गुरुवार, 12 मार्च 2020

महिला कॉलेज की व्याख्याता गीता कुमार का हुआ निधन

महिला कॉलेज की व्याख्याता गीता कुमार का हुआ निधन
गिरिडीह : गिरिडीह में संचालित एक मात्र महिला कॉलेज श्री रामकृष्ण महिला कॉलेज की व्याख्याता गीता कुमार का निधन गुरुवार की सुबह 2.30बजे AIIMS, दिल्ली में इलाज के दौरान हो गयी है। 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्थित शवदाह गृह में आज ही उनकी अंत्येष्टि होगी। शेष कार्यक्रम गिरिडीह में होगी। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी निधन की खबर सुन उनके जानने वालों और रिश्तेदारों का तांता उनके गिरिडीह स्थित आवास पर लग गयी है। उपस्थित लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

गीता कुमार एक मिलनसार और मृदु भाषी महिला थी। कॉलेज की व्याख्याता होने के बाद भी वह एक साधारण महिला की तरह जीवन जीने को आदि थी। उनका निधन न केवल कॉलेज परिवार के लिये बल्कि वँहा अध्ययनरत छात्राओं और गिरिडीह वासियों के लिये अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। शत-शत नमन। 

बुधवार, 11 मार्च 2020

जमुआ प्रंखड मे सौहार्दपूर्ण वातावरण में धुमधाम से मनाई गयी होली

जमुआ प्रंखड मे सौहार्दपूर्ण वातावरण में धुमधाम से मनाई गयी होली
दिया साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश

जमुआ :  बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक के साथ  प्रेम और भाईचारे का  संदेश देने वाला त्यौहार होली जमुआ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

 इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल व अबीर लगाया और परस्पर प्रेम का अनूठा मिसाल पेश किया।  प्रसिद्ध तीर्थ स्थल  झारखण्डधाम मंदिर प्रांगण और पोबी पंचमन्दिर परिसर में इस अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।  वंही नवडीहा, मिर्जागंज, कोंदम्बरी , जमुआ , पोबी,  प्रतापपुर , कारोड़ीह , चितरडीह, खरगडीहा , रेम्बा आदि जगहों पर भी लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया।

झांरखडधाम न्यास के अध्यक्ष सुभाष पंडा एव हिरोडीह थाना प्रभारी आर० एस० पांडे कहा कि होली का त्योहार लोगों में प्रेम बांटता है। पुराने रंजीश को भुलाकर नए सिरे से जीवन जीने की कला की सिखाती है।

इस अवसर पर जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ,अंचलाधिकारी रामबालक कुमार , प्रमुख सुलोचना देवी, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने भी जनता के साथ जमकर होली खेला। असगर अली, सुधीर कुमार द्विवेदी,  योगेश कुमार पाण्डेय, सुधीर सिन्हा, सुनील वर्मा के अलावे जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवीयो, स्वयं सेवी संगठनों, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों व पत्रकारों के द्वारा सौहार्द्र पूर्ण माहौल होली का त्योहार मनाया।
 

दादी के साथ पोते ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्मी गिरफ्तार, गया जेल

दादी के साथ पोते ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्मी गिरफ्तार, गया जेल
धनवार : मंगलवार की देर रात एक युवक द्वारा रिस्ते की दादी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में महिला के आवेदन पर घोड़थम्भा ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। 

थाने को दिया आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब दस बजे जब शौच करने के लिए वह कमरे से बाहर निकली पूर्व से घात लगा कर छत पर बैठे मनीष विश्वकर्मा ने उसे पीछे से पकड़ लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक उसने उसका मुंह दबा कर कमरे में ले गया। जहां उसके साथ मारपीट व डरा धमका कर जबरजस्ती दुष्कर्म किया। 

इस बाबत ओपी प्रभारी आर. के पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म  करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया और ग्रामीणों द्वारा आरोपित युवक मनीष विश्वकर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले किये जाने के बाद आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है। 

धनवार थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, दो घायल
धनवार : होली की देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में जंहा एक युवक जागेश्वर साव की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वंही तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जंहा इलाज के दौरान मन्टू सिंह नामक एक अन्य युवक की भी मौत हो गयी। जबकि घायल युवक राजकुमार दास की स्थिति गम्भीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया है और इंद्रदेव दास का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

