामान्य हो गया था। हाल के दिनों में उसके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं दिख रही थी। लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया वह इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। पिता के इस बयान से मुस्ताक के मौत की घटना और भी रहस्यमय बन गई है।



फिलहाल पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।


शादी के मंडप से प्रेमिका ने की दूल्हे को अगवा, मचा हड़कम्प

मध्यप्रदेश (MP)।  शादी के मंडप में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूल्हे की प्रेमिका अचानक वहां पहुंच दूल्हे को अपनी कार में बैठाकर सीधे थाने ले गई। प्रेमिका का आरोप था कि उसके और दूल्हे के बीच पिछले दस साल से प्रेम संबंध हैं और वह उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से शादी करने जा रहा था। यह कोई फ़िल्म की शूटिंग की कहानी नहीं बल्कि सत्य घटना है। यह घटना मध्य प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में बीते रात घटित हुई।

जैसे ही प्रेमिका को अपने प्रेमी सनी की शादी की खबर मिली, वह अपने दोस्तों के साथ मंडप पर जा पहुंची। प्रेमिका ने सख्त कदम उठाते हुए अपने प्रेमी सनी को मंडप से उठाया और थाने ले गई। थाने में दोनों परिवारों के बीच घंटों तक पंचायत चली। प्रेमिका ने सनी से शादी का वादा पूरा करने की मांग की। दोनों पक्षों की बातों और समझाइश के बाद आखिरकार सनी ने प्रेमिका से शादी करने की रजामंदी दे दी।

पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों की सहमति से मामला सुलझा और प्रेमिका सनी को लेकर मध्यप्रदेश के दतिया स्थित अपने गांव चली गई, जहां अब दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं।

मामले में रक्सा थाना के थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया है। प्रेमी और प्रेमिका के बीच रजामंदी हो गयी है। दोनों आपस मे शादी करने को राजी हैं। बहरहाल शादी के मंडप से दूल्हे को अगवा करने का यह मामला सबके लिए हैरानी का विषय बन गया है। वहीं इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।