जीजा ने अपहरण कर साली के साथ किया गैंगरेप
छात्रा को परीक्षा केंद्र के बाहर उसके दूर के रिश्ते के जीजा ने घर छोड़ देने की बात कहकर कार में बैठा लिया और रुमाल से बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया। छात्रा के साथ छह लोगों ने रातभर दुष्कर्म किया और दूसरे दिन ऑटो में बिठा कर उसे घर भेज दिया। घटना बीते छह मार्च की है। इस बावत शनिवार को राजनगर थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया है कि वह बीते छह मार्च को सहेलियों के साथ राजनगर स्थित हाईस्कूल में परीक्षा देने गई थी। उस दिन पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वह ज्योहि गेट से बाहर निकली सड़क पर आशिफ हुसैन जो रिश्ते में पीड़िता का दूर का जीजा लगता है, कार लेकर खड़ा था। उसने बुलाया और घर तक छोड़ देने की बात कह कर कार में बैठने को कहा।
मानगो डिमना रोड के शंकोसाई रोड नंबर पांच हयात नगर निवासी अपने उस दूर के रिश्ते में लगने वाले जीजा के विश्वास में आकर पीड़िता कार में बैठ गई। कार में एक नकाबपोश महिला भी थी। थोड़ी ही दूर जाकर आशिफ ने उसे रुमाल सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोस हो गयी, कुछ होश नहीं रहा।
छात्रा ने बताया कि दूसरे दिन सात मार्च को होश आने के बाद उसके पूरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद एक पुरुष और महिला उसे बाइक से आदित्यपुर लेकर आए और एक ऑटो में बैठा दिया और चालक से बिष्टुपुर में उतार देने को कहा।
पीड़िता ने बताया कि जब मैं आटो में बैठी थी तो थोड़ी देर बाद मेरे मामा का फोन आया। मैं दर्द से बेचेन थी, सही से बात नहीं कर पा रही थी। तब फोन ऑटो चालक को दिया और मामा ने चालक से बात की। उससे कहा कि हीरो होंडा शो रूम के बगल में उतार देना। वहां पहुंचने पर मामा मुझे बाइक से घर पहुंचाया। इसके बाद माता पिता को घटना की आपबीती सुनाई।
जमशेदपुर जिले के राजनगर हाई स्कुल में इंटर की परीक्षा देने गई एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ रातभर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
छात्रा को परीक्षा केंद्र के बाहर उसके दूर के रिश्ते के जीजा ने घर छोड़ देने की बात कहकर कार में बैठा लिया और रुमाल से बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया। छात्रा के साथ छह लोगों ने रातभर दुष्कर्म किया और दूसरे दिन ऑटो में बिठा कर उसे घर भेज दिया। घटना बीते छह मार्च की है। इस बावत शनिवार को राजनगर थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया है कि वह बीते छह मार्च को सहेलियों के साथ राजनगर स्थित हाईस्कूल में परीक्षा देने गई थी। उस दिन पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वह ज्योहि गेट से बाहर निकली सड़क पर आशिफ हुसैन जो रिश्ते में पीड़िता का दूर का जीजा लगता है, कार लेकर खड़ा था। उसने बुलाया और घर तक छोड़ देने की बात कह कर कार में बैठने को कहा।
मानगो डिमना रोड के शंकोसाई रोड नंबर पांच हयात नगर निवासी अपने उस दूर के रिश्ते में लगने वाले जीजा के विश्वास में आकर पीड़िता कार में बैठ गई। कार में एक नकाबपोश महिला भी थी। थोड़ी ही दूर जाकर आशिफ ने उसे रुमाल सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोस हो गयी, कुछ होश नहीं रहा।
छात्रा ने बताया कि दूसरे दिन सात मार्च को होश आने के बाद उसके पूरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद एक पुरुष और महिला उसे बाइक से आदित्यपुर लेकर आए और एक ऑटो में बैठा दिया और चालक से बिष्टुपुर में उतार देने को कहा।
पीड़िता ने बताया कि जब मैं आटो में बैठी थी तो थोड़ी देर बाद मेरे मामा का फोन आया। मैं दर्द से बेचेन थी, सही से बात नहीं कर पा रही थी। तब फोन ऑटो चालक को दिया और मामा ने चालक से बात की। उससे कहा कि हीरो होंडा शो रूम के बगल में उतार देना। वहां पहुंचने पर मामा मुझे बाइक से घर पहुंचाया। इसके बाद माता पिता को घटना की आपबीती सुनाई।