मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

दिवंगत भाजपा नेता बाबुल गुप्ता के परिवार से मिलने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जताया शोक


गिरिडीह (Giridih)।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद दिवंगत बाबुल प्रसाद गुप्ता के बरवाडीह स्थित आवास पहुंची और शोक संतप्त परिवार से मिल उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 



बता दें कि बीते बुधवार 19 फरवरी की शाम लगभग 6: 15 बजे बाबुल गुप्ता ने 80 वर्ष की उम्र में अपने बरवाडीह स्थित निवास स्थान पर अंतिम सांस ली थी। बाबुल गुप्ता जनसंघ काल से ही पार्टी से जुड़े थे। वह गिरिडीह में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार गिरिडीह के मारवाड़ी श्मसान घाट में किया गया,उनके छोटे पुत्र संदीप गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

     बाबुल प्रसाद गुप्ता (फाइल फोटो)

वहीं गुरुवार को उन्हें अंतिम विदाई देने पूर्व मंत्री चन्द्र मोहन प्रसाद, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा के गिरिडीह प्रभारी शशि भूषण भगत, प्रदेश के नेता बबन गुप्ता, निर्वतमान उप महापौर प्रकाश सेठ, हरमिंदर सिंह बग्गा, दिनेश यादव, संजीत सिंह पप्पू, संत कुमार लल्लू, विनय सिंह आदि उनके आवास पहुंचे थे। पार्टी नेताओं ने दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता को पार्टी का झंडा ओढ़ा उन्हें अंतिम विदाई दी थी। उस दौरान पार्टी नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर के समक्ष ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया था।

वहीं उनके दिन की खबर सुन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उनके आवास पहुंची और उनके परिवार के लोगों से मिली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत बाबुल गुप्ता के छोटे पुत्र संदीप गुप्ता से भी मिल कर उन्हें भी सांत्वना दी।


केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता के पुत्र संदीप समेत परिवार के सदस्यों हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उषा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे। कुछ देर वहां रुक कर केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत नेता के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान की।

गिरिडीह से ही हुआ था जैक बोर्ड का पेपर लीक, मास्टरमाइंड रोहित कुमार समेत छह गिरफ्तार

GIRIDIH/KODARMA। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र गिरिडीह से ही लीक हुआ था। पड़ोसी जिला कोडरमा की पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू-बरगंडा इलाके के एक घर मे छापेमारी कर पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी रोहित कुमार के अलावे मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय एवं कमलेश कुमार शामिल हैं। ये सभी गिरिडीह मे रहकर पढ़ाई व मजदूरी करते हैं। कोडरमा पुलिस ने इन छह आरोपियों को हिरासत में लेकर अपने साथ कोडरमा चली गयी।  


बता दें कि कोडरमा की पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित एक घर मे छापेमारी की। इस छापेमारी के नेतृत्व कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह कर रहे थे। छापेमारी में काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस के जवान भी शामिल थे। 

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड रोहित कुमार ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि उन्हें गिरिडीह में प्रश्न पत्रों से भरे वाहन से माल उतारने के लिए श्रमिक के रूप में लगाया गया था। इसी दौरान उन्होंने सील पैक प्रश्न पत्र को ब्लेड से काटकर चोरी किया और उसका पीडीएफ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


पुलिस ने आरोपियों के छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें से लीक हुए 10वीं विज्ञान के प्रश्न पत्र की प्रतियां बरामद हुई हैं। जांच के दौरान उस कंबल और चटाई को भी जब्त किया गया है, जिसमें प्रश्न पत्र छिपाकर ले जाया गया था। पुलिस अब इन सभी आरोपियों की उम्र, व्यवसाय और पते की पुष्टि करने में जुटी है।

10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरिडीह से एक मास्टरमाइंड समेत छह गिरफ्तार

कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी

गिरिडीह(Giridih)। जैक 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मास्टरमाइंड समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस की टीम सोमवार सुबह चार बजे नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित एक घर में छापेमारी की। छापेमारी अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।



लगभग छह घण्टे तक चली इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने उस घर से भारी मात्रा जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा के साइंस का प्रश्नपत्र बरामद किया है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से कई मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने जैक पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड समेत छः युवकों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि इस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरिडीह समाहरणालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अपने साथ कोडरमा ले गयी है। 

छापेमारी के बाबत कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की जैक दसवीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में यह छापेमारी की गयी है। इस छापेमारी में छः युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई करते है। उन्होंने बताया जैक बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक करने में ये सभी शामिल थे। इसमें से एक मास्टरमाइंड भी शामिल है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में साइंस का प्रश्नपत्र भी बरामद हुए है। साथ ही यंहा से पुलिस ने कई मोबाइल फोन भी बरामद किये है।

खुशखबरी : सरकार ने बढ़ाई राशन कार्ड E-KYC की तारीख,अब 31 मार्च तक होगा E-KYC

राँची(Ranchi)। झारखंड के राशन धारियों के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के 61,03,667 परिवार 31 मार्च 2025 तक अपने राशन कार्ड का E-KYC करा सकते हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए E-KYC कराने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। ऐसे में राज्य के भी राशन कार्ड धारकों को E-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मिल जायेगा।


बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले E-KYC कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक की निर्धारित की थी। लेकिन देश के अधिकांश राज्यों में निर्धारित तिथि तक E-KYC की प्रक्रिया पुरी नहीं हो सकी थी। जिस कारण केंद्र सरकार ने इसकीं अवधि बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार ने इससे पहले राज्य में E-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी तक की तय की थी। झारखंड में 61,03,667 परिवार के 2,63,86,726 सदस्यों का E-KYC कराना है। जिनमें से अब तक लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की E-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। शेष परिवारों का E-KYC अब तक नहीं हो सका है। जिसे देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। ताकि सभी कार्डधारियों के पारिवारिक सदस्यों का E-KYC पुरा हो सके।

सरकार ने किया ई-केवाईसी अनिवार्य

सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आनेवाले हरे राशन कार्ड और अन्य सभी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों की E-KYC को अनिवार्य किया है। ताकि, वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।


ऐसे करें राशन कार्ड का E-KYC 

सबसे पहले आपको nfsa.gov.in के साइट पर जाना होगा। साइट पर अपने राज्य का विकल्प चयन करना होगा। इसके बाद आपको राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे भर दें।

इसके बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें।

इसके बाद आप अपनी E-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप My Ration 2.0 को डाउनलोड कर भी E-KYC पूरी कर सकते हैं।

शर्मनाक : बिहार में एक 5 वर्षीया मासूम बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

बेगुसराय(BIHAR)। आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही एक 5 वर्षीया मासूम के साथ रेप का मामला उजागर होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना जिले के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत की है। यहां एक मासूम बच्ची के साथ एक चाय नाश्ता के दुकानदार द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को कब्जे में ले लिया। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये बेगूसराय भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौके पर पहुंच एसपी को दूरभाष पर जानकारी दी।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्षीय मासूम पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर सोमवार की दोपहर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान चाय नाश्ता के दुकानदार अमन कुमार द्वारा प्रलोभन देकर मासूम को दुकान के अंदर बुलाया, जहां उसने घृणित कार्य को अंजाम दिया। घटना के बाद रोते हुये लड़की दुकान से बाहर निकली एवं परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजन द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया। मस्जिद में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें आरोपित द्वारा लड़की को बुलाते फुटेज मिला है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने मासूम बच्ची को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये न्यायालय भेजा गया है। 


घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी मनीष कुमार खुद गांव पहुंचकर मामले की जांच के साथ स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की गहन जांच भी करवाई है। एसपी के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा आरोपित पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी। गांव में किसी भी तरह की सामाजिक विवाद ना हो इसके लिये गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्रामीणों में आरोपी के खिलाफ गुस्से के साथ मायूषी व्याप्त है।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

अपहृत युवती की घर वापसी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, मशाल जुलूस निकाल जताया विरोध

रामगढ़ (Jharkhand)। नौ फरवरी से एक युवती लापता है। युवती का दूसरे सम्प्रदाय के युवकों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का आरोप है। जिस कारण इलाके में दो संप्रदायों में तनाव व्याप्त है। अपहृत युवती की घर वापसी कराने की मांग को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन को 23 फरवरी तक का मोहलत दिया था। लेकिन दी गयी मोहलत तक जब जिला पुलिस प्रशासन युवती को वापस नहीं ला सकी, तो साेमवार की शाम गिरिडीह सांसद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आह्वान पर आक्रोशित लोग मशाल लेकर सड़क पर उतर गए। घटना रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र की है। 


आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 को चितरपुर प्रखंड में जाम कर दिया। तनाव को कम करने के लिए रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला।


बता दें कि चितरपुर सोनार मोहल्ला से नाै फरवरी को एक युवती लापता हुई। युवती के भाई ने रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुंभ स्नान करने गए थे। इसी दौरान नाै फरवरी को उनकी बहन घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसे पता चला कि चितरपुर प्रखंड के ही दर्जी मोहल्ला निवासी मो ग़ालिब उर्फ राजा ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है। उसने यह भी आशंका जताई है कि इस अपहरण में मो गालिब के सहयोगी फौजी पिता मो शौकत और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम उन्हें पता नहीं है। उसने यह भी बताया है कि उसकी बहन का अपहरण कर ग़ालिब उर्फ राजा उसे केरल ले गया है। साथ ही वह उसे वहां से भी विदेश ले जाकर उसके साथ गलत कार्य करने की आशंका जताया है।


इस घटना को लेकर रजरप्पा थाना क्षेत्र में दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। सोमवार को सड़क जाम और मशाल जुलूस के दौरान लोगों को न सिर्फ भारी परेशानी हुई, बल्कि शांति व्यवस्था भी भंग होने के संकेत मिलने लगे। ऐसे में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और सीओ दीपक कुमार मिंज की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


इस प्रकरण पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। इस प्रकरण में प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है। दोषियों को किसी भी स्तर पर बक्शा नहीं जाएगा।

रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। विधि व्यवस्था को लेकर दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


मशाल जुलूस में शामिल गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की का अपहरण किया है। यह मामला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं है। लगातार पीड़ित पक्ष को ही पुलिस के द्वारा दबाया गया, जिससे न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरा हिंदू समाज मर्माहत है। ऐसी वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को पहले ही काफी समय दिया गया है। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो पाई। अगर जल्द ही पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में 25 मार्च को चितरपुर बंद बुलाया गया है, जिसमें यहां के सभी व्यवसायी बाजार बंद कर अपना समर्थन जताएंगे।