 घटना मंगलवार देर रात धनवार थाना क्षेत्र के करगाली खुर्द स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जटहा के सामने मुख्य मार्ग की है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है। बताया जाता है कि मृतक जागेश्वर साव की पिछले 03 मार्च 2019 को बरकट्ठा थाना क्षेत्र के दिग्वार गांव में शादी हुवी थी। 

घटना के सम्बंध में धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छान-बिन की जा रही है।

 

बेंगाबाद के पुर्री तथा जुरपनियाँ में भाकपा माले ने बैठक कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बेंगाबाद के पुर्री तथा जुरपनियाँ में भाकपा माले ने किया बैठक ,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड के पुर्री तथा जुरपनियाँ गाँव में बैठक कर स्थानीय लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अगुवाई पार्टी नेता रामलाल मुर्मू एवं टीपन सिंह तथा संचालन मोतीलाल मरांडी एवं सुखदेव गोस्वामी ने किया।

 बैठक के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सारी समस्याओं से माले नेताओं को अवगत कराया। और उससे निजात दिलाने की माले नेताओं से गुहार लगाई।

ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की नई सरकार भी यदि समस्याओं के प्रति उदासीन रहती है तो लोगों को हाथ-पर-हाथ धरे बैठे रहने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं। आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। जनता को एकजुट होकर गांव स्तर पर संगठन बनाते हुए अपने हक-अधिकारों को लेने के लिए आगे बढ़ना होगा।

इस दौरान गांव में माले की कमेटी का गठन किया गया। जिसमे कई लोग शामिल हुए जिनमे टिपन सिंह, मोहन सिंह, पूरन यादव, एतवारी सिंह, गनपत दास, टुकन दास, जोधो दास, संजय राम, रीतलाल यादव, टिंकू दास, बिनोद यादव, पुनीत सिंह, रंजीत यादव, नारायण सिंह, सुनील यादव, अनिल सिंह, महेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं।

विधायक के नेतृत्व में डीवीसी कार्यालय पर झामुमो ने दिया धरना

विधायक के नेतृत्व में डीवीसी कार्यालय पर झामुमो ने दिया धरना


डीवीसी द्वारा 18 घण्टे बिजली कटौती की फरमान हुआ है जारी


गिरिडीह :  गिरिडीह समेत सूबे के सात जिलों में होली के त्यौहार के दिन 10 मार्च से डीवीसी द्वारा 18 घण्टे की बिजली कटौती शुरू की गयी। जिस कारण होली का त्यौहार अंधेरे में ही मनाया गया। जिससे क्षुब्ध हो विधायक सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में बुधवार को डीवीसी कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया।

इस दौरान विधायक ने डीवीसी कर्मियों को हिदायत दिया कि यदि आम उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी तो डीवीसी के प्राइवेट कन्जयूमर की भी बिजली बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि डीवीसी झारखण्ड का कोयला और पानी उपयोग करती है और यंही के लोगो को बिजली देना उचित नहीं समझती तो डीवीसी झारखंड से अपना बोरिया बिस्तर समेट ले।

डीवीसी के स्थानीय पदाधिकारियों ने इसे ऊपर का आदेश बताया तो उन्होंने डीवीसी के सीएमडी से दूरभाष पर बात कर उन्हें भी काफी खरी खोटी सुनाया।

विधायक ने कहा कि यदि डीवीसी अपने बकाये राशि की भुगतान हेतु लोडशेडिंग कर रही है तो 24 घण्टे में 3 घण्टे करे। जिसमे उनका भी सहयोग डीवीसी को मिलेगा अन्यथा डीवीसी ऑफिस में ताला बन्दी होगी और सारे कर्मी को बंधक बना लिया जाएगा।

धरना और टेलीफोनिक वार्ता के बाद डीवीसी ने बिजली बहाल किया। धरना कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, इरशाद अहमद वारिश समेत काफी लोग मौजूद थे।

