शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक मालवाहक को किया जब्त

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सीसीएल के बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस के पीछे हथखुट्टा जंगल के समीप छापाकर अवैध कोयला लोड एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है। जब्त वाहन पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है।



मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अवैध कोयला को मालवाहक पर लादकर तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी थी। जिसकी गुप्त सूचना एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के मामले में मुकदमा किया गया है।



बता दें कि सीसीएल के बन्द पड़े कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला का खनन किये जाने का काम यहां धड़ल्ले से जारी है। कोयला कारोबारी उसका अवैध तरीके से भंडारण करने उसे मालवाहक में लादकर उसे बिहार समेत विभिन्न इलाकों में बेख़ौफ़ हो भेजते है। लेकिन इस बार कोयला कारोबारियों की इस कारस्तानी की की खबर एसपी डॉ बिमल कुमार को मिलने के बाद टीम ने छापा मार कर बिहार भेजे जा रहे मालवाहक वाहन को दबोचने में सफलता पायी।

डुमरी में हुए चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दिलखुस नामक एक चोर गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में हुए चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। वहीं पुलिस ने उस चोरी कांड में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के संथालडीह थाना क्षेत्र के परबहाल गांव निवासी स्व0 असगर अंसारी का 50 वर्षीय पुत्र दिलखुस अंसारी है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त किये गये कटर,पेचकस, सिकड़, सबल एव चोरी किये गए नगद 8000/- रूपये को भी बरामद किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को पपरवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी।


उन्होंने बताया कि बीते 30 जनवरी को डुमरी के जामतारा गांव के एक घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत डुमरी थाना में काण्ड सं 10/25 दिनांक 01.02.2025 में धारा 331/305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करने में जुटी थी।


कांड का उद्भेदन हेतु एसडीपीओ डुमरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस चोरी की घटना में संलिप्त अभियक्तु दिलखुस अंसारी  को गिरफ्तार किया। बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश का आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी कई थानों में कांड दर्ज है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत


गिरिडीह (Giridih)।
बगोदर थाना क्षेत्र के हेशला में शुक्रवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक हेशला गांव निवासी काजू सिंह का पुत्र था। 


बताया गया कि शुक्रवार को वह गांव के मोड़ पर सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। इसी दौरान डुमरी से बगोदर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उससे घिसटता हुआ काफी फर्लांग दूर तक ले गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घटना को अंजाम दे वाहन  समेत चालक मौके से फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित हो पलटी, हादसे में दो युवक की मौत, चार गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)। जिले बिरनी प्रखंड के बालगो पंचायत के सलेयडीह चुनीयां अहरी गांव में समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09आर 9288 असंतुलित हो पलट गई। हादसे में स्कार्पियो चालक समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कार्पियों में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में चरघरा पहरियाडीह निवासी विनोद राय उर्फ दामोदर राय का पुत्र आकाश कुमार राय (20 वर्ष) और मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी संतोष तुरी का पुत्र बिट्टू कुमार (19 वर्ष) शामिल है। वहीं घायल युवकों में मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी विवेक कुमार (18 वर्ष), जीतन तुरी (18 वर्ष), डब्लू राय (18 वर्ष) और संतोष राय (18 वर्ष) शामिल हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के सभी युवक अपने दोस्त आकाश कुमार राय के घर चरघरा पहरियाडीह आये थे। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे, सभी युवक स्कार्पियो से भरकट्टा नाश्ता करने गए थे। भरकट्टा बाजार से नाश्ता कर वापसी के क्रम में आकाश राय वाहन चला रहा था। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। ज्योंहि वाहन सलयडीह चुनीयां अहरी के पास पहुंची स्कार्पियो असंतुलित होकर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से निकाल गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। 


इधर घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी के संतोष कुमार दुबे और आनंदी प्रसाद सदल बल के घटनास्थल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। 

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। मृतक युवकों के शव देख परिजनों का रो-रोकर बेहाल था।