बनियाडीह सीसीएल हॉस्पिटल में लगेगा 14 मार्च को हड्डी व हृदय रोग जॉच शिविर

सीसीएल हॉस्पिटल में लगेगा 14 मार्च को हड्डी व हृदय रोग जॉच शिविर


गिरिडीह :  राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के तत्वावधान में आगामी 14 मार्च को दुर्गापुर मिशन अस्पताल तथा राकोमस के सहयोग से बनियाडीह सीसीएल अस्पताल में हृदय रोग एवं हड्डी रोग सम्बन्धी का एक कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय बुधवार को रोकोमस के क्षेत्रिय सचिव एन.पी.सिंह बुल्लू के निवास पर हुई।

उक्त चिकित्सा शिविर में दुर्गापुर के दो हृदय रोग के विशेषज्ञ तथा स्थानीय हड्डी रोग के डॉक्टर भाग लेंगे। बैठक में उक्त रोग जांच कैम्प की प्रचार प्रसार जोर शोर करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप दराद, बलराम यादव, संतोष कुमार, शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, अर्जुन मंडल,  बाजो दास, मोहम्मद हाशिम ,इकबाल आदि उपस्थित थे। 

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार

गिरिडीह में धूमधाम के साथ मनायी गयी होली का त्यौहार
गिरिडीह :  छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिलामुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को रंगोत्सव का त्यौहार होली काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी।इस दौरान कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा जंहा त्यौहार पर भाईचारे का संदेश दिया वंही होली की शुभकामनाएं भी दी। 

इसके पुर्व होली को लेकर लोग इसकी तैयारी में जुटे दिखे। सोमवार की देर शाम चौक-चौराहों पर होलिका जलाया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र में जंहा फिल्मी गीतों की धूम रही वंही ग्रामीण इलाकों में पारम्परिक फगुआ के गीतों और जोगीरा पूरा इलाका गुलजार रहा।  

मंगलवार सुबह से ही रंग, अबीर तथा पिचकारी से पूरा क्षेत्र होली के रंग में सराबोर रहा। कही-कहीं जोगिरा निकाल कर युवाओं की टोलियों ने मस्ती की तथा होली गीत पर ठुमके लगाये। होरी खेले रघुवीरा अवध में, रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई समेत कई अन्य गीतों पर युवा थिरकते दिखे।

एनपीआर के विरुद्ध बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

एनपीआर के विरुद्ध बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

 सौंपा राष्टपति के नाम एसडीओ को ज्ञापन

गिरिडीह : बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा बुधवार को एनपीआर बायकॉट के राष्ट्रीय आंदोलन के तहत जिले के खोरीमहुआ अनुमण्ल में रैली व प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन किया। बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन खोरीमहुआ एसडीओ को सौंपा।

 जिला संयोजक अरविंद पासवान  ने बताया कि बुधवार को संस्था द्वारा संचालित आंदोलन के दूसरे चरण का कार्यक्रम था। जबकि आंदोलन का तीसरा चरण अगामी 18 मार्च को आहूत होगा जिसमें प्रखंड स्तरीय रैली प्रदर्शन किया जाएगा तथा चौथे चरण के तहत अगामी 26 मार्च को भारत बंद किया जाएगा। उसके बाद 1 अप्रैल से एनपीआर बायकॉट कार्यक्रम चलाया जाएगा।

 रैली प्रदर्शन कार्यक्रम में बीएमपी जिला अध्यक्ष मन्सूर अंसारी ,राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद से प्रेमराज हेम्ब्रम, बहुजन क्रांति मोर्चा देवरी प्रखंड संयोजक प्रकाश दास, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पासवान,  पप्पू कुमार सुमन, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश यादव, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण शक्ति से उमेश दास के अलावे राजेश दास, किशोरी दास, प्रोफेसर जागेश्वर यादव, शाहीद रजा, आनंदलाल बौद्ध, दीपक रजक आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

सोमवार, 9 मार्च 2020

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक गम्भीर, रेफर

सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल चालक समेत दो घायल, रेफर
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद - छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग में स्थित पेसराटांड नदी के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमे एक महिला भी शामिल है।

घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज हेतु बेंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। जंहा से बेतरह इलाज हेतु उसे रेफर कर दिया गया है।

इस दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक को गम्भीर चोटें आयी है। घायल युवक नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है।

मनरेगा जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

गिरिडीह : जिले के गावां में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता 42 वर्षीय जावेद अंसारी की बीमारी से मौत के मामले को परिजन नहीं पचा पा रहे हैं। परिजनों ने उनकी हत्या होने की आशंका जताते हुए पचंबा थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। मृतक के भाई मो इमरान ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ पचंबा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात करते हुए अनेक बिदुओं पर जांच करने की गुहार लगाई है। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिस कारण इस आशंका को बल मिलता है।

इमरान ने बताया कि उनकी तबीयत जब भी खराब होती थी तो वह घर पर इसकी सूचना देते थे, लेकिन उस रात उन्होंने किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी। साथ ही घटना के बाद घर का दरवाजा भी खुला हुआ पाया गया था। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या को बीमारी से मौत होने का रंग दिया जा रहा है। इमरान ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने, मोबाइल में उस रात हुई बातचीत के कॉल डिटेल निकालने के अलावा अन्य बिन्दुओं पर निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि मृतक जेई अंसारी धनबाद जिले के पाथरडीह के रहने वाले थे। वह करीब पंद्रह वर्षों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा जेई के रूप में कार्यरत थे।

फिलहाल वह तीन वर्षों से गावां में पदस्थापित थे और छह वर्षों से भंडारीडीह 28 नंबर स्थित आजाद अंसारी के मकान में किराए पर रह रहे थे। 29 फरवरी की रात को उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी लोगों को सुबह होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई थी।

झारखण्ड में राज्यसभा के दो सीटों के लिये चुनाव 26 को, एक सीट झामुमो को मिलना तय दूसरे के लिये मची है घमासान

झारखण्ड के राज्यसभा के दो सीटों में एक झामुमो को मिलना तय

दूसरी राज्यसभा सीट के लिए शह-मात का खेल जारी

बीजेपी के अपने पुराने सहयोगी आजसू के समर्थन की दरकार

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दोनों सीटों को जीतने की जुगत में है तो बीजेपी अपने पुराने सहयोगी आजसू के सहारे एक सीट कब्जाना चाहती है.


राज्यसभा में झारखंड कोटे की दो सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सीट पक्की है. ऐसे में दूसरी सीट पर कांग्रेस या फिर महागठबंधन अपना कैंडिडेट उतारती है तो फिर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रोचक मुकाबला हो जाएगा. महागठबंधन के पास दूसरी सीट और बीजेपी के पास अपनी एक सीट के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. ऐसे में दोनों के बीच विधायकों के जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है.

महागठबंधन की ओर से जेएमएम ने शिबू सोरेन के रूप में अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिनका जीतना तय है. वहीं, दूसरा उम्मीदवार जो कि कांग्रेस से होगा, उसकी राह कुछ आसान नहीं है. कांग्रेस के पास जरूरत के हिसाब से विधायकों की संख्या नहीं है. हालांकि, कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. ऐसा ही संकट बीजेपी के सामने भी है, जो अपने पुराने सहयोगी के समर्थन की आस लगाए हुए है.

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सदस्यों में से फिलहाल 80 सदस्य हैं. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए. मौजूदा विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से जेएमएम के पास 29 सीटें हैं तो कांग्रेस के 16 और जेवीएम छोड़कर आए 2 विधायकों को मिलकर यह संख्या 18 हो गई है. इसके अलावा आरजेडी के 1, एनसीपी के 1, माले के 1 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के आने के बाद बीजेपी का आंकड़ा 26 पहुंच गया है और दो विधायक आजसू के हैं.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव का इतिहास अक्सर चमत्कारी परिणाम देता रहा है. ऐसे में कांग्रेस अगर अपना प्रत्याशी उतारती है तो फिर मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी को दूसरे दलों के विधायकों के सहयोग की जरूरत होगी. आजसू ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आजसू ने कहा है कि पार्टी की संसदीय समिति में राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लेगी.

हालांकि, बीजेपी को महज एक विधायक के समर्थन की दरकार है, लेकिन कांग्रेस के सामने 6 विधायकों का समर्थन जुटाने की चुनौती है. कांग्रेस के माले और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में रखने में कामयाब रहती है तो बीजेपी को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. राज्यसभा के लिए सबसे अहम भूमिका अब आजसू और निर्दलीय विधायकों पर है. देखना होगा कि इस शह-मात के खेल में कौन बाजी मारता